Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

फुटबॉल समाचार

एएफसी कप: क्लब ईगल्स के खिलाफ बेंगलुरु एफसी के पांच प्रमुख खिलाड़ी

Published at :May 11, 2021 at 3:03 PM
Modified at :May 11, 2021 at 3:49 PM
Post Featured Image

riya


कॉन्टीनेंटल कंप्टीशन के मुख्य ड्रॉ में क्वालिफाई करने से अब क्लब सिर्फ एक कदम ही दूर है।

एएफसी कप 2021 के प्लेऑफ मुकाबले में बेंगलुरु एफसी (बीएफसी) क्लब ईगल्स से भिड़ेगी। कोरोना महामारी के चलते अबाहानी ढाका ने खुद को बाहर कर लिया है, इसलिए ये बदलाव हुआ है। हालांकि, इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का क्लब मालदीव के क्लब के खिलाफ मैदान पर कब उतरेगा यह कह पाना थोडा मुश्किल है। दोनों टीमों के बीच पहले 11 मई को मुकाबला होना था लेकिन बेंगलुरु के कुछ खिलाड़ियों द्वारा मालदीव में कोविड-19 के प्रोटोकॉल को तोड़ने के कारण मैच को सस्पेंड करना पड़ा।

अप्रैल महीने में एएफसी कप प्रिलिमिनेरी राउंड में त्रिभुवन आर्मी एफसी के खिलाफ बेंगलुरु एफसी के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें सबका पसंदीदा बना दिया है। आईएसएल की चैंपियन रह चुकी बेंगलुरु एफसी ने नेपाल के क्लब को बड़े ही आराम से 5-0 से मात दी थी। अब ऐसे में क्लब के फैंस को उम्मीदें हैं कि टीम क्लब ईगल्स के खिलाफ भी अपने इस प्रदर्शन को बरकरार रखे और एएफसी कप 2021 ग्रुप स्टेज के लिए क्वालिफाई करे।

अगर टीम को अपना प्रदर्शन बरकरार रखना है तो टीम के खिलाडियों को इसमें अहम रोल अदा करना होगा और खेल नाओ आपको बेंगलुरु के पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बता रहा है, जिनके कंधों पर ये जिम्मेदारी होगी।

5. गुरप्रीत सिंह संधु

क्लब ईगल्स एक अटैकिंग टीम है और वो आईएसएल के इस क्लब को कभी भी चौंका सकती है। ऐसे में अगर टीम बैकफुट पर जाती है तो गुरप्रीत सिंह संधु पर सबकी निगाहें होंगी। टीम के कस्टोडियन को ऐसे हालातों में बॉक्स पर पूरा कंट्रोल रखना होगा और उनकी तरफ आती हर बॉल को बिना किसी गलती के रोकना होगा।

ज्यादातर तो टीम बैक से दूर ही खेलेगी और गुरप्रीत को पोशेशन के दौरान खुद को शांत बनाए रखना होगा। अगर बीएफसी के पास मुकाबले में ज्यादा देर तक गेंद रहती है, तो गोलकीपर को सही समय पर सही जगह तक उसे पहुंचाना होगा, ताकि टीम अटैक बिल्ड कर पाए। यानी ये कहा जा सकता है कि 29 साल के इस खिलाड़ी को एक और क्लीन शीट बरकरार रखनी होगी।

4. जुआनन

जुआनन के कंधों पर विरोधी टीम के अटैकर्स को दूर रखने की जिम्मेदारी है। त्रिभुवन आर्मी के खिलाफ मुकाबले में इस डिफेंडर ने बैकलाइन का बेहतरीन नेतृत्व किया और एक शानदार क्लीन शीट हासिल की। स्पेन के इस शानदार खिलाड़ी ने यरोंदू मुसावू-किंग के साथ बेहतरीन पार्टनरशिप बना ली है। इस सेंटर बैक की नजर मोहम्मद नईम जैसे अटैकर्स पर रहनी चाहिए, जो बेंगलुरु एफसी की चूक को हार में बदल सकता है।

3. एरिक पार्तालू

एरिक पार्तालू का मिडफील्ड के केंद्र में बहुत ही महत्वपूर्ण रोल है। ये ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी टीम की बैकलाइन को कवर पहुंचाता है, साथ ही अटैकिंग बिल्ड अप्स बनाने में भी अहम भूमिका निभाता है। एरिक के कंधों पर विरोधी खेमे की पासिंग में खलल डाल कर टीम के पास गेंद को ज्यादा से ज्यादा लाने का भी जिम्मा है।

पिछले कुछ वर्षों में वो बेंगलुरु एफसी के लिए काफी अहम खिलाड़ी बन चुके हैं और उन्होंने सुरेश सिंह वांगजम के साथ बेहतरीन पार्टनरशिप भी बना ली है। अगर टीम को मुकाबले में अपना दबदबा कायम रखना है तो मिडफील्ड का युद्ध तो जीतना ही होगा और इसमें अहम भूमिका निभा सकते हैं एरिक पार्तालू।

2. स्लिटोन सिल्वा

स्लिटोन सिल्वा ने त्रिभुवन आर्मी के खिलाफ शानदार ब्रेस स्कोर किया था। ये फॉरवर्ड खिलाड़ी मुकाबले में विरोधी खेमे के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है। आईएसएल 2020-21 सीजन के बाद भी ब्राजील के इस खिलाड़ी ने अपना परफॉर्मेंस जारी रखा है। आईएसएल में सिल्वा ने 7 गोल दागे थे और 4 असिस्ट किए थे।

फाइनल थर्ड में सिल्वा काफी खतरनाक हो जाते हैं और वो बिल्ड अप्स में भी काफी अहम भूमिका निभाते हैं। उनके कंधों पर टीम की सबसे अहम जिम्मेदारी है और वो है गोल दागने की।

1. सुनील छेत्री

सुनील छेत्री अभी भी बेंगलुरु एफसी के सबसे अहम खिलाड़ी हैं। पिछले मुकाबले में त्रिभुवन आर्मी के खिलाफ बीएफसी के कप्तान ने स्कोर शीट पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी। छेत्री लेफ्ट विंग पर काफी शानदार रहे हैं और उनके पास खतरनाक करतब दिखाते हुए अटैकिंग बिल्ड अप्स बनाने की भी क्षमता है।

छेत्री और स्लिटोन सिल्वा का तालमेल विरोधी खेमे के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन सकता है। विरोधी खेमे के डिफेंडर कितने भी सक्रिय क्यों न हों, लेकिन छेत्री उन्हें अपने अनुभव, तेजी और करतबों से मात दे सकते हैं। क्लब ईगल्स के खिलाफ अगर टीम को जीत हासिल करनी है तो इसकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी कप्तान छेत्री के कंधों पर ही है।

Latest News
Advertisement