Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

फुटबॉल समाचार

जर्मन लीग बुंडेसलीगा में कोरोनावायरस के 10 पॉजिटिव मामले पाए गए

Published at :May 5, 2020 at 8:55 PM
Modified at :December 13, 2023 at 1:01 PM
Post Featured Image

(Courtesy : fc bayern)

Gagan


महामारी के कारण दुनियाभर के स्पोर्टिंग इवेंट्स रुक गए हैं।

जर्मनी के टॉप-2 फुटबॉल डिविजन में मौजूद सभी क्लबों में कोरोनावायरस के 1724 मामले जांच किए गए, जिसमें से शीर्ष 10 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। जर्मन फुटबॉल लीग (डीएफएल) ने यह जानकारी दी।

डीएफएल के अनुसार, कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों को आइसोलेशन में डाल दिया गया है। सभी क्लब और डिवीजन ने व्यक्तिगत स्तर पर स्थानीय स्वास्थ्य प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ही जांच की थी। क्लब अब ग्रुप में ट्रेनिंग कर रहे हैं।

डीएफएल ने कहा,"दूसरे चरण की जांच इस सप्ताह की जाएगी। यहां भी आइसोलेट पॉजिटिव हो सकते हैं और इसे पूरी तरीके खारिज नहीं किया जा सकता है।"

पिछले सप्ताह ही फुटबॉल क्लब एफसी क्लोन के तीन खिलाड़ियों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। हालांकि क्लब ने बताया कि उसके बाद से कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। तीनों खिलाड़ी ठीक हो गए हैं, हालांकि, उन्हें अभी भी 14 दिनों तक क्वारंटीन में रखा गया है।

बुंडेसलीगा, कोरोनावायरस महामारी के कारण रुकने के बाद दोबारा शुरू होने वाली यूरोप पहली प्रमुख फुटबॉल लीग बनने के लिए तैयार है। जर्मनी में 13 मार्च से ही फुटबॉल से जुड़ी सभी गतिविधियां रूकी हुई हैं।

अधिकारियों ने बताया था कि नौ मई से फुटबॉल दोबारा शुरू हो सकता है, लेकिन सरकार ने इसे आगे बढ़ा दिया और अब 16 या 23 मई से बंद दरवाजों के पीछे लीग की शुरुआत हो सकती है।

क्लोन ने एक बयान में कहा कि केवल उन्हीं खिलाड़ियों को ट्रेनिंग करने और खेलने का मौका दिया जा रहा है जिनका टेस्ट लगातार दो बार नेगिटिव आया है। पिछले सप्ताह जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्कल ने कहा था कि देश में स्पोर्टिं इवेंट्स को दोबारा शुरू किए जाने पर फैसला छह मई को लिया जा सकता है।

Latest News
Advertisement