आईएसएल 2020-21: बीते सीजन में इन पांच विदेशी सितारों ने जीता फैंस का दिल
इन खिलाड़ियों को जब-जब मौका मिला, तब इन्होंने शानदार खेल दिखाया।
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 2020-21 सीजन में मुंबई सिटी एफसी ने ट्रॉफी अपने नाम की। बीते सीजन में क्लब्स के बेहतरीन चयन प्रक्रिया का प्रदर्शन भी देखने को मिला। ऐसे कई विदेशी खिलाड़ी भी दिखे, जिन्होंने अपने खेल से फैंस के दिलों में जगह बनाई।
कुछ विदेश खिलाडियों को छोड़ दें तो इगोर एंगुलो और डिएगो मॉरिसियो जैसे खिलाड़ियों ने तो अपनी क्लास के मुताबिक परफॉर्म किया और बाकी खिलाड़ियों के लिए उदाहरण पेश किया। आईएसएल 2020-21 की ऐसी ही पांच साइनिंग्स के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं:
5. डिएगो मॉरिसियो (ओडिशा एफसी)
ओडिशा एफसी के साथ डिएगो मॉरिसियो के जुड़ने की खबर ने भारतीय फुटबॉल सर्किट में खूब सुर्खियां बंटोरी थीं। इसकी मुख्य वजह थी कि वो लगभग एक दशक पहले ब्राजील के जाने माने फुटबॉल सुपरस्टार रोनाल्डिन्हो के साथ खेल चुके हैं। ड्रोगबिन्हा नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने मैदान पर उतरने के बाद अपने नाम को साबित करने में ज्यादा समय नहीं लगाया।
मॉरिसियो ने गोल दागने के अपने खाते की शुरुआत जमशेदपुर एफसी के खिलाफ की। इसी के साथ उन्होंने टूर्नामेंट में सभी डिफेंडर्स को चुनौती भी दी थी। 29 साल का ये फॉरवर्ड खिलाड़ी ओडिशा के अटैकिंग लाइनअप के लिए हमेशा तैयार दिखा और जब टीम को जरूरत पड़ी तो खरा भी उतरा।
हालांकि जगरनॉट्स के लिए ये सीजन कुछ खास नहीं रहा और वो पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रहे। लेकिन डिएगो मॉर्सियो ने 20 मुकाबलों में 12 गोल दागे और 2 असिस्ट भी किए। इसी के साथ ही वो आईएसएल 2020-21 के सबसे खतरनाक अटैकर्स में से एक साबित हुए।
4. एरिडाने सेंटाना (हैदराबाद एफसी)
स्पेन के इस शानदार खिलाड़ी ने बीते सीजन में ओडिशा की तरफ से खेलते हुए तबाही मचा दी थी। हालांकि इंजरी से झूझते वक्त वो हैदराबाद एफसी के साथ जुड़ गए। एक युवा और कम अनुभवी स्क्वॉड का नेतृत्व करते हुए उन्होंने टीम को एक बेहतरीन सीजन देने की कोशिश की। 34 साल के इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में 10 गोल दागे और 2 गोल में अहम भूमिका अदा की। हैदराबाद ने अपने ज्यादातर मुकाबलों में सिर्फ तीन विदेशी खिलाड़ियों को ही मैदान पर उतारा। हालांकि, सेंटाना के मैदान पर होने के चलते निजामों का मनोबल हमेशा मजबूत ही रहा।
3. खास्सा कमारा (नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी)
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड बीते सीजन आईएसएल के सबसे बड़े सरप्राइज पैकेज के रूप में सामने आए। उनके विदेशी खिलाड़ी टीम के साथ बड़ी अच्छी तरह से घुल-मिल गए और स्क्वॉड ने जेरार्ड नूस के नेतृत्व में शानदार खेल दिखाया। प्लेऑफ में पहुंचने के बाद खालिद जमील के नेतृत्व में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया।
कमारा उनके सबसे शानदार करारों में से एक रहा। इस मिडफील्डर ने अपने डेब्यू मुकाबले में ही फैंस के दिलों में जगह बना ली और सीजन ओपनर मैच में मुंबई सिटी को करारा झटका दिया। डिफेंसिव मिडफिल्डर कमारा ने 110 टैकल (टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा), 50 इंटरसेप्शन और 26 ब्लॉक किए। उन्होंने इस सीजन में नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड की ओर से सबसे ज्यादा पास किए (816) और इसी के साथ उनकी पासिंग एक्यूरेसी 74 फीसदी रही. उन्होंने एक गोल भी असिस्ट किया।
2. इगोर एंगुलो (एफसी गोवा)
फैरान कोरोमिनास को रिप्लेस करना काफी मुश्किल काम था, लेकिन इगोर ने इसे इतनी ही आसानी से अंजाम दिया। एफसी गोवा के साथ मिलकर इस शानदार स्पेनिश खिलाड़ी ने 21 मुकाबलों में 14 गोल दागे।
एंगुलो एफसी गोवा की उम्मीदों पर खरे उतरे। सही जगह और सही समय पर अटैकिंग थर्ड में उनकी मौजूदगी गौर्स के लिए काफी अच्छी साबित हुई और टीम ने प्लेऑफ्स में शानदार परफॉर्म किया। 37 साल की उम्र में भी एथलैटिक बिलबाओ के इस पूर्व खिलाड़ी ने अपने खेल के बूते आईएसएल 2020-21 के कई युवा खिलाड़ियों को सीधे चुनौती दी।
1. अहमद जोहू (मुंबई सिटी एफसी)
अहमद जोहू के पिछले साल मुंबई सिटी के साथ जुड़ने से काफी पहले से ही भारतीय फुटबॉल फैंस उनकी काबिलियत से पूरी तरह वाकिफ थे। मोरक्को का ये मिडफिल्डर सबसे ज्यादा टच के रिकॉर्ड से बस थोड़ा सा चूक गया, लेकिन इनकी परफॉर्मेंस सबसे सटीक रही। उनके पिनपॉइंट लॉन्ग बॉल, इंटरसेप्शन और बिना किसी डर के बॉल पर शानदार कंट्रोल ने टीम को अटैक बनाने की हिम्मत दी। मुंबई एफसी ने 2020-21 आईएसएल सीजन का टाइटल और लीग विनर्स शील्ड जीत कर इतिहास रचा और इसमें अहमद का अहम योगदान रहा।
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन