Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IPL 2024 में धमाल मचाएंगे यूपी के जन्मे ये पांच लाल

Published at :March 19, 2024 at 6:05 PM
Modified at :March 19, 2024 at 6:05 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


इनमें से एक खिलाड़ी के पास अपना आईपीएल डेब्यू करने का भी अच्छा मौका है।

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी की इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च को होने वाली है। सितारों से सजे इस लीग की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है, भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार अब बस खत्म होने वाला है। इस सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा।

बता दें कि IPL 2024 सीजन में वैसे तो कई सारे सितारे शामिल होंगे, लेकिन यूपी के कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके ऊपर सबकी निगाहें रहने वाली है। 19 दिसंबर को हुए आईपीएल ऑक्शन में भी यूपी के कुछ उभरते हुए सितारों पर जमकर बोली लगी, इसके अलावा कुछ और खिलाड़ी भी हैं जो इस सीजन धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं। तो चलिए IPL 2024 की शुरुआत से पहले यूपी के जन्मे उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो इस सीजन अपना जलवे बिखेरते हुए नजर आ सकते हैं।

यूपी के जन्मे ये पांच खिलाड़ी IPL 2024 में जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे:

1. समीर रिजवी

समीर रिजवी उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं, वह पहली बार इस सीजन IPL का हिस्सा बनेंगे। बता दें समीर रिजवी का नाम उस वक्त सुर्खियों में छा गया जब आईपीएल 2024 के ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने इस युवा पर जमकर बोली लगाते हुए उन्हें 8.40 करोड़ रुपये की चौंकाने वाली कीमत पर खरीदा। समीर ने घरेलू क्रिकेट में यूपी की टीम के लिए कई अहम पारियां खेली हैं और इस सीजन वह अपना आईपीएल डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं।

2. शिवम मावी

Shivam Mavi

आईपीएल 2024 की नीलामी में तेज गेंदबाज शिवम मावी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6.40 करोड़ रुपये में खरीदा। वह पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। शिवम अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं और उनकी धारदार गेंदबाजी को खेलना कई बल्लेबाजों के लिए आसान भी नहीं होता। ऐसे में इस बार वह भी जलवा बिखरते हुए नजर आ सकते हैं।

3. यशस्वी जायसवाल

IPL 2024 में धमाल मचाएंगे यूपी के जन्मे ये पांच लाल

यूपी के भदोही जिले के रहने वाले यशस्वी जायसवाल ने जब से भारतीय टीम में डेब्यू किया है, तब से उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत रखा है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान भी उन्होंने 712 रनों के साथ सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए थे, इस दौरान उनके बल्ले से दो दोहरे शतक भी निकले थे। वहीं जायसवाल का पिछला आईपीएल सीजन भी काफी अच्छा गया था, ऐसे में उनके फॉर्म को देखते हुए लगता है कि वह इस सीजन कई और बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं।

4. रिंकू सिंह

KKR vs LSG: प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बाद Krunal Pandya ने KKR के बल्लेबाज Rinku Singh की तारीफ

पिछले साल के आईपीएल सीजन में अलीगढ़ के रिंकू सिंह ने अपना नाम बनाया। आपको याद होगा कि गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज यश दयाल के एक ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर रिंकू ने इतिहास रच दिया था। इस सीजन के बाद ही उन्होंने भारतीय टीम तक का सफर भी तय किया था। उनके हालिया आक्रमक अंदाज को देखते हुए ये तय है कि वह इस सीजन भी जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे।

5. कुलदीप यादव

Kuldeep Yadav

यूपी के कानपुर के रहने वाले कुलदीप यादव ने पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी फिरकी से आतंक मचा रखा है। कुलदीप यादव आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं और जिस तरह से उनका फॉर्म है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह इस सीजन कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement