एफसी गोवा: एएफसी चैंपियंस लीग में टीम ने बनाए ये शानदार रिकॉर्ड
कॉन्टीनेंटल स्तर पर गौर्स के शानदार प्रदर्शन के चलते हर भारतीय फुटबॉल फैन को काफी खुशी मिली है।
एफसी गोवा भले ही अपने एएफसी चैंपियंस लीग (एसीएल) 2021 के डेब्यू सीजन में ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई हो, लेकिन उन्होंने अपने पहले ही सीजन में तगड़ी छाप छोड़ी है। कॉन्टीनेंट की कई टीमें गोवा के ग्रुप में शामिल थीं, ऐसे में ग्रुप में तीसरे नंबर पर रहना काफी कुछ बयां करता है। गौर्स ने इस परफॉर्मेंस के साथ-साथ कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं।
आज खेल नाओ ऐसे ही मील के पत्थरों के बारे में आपको बताएगा, जो एफसी गोवा ने अपने एएफसी चैंपियंस लीग 2021 के सफर में हासिल किए हैं।
टीम रिकॉर्ड्स
पहली बार किया क्वालिफाई- गोवा की टीम इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2019-20 सीजन में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही और इसी के साथ एएफसी चैंपियंस लीग में क्वालिफाई करने वाला पहला भारतीय क्लब बन गया।
पहली बार किया स्कोर- परसेपोलिस के खिलाफ ब्रेंडंन फर्नांडिस के पास पर कप्तान ईदू बेदिया ने शानदार हैडर मारते हुए गोल किया तो ये लम्हा हर भारतीय फुटबॉल फैन के लिए यादगार बन गया। स्पेन के इस दिग्गज खिलाड़ी ने इस गोल के साथ गौर्स को मुकाबले में बढ़त दिला दी और इसी के साथ किसी भारतीय क्लब द्वारा एसीएल में पहला गोल दर्ज कराया।
पहली क्लीन शीट- एफसी गोवा के कैंपेन की सबसे सकारात्मक चीज थी धीरज सिंह की शानदार गोलकीपिंग। इस युवा गोलकीपर ने कैंपेन के पहले मुकाबले में अल रय्यान के खिलाफ क्लीन शीट बरकरार रखी और इतिहास रच दिया।
पहली बार हासिल किया पॉइंट- तीन ड्रॉ और छह मुकाबले, इसका मतलब गोवा ग्रुप में अल रय्यान से ऊपर तीसरे नंबर पर रही। गौर्स के पास ऐतिहासिक तीन पॉइंट हासिल करने का भी मौका था और वो शुरुआत में कतर के इस क्लब पर बढ़त भी बनाए हुए थे, लेकिन आखिरी लम्हों में खेल ड्रॉ हो गया।
पूरा भारतीय स्क्वॉड- ग्रुप स्टेज के फाइनल मुकाबले में अल वाहदा के खिलाफ एफसी गोवा की टीम में सभी भारतीय खिलाड़ियों मैदान पर उतरे और उनको असिसटेंट कोच क्लिफॉर्ड मिरांडा ने लीड किया। इस मुकाबले में टीम भले ही 2-0 से हार गई, लेकिन ये एक ऐसा पल था जब घरेलू खिलाड़ियों को इतनी बड़ी स्टेज पर खुद को साबित करने का मौका मिला था।
अजेय रहकर बनाया रिकॉर्ड- गोवा ने जब एसीएल ग्रुप स्टेज की शुरुआत की थी तब उन्हें इतना तगड़ा दावेदार नहीं माना जा रहा था। हालांकि गौर्स को उनके शुरुआती दो मुकाबलों में कोई हरा नहीं सका और इस दौरान उन्होंने क्लीन शीट बरकरार रखी। इसका ये भी मतलब है कि उनके नाम किसी भारतीय क्लब द्वारा एसीएल में सबसे ज्यादा मुकाबलों में अजेय रहने का भी रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है।
प्लेयर्स रिकॉर्ड
सबसे ज्यादा असिस्ट- ब्रैंडन फर्नांडिस ने पर्सेपोलिस के खिलाफ ईदू बेदिया के गोल में असिस्ट करने के साथ इतिहास रच दिया। इसके बाद उन्होंने अल रय्यान के खिलाफ जॉर्ज ऑर्टिज को एक और असिस्ट करने के बाद अपनी इस टैली को डबल कर लिया। इसी के साथ वो एसीएल में गोल असिस्ट करने वाले एकलौते भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
सबसे ज्यादा क्लीन शीट- देखा जाए तो एसीएल 2021 में धीरज सबसे सफल भारतीय खिलाड़ी रहे। 20 साल के इस खिलाड़ी ने गोवा के दोनों शुरुआती मुकाबलों में दो लगातार क्लीन शीट बरकरार रखीं और ऐसा करने वाले एकलौते भारतीय खिलाड़ी बन गए।
सबसे ज्यादा सेव्स- धीरज ने एसीएल में एक और रिकॉर्ड बनया, वो है एसीएल 2021 के ग्रुप स्टेज में सबसे ज्यादा सेव (20) करने वाले गोलकीपर का। गोल पोस्ट के बीच धीरज को पार करना लगभग नामुमकिन सा लग रहा था और अब उन्होंने खुद को एफसी गोवा का परमानेंट नंबर 1 साबित कर दिया है।
सबसे ज्यादा अपियरेंसेज- गोवा के भारतीय खिलाड़ियों ने अपने जुझारू प्रदर्शन के बूते सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उनके शानदार खेल की बदौलत चार खिलाड़ी- ग्लैन मार्टिन्स, ब्रैंडन फर्नाडिस, ईशान पंडिता और सैनसन परेरा स्टेज के सभी मुकाबलों में मैदान पर उतरे। इसी के साथ उन्होंने किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा एसीएल में सबसे ज्यादा बार मैदान पर उतरने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
पहला गोल- एफसी गोवा का दारोमदार स्पेन के बेदिया, ईवान गोंजालेज और जॉर्ज ऑर्टिज के कंधों पर थी। गौर्स के कप्तान बेदिया ने एफसी गोवा को एसीएल में पहला गोल दिलाया, वहीं ऑर्टिज ने भी एक शानदार गोल दागा।
कोच रिकॉर्ड्स
पहला भारतीय कोच- क्लिफॉर्ड मिरांडा ने ग्रुप स्टेज के फाइनल मुकाबले में टीम का प्रभार संभाला। इसी के साथ वो एएफसी चैंपियंस लीग में किसी टीम को लीड करने वाले पहले भारतीय कोच बन गए।
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार