Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

फुटबॉल समाचार

एफसी गोवा: एएफसी चैंपियंस लीग में टीम ने बनाए ये शानदार रिकॉर्ड

Published at :May 5, 2021 at 11:13 PM
Modified at :May 5, 2021 at 11:13 PM
Post Featured Image

riya


कॉन्टीनेंटल स्तर पर गौर्स के शानदार प्रदर्शन के चलते हर भारतीय फुटबॉल फैन को काफी खुशी मिली है।

एफसी गोवा भले ही अपने एएफसी चैंपियंस लीग (एसीएल) 2021 के डेब्यू सीजन में ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई हो, लेकिन उन्होंने अपने पहले ही सीजन में तगड़ी छाप छोड़ी है। कॉन्टीनेंट की कई टीमें गोवा के ग्रुप में शामिल थीं, ऐसे में ग्रुप में तीसरे नंबर पर रहना काफी कुछ बयां करता है। गौर्स ने इस परफॉर्मेंस के साथ-साथ कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं।

आज खेल नाओ ऐसे ही मील के पत्थरों के बारे में आपको बताएगा, जो एफसी गोवा ने अपने एएफसी चैंपियंस लीग 2021 के सफर में हासिल किए हैं।

टीम रिकॉर्ड्स

पहली बार किया क्वालिफाई- गोवा की टीम इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2019-20 सीजन में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही और इसी के साथ एएफसी चैंपियंस लीग में क्वालिफाई करने वाला पहला भारतीय क्लब बन गया।

पहली बार किया स्कोर- परसेपोलिस के खिलाफ ब्रेंडंन फर्नांडिस के पास पर कप्तान ईदू बेदिया ने शानदार हैडर मारते हुए गोल किया तो ये लम्हा हर भारतीय फुटबॉल फैन के लिए यादगार बन गया। स्पेन के इस दिग्गज खिलाड़ी ने इस गोल के साथ गौर्स को मुकाबले में बढ़त दिला दी और इसी के साथ किसी भारतीय क्लब द्वारा एसीएल में पहला गोल दर्ज कराया।

पहली क्लीन शीट- एफसी गोवा के कैंपेन की सबसे सकारात्मक चीज थी धीरज सिंह की शानदार गोलकीपिंग। इस युवा गोलकीपर ने कैंपेन के पहले मुकाबले में अल रय्यान के खिलाफ क्लीन शीट बरकरार रखी और इतिहास रच दिया।

पहली बार हासिल किया पॉइंट- तीन ड्रॉ और छह मुकाबले, इसका मतलब गोवा ग्रुप में अल रय्यान से ऊपर तीसरे नंबर पर रही। गौर्स के पास ऐतिहासिक तीन पॉइंट हासिल करने का भी मौका था और वो शुरुआत में कतर के इस क्लब पर बढ़त भी बनाए हुए थे, लेकिन आखिरी लम्हों में खेल ड्रॉ हो गया।

पूरा भारतीय स्क्वॉड- ग्रुप स्टेज के फाइनल मुकाबले में अल वाहदा के खिलाफ एफसी गोवा की टीम में सभी भारतीय खिलाड़ियों मैदान पर उतरे और उनको असिसटेंट कोच क्लिफॉर्ड मिरांडा ने लीड किया। इस मुकाबले में टीम भले ही 2-0 से हार गई, लेकिन ये एक ऐसा पल था जब घरेलू खिलाड़ियों को इतनी बड़ी स्टेज पर खुद को साबित करने का मौका मिला था।

अजेय रहकर बनाया रिकॉर्ड- गोवा ने जब एसीएल ग्रुप स्टेज की शुरुआत की थी तब उन्हें इतना तगड़ा दावेदार नहीं माना जा रहा था। हालांकि गौर्स को उनके शुरुआती दो मुकाबलों में कोई हरा नहीं सका और इस दौरान उन्होंने क्लीन शीट बरकरार रखी। इसका ये भी मतलब है कि उनके नाम किसी भारतीय क्लब द्वारा एसीएल में सबसे ज्यादा मुकाबलों में अजेय रहने का भी रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है।

प्लेयर्स रिकॉर्ड

सबसे ज्यादा असिस्ट- ब्रैंडन फर्नांडिस ने पर्सेपोलिस के खिलाफ ईदू बेदिया के गोल में असिस्ट करने के साथ इतिहास रच दिया। इसके बाद उन्होंने अल रय्यान के खिलाफ जॉर्ज ऑर्टिज को एक और असिस्ट करने के बाद अपनी इस टैली को डबल कर लिया। इसी के साथ वो एसीएल में गोल असिस्ट करने वाले एकलौते भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

सबसे ज्यादा क्लीन शीट- देखा जाए तो एसीएल 2021 में धीरज सबसे सफल भारतीय खिलाड़ी रहे। 20 साल के इस खिलाड़ी ने गोवा के दोनों शुरुआती मुकाबलों में दो लगातार क्लीन शीट बरकरार रखीं और ऐसा करने वाले एकलौते भारतीय खिलाड़ी बन गए।

सबसे ज्यादा सेव्स- धीरज ने एसीएल में एक और रिकॉर्ड बनया, वो है एसीएल 2021 के ग्रुप स्टेज में सबसे ज्यादा सेव (20) करने वाले गोलकीपर का। गोल पोस्ट के बीच धीरज को पार करना लगभग नामुमकिन सा लग रहा था और अब उन्होंने खुद को एफसी गोवा का परमानेंट नंबर 1 साबित कर दिया है।

सबसे ज्यादा अपियरेंसेज- गोवा के भारतीय खिलाड़ियों ने अपने जुझारू प्रदर्शन के बूते सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उनके शानदार खेल की बदौलत चार खिलाड़ी- ग्लैन मार्टिन्स, ब्रैंडन फर्नाडिस, ईशान पंडिता और सैनसन परेरा स्टेज के सभी मुकाबलों में मैदान पर उतरे। इसी के साथ उन्होंने किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा एसीएल में सबसे ज्यादा बार मैदान पर उतरने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

पहला गोल- एफसी गोवा का दारोमदार स्पेन के बेदिया, ईवान गोंजालेज और जॉर्ज ऑर्टिज के कंधों पर थी। गौर्स के कप्तान बेदिया ने एफसी गोवा को एसीएल में पहला गोल दिलाया, वहीं ऑर्टिज ने भी एक शानदार गोल दागा।

कोच रिकॉर्ड्स

पहला भारतीय कोच- क्लिफॉर्ड मिरांडा ने ग्रुप स्टेज के फाइनल मुकाबले में टीम का प्रभार संभाला। इसी के साथ वो एएफसी चैंपियंस लीग में किसी टीम को लीड करने वाले पहले भारतीय कोच बन गए।

Latest News
Advertisement