इंडियन फुटबॉल टीम में वापसी कर रहे हैं ये चार दमदार खिलाड़ी
वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में ब्लू टाइगर्स को इन खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन की काफी उम्मीदें हैं।
फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स के लिए इंडियन फुटबॉल टीम कतर पहुंच चुकी है। पांच मुकाबलों में ब्लू टाइगर्स को कोई जीत हासिल नहीं हुई है और तीन पॉइंट्स के साथ वो ग्रुप ई में चौथे नंबर पर हैं। अब भारतीय टीम को आने वाले बाकी के तीन मुकाबलों में कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
इस दौरान भारत को पहली टक्कर 3 जून को मेजबान कतर से मिलेगी, जिसके बाद 7 जून को बांग्लादेश और 15 जून को भारत अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उतरेगा। इस कैंपेन के लिए इगोर स्टीमाक ने 28 खिलाड़ियों का मजबूत स्क्वॉड बनाया है, जिसमें भारतीय कप्तान सुनील छेत्री की भी वापसी हो रही है। छेत्री मार्च में कोविड-19 के चलते ओमान और यूएई के खिलाफ फ्रैंडली मुकाबलों में नहीं खेले थे।
इन मुकाबलों में कई और ऐसे खिलाड़ी थे, जो नहीं खेल सके थे उन्हें भी वापस बुला लिया गया है। इनमें ग्लैन मार्टिन्स एक नया नाम भी है, जिनका 2020-21 का सीजन एफसी गोवा के लिए काफी बेहतरीन रहा है। इसी के साथ खेल नाउ आपको उन खिलाड़ियों से मिला रहा है, जिन्होंने भारतीय फुटबॉल टीम में वापसी की है।
राहुल भेके
राहुल भेके को पहले भी इंडियन फुटबॉल टीम की जर्सी में खेलते हुए देखा गया है। भेके ने ब्लू टाइगर्स के लिए साल 2019 में 9 मुकाबले खेले हैं, इसी साल उनका नेशनल टीम में डेब्यू हुआ था। मार्च में वो चोटिल होने के कारण वो फ्रैंडली मुकाबले नहीं खेल सके थे, लेकिन अब एक बार फिर वो टीम में वापसी कर रहे हैं।
30 साल का ये राइट बैक खिलाड़ी आईएसएल में बेंगलुरु एफसी का अहम हिस्सा बन चुका है। वो डिफेंस में किसी भी पोजिशन पर खेल सकते हैं और ट्रांजिशन के दौरान विरोधियों के लिए घातक साबित हो सकते हैं। भेके के गोल से ही 2019 में बेंगलुरु ने आईएसएल का टाइटल जीता था, इससे ये साफ है कि वो गोल भी दाग सकते हैं। हो सकता है कि अगल महीने वो भारतीय टीम के लिए भी अपना गोल दागने का खाता खोल लें।
उदांता सिंह
इंडियन फुटबॉल टीम में उदांता सिंह एक बड़ा नाम बनते जा रहे हैं। मणिपुर का ये 24 साल का खिलाड़ी 2019 में नेशनल टीम की तरफ से 12 मुकाबलों में मैदान पर उतरा था। वो वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में भारतीय टीम की एक अहम कड़ी हैं। पिछले कुछ समय में उन्होंने अपने क्लब के लिए ज्यादा गोल नहीं दागे हैं. लेकिन इगोर स्टिमेक ने उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें मौका दिया है, जिसका इस्तेमाल वो आने वाले मुकाबलों में कर सकते हैं।
शुभाशीष बोस
पिछले चार वर्षों से शुभाशीष बोस भारतीय टीम के डिफेंस की एक अहम कड़ी बने हुए हैं। वो इतने अहम हैं कि अंतरराष्ट्री फ्रैंडली मुकाबलों में उनका चयन न होने के चलते कई सवाल खड़े होने लगे थे। लेकिन अब वो वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स से वापसी कर रहे हैं और आने वाले मुकाबलों में वो अपनी लेफ्ट बैक पोजिशन पर खेलते हुए दिख सकते हैं।
25 साल का ये खिलाड़ी मॉडर्न अटैकिंग मानसिकता वाला फुल बैक नहीं है, लेकिन उनकी डिफेंसिव स्किल्स लाजवाब हैं। पिछले सीजन में उन्होंने अपनी बेहतरीन टाइमिंग और टैकल्स का प्रदर्शन किया था। बोस की पासिंग एक्युरेसी भी बहुत अच्छी है। वो कतर के खिलाफ मुकाबलों में भारत के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।
प्रणॉय हल्दर
प्रणॉय हल्दर के रूप में एक और सीनियर खिलाड़ी टीम में वापसी कर रहा है। हल्दर ने साल 2015 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और वो अब तक 20 मुकाबले खेल चुके हैं। उनका करियर चोट और फॉर्म से उबरने में ही व्यस्त रहा है, लेकिन 28 साल का ये खिलाड़ी आईएसएल में एफसी गोवा और एटीके/एटीके मोहन बगान के लिए हाल के वर्षों में एक अहम खिलाड़ी बन गया है। टेक्निकल तौर पर काफी मजबूत डिफेंसिव मिडफिल्डर हल्दर पोशेशन वापस लेने और विरोधी खिलाड़ियों को मूव्स को तोड़ने में महत्वपूर्ण रोल निभा सकते हैं। उनके टीम में आने से भारतीय टीम काफी बैलेंस हो जाएगी।
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात