Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

WWE न्यूज

WWE इतिहास के टॉप पांच सबसे खराब रेसलर्स

Published at :March 9, 2024 at 7:18 PM
Modified at :March 9, 2024 at 7:18 PM
Post Featured Image

Neeraj Sharma


इन रेसलर्स का रेसलिंग कौशल काफी खराब है।

WWE को आमतौर पर एक प्रो रेसलिंग कंपनी नहीं बल्कि स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड की संज्ञा दी जाती है क्योंकि यहां पहली प्राथमिकता रेसलिंग नहीं बल्कि फैंस के मनोरंजन को दी जाती है। हालांकि कोई रेसलर सफलता प्राप्त करना चाहता है तो उसकी रेसलिंग के अलावा एक्टिंग स्किल्स भी अच्छी होनी चाहिए। WWE के इतिहास की बात करें तो ऐसे बहुत सारे सुपरस्टार्स रहे हैं जो रेसलिंग के मामले में मात खाते आए हैं, जिन्हें सबसे खराब रेसलर्स की सूची में शामिल करना गलत नहीं होगा।

ये हैं WWE के सबसे खराब रेसलर्स:

5. जायंट गोंजालेज

जायंट गोंजालेज़ को WrestleMania 9 में द अंडरटेकर को इतिहास के सबसे खराब मुकाबलों में से एक लड़ने के लिए जाना जाता है। अर्जेंटीना से संबंध रखने वाले गोंजालेज़ की लंबाई 8 फुट रही, जिसके कारण उनके लिए रिंग में तेजी से मूव कर पाना भी मुश्किल होता था। उन्हें किसी के लिए अपने कंधों पर उठा पाना लगभग नामुमकिन था और ना ही उनके मैचों में कोई हाई-फ्लाइंग मूव्स देखने को मिलते थे। उन्होंने कुछ ही महीनों के लिए WWE में काम किया और उस दौरान वो किसी को प्रभावित नहीं कर पाए थे।

4. विसेरा

विसेरा ने 1990 के दशक में कई साल तक WWE में काम किया और इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भी चुनौती दी थी। मगर इस तथ्य से कोई अंजान नहीं था कि उन्हें केवल अपने वजन के कारण एक बड़े खतरे के रूप में पेश किया जाता था, लेकिन जहां तक अच्छी रेसलिंग की बात है उसमें विसेरा कभी महारत हासिल नहीं कर पाए। उनके लिए भी जायंट गोंजालेज़ की तरह रिंग में मूव कर पाना बहुत मुश्किल होता था, इसलिए अक्सर उनकी फाइट बोरिंग साबित होती थी।

3. नाया जैक्स

Nia Jax WWE

नाया जैक्स मौजूदा समय में WWE की सबसे खतरनाक विमेंस रेसलर्स में से एक हैं, लेकिन प्रो रेसलिंग में एक अच्छा रेसलर वही होता है जो खुद अच्छे मूव्स लगाने के साथ-साथ अपने साथी रेसलर्स को भी चोटिल होने से बचाए। वो अपने करियर में बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर और एम्बर मून से लेकर बेली को भी चोटिल कर चुकी हैं, इसलिए उनकी रेसलिंग स्किल्स पर सवाल खड़ा होना लाजिमी है।

2. द ग्रेट खली

The Great Khali WWE

भारतीय फैंस शायद इस बात से सहमत ना हों कि द ग्रेट खली को भला कैसे सबसे खराब रेसलर्स की सूची में डाला जा सकता है। वो NJPW में बहुत खतरनाक रेसलर प्रतीत होते थे, लेकिन WWE तक आते-आते उनकी स्किल्स कमजोर पड़ने लगी थी। बताया जाता है कि वो एक्रोमिगेली नाम की समस्या से जूझते रहे हैं, इसलिए उनके लिए पैरों से तेजी से मूव कर पाना आसान नहीं होता था। समय बीतने के साथ उनके मूव्स तो प्रभावशाली बने रहे, लेकिन उनकी इन-रिंग मूवमेंट बहुत धीमी पड़ने लगी थी जो उनके मैचों को बोरिंग बना रहा होता था।

1. जेम्स एल्सवर्थ

James Ellsworth WWE

जेम्स एल्सवर्थ पूर्ण रूप से एक प्रोफेशनल रेसलर नहीं थे और 2014 में WWE में आने से पहले उन्हें इंडिपेंडेंट सर्किट पर कुछ ही मैच लड़ने का अनुभव था। एल्सवर्थ कई दिलचस्प स्टोरीलाइंस का भी हिस्सा बने और इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि वो मनोरंजन का अच्छा स्रोत साबित हो रहे थे, लेकिन रेसलिंग के मामले में उनकी लगातार आलोचना होती रही है। उनकी फिटनेस बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही, जिसके कारण उनके लिए मूव्स को सही तरीके से लगा पाना भी बहुत मुश्किल होता था।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement