सुनील छेत्री: इंडियन फुटबॉल टीम के कैप्टन के टॉप-10 रिकॉर्ड
36 वर्षीय खिलाड़ी ने इंडिया के लिए सबसे ज्यादा गोल किए हैं।
कैप्टन, लीडर, लीजेंड ये वो तीन शब्द हैं जो इंडियन फुटबॉल टीम के दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री के लिए अक्सर कहे जाते हैं। भारतीय टीम काफी भाग्यशाली है कि उसके पास छेत्री जैसा खिलाड़ी है। फुटबॉल में अपनी पहचान बनाने के लिए भारत लगातार संघर्ष कर रहा है लेकिन इन सबके बीच टीम के कैप्टन से देश को हमेशा उम्मीदें रहती हैं।
जब औरों के कंधे झुक जाते हैं और सारी उम्मीदें खत्म हो जाती हैं, ऐसे समय में सुनील छेत्री आगे निकलकर सामने आते हैं और पूरे देशवासियों में एक नई ऊर्जा का संचार कर देते हैं। आईए नजर डालते हैं उनके करियर के टॉप-10 रिकॉर्ड्स पर:
10. तीन विदेशी क्लबों के साथ करार करने वाले इकलौते इंडियन फुटबॉलर
सुनील छेत्री जब यंग थे तब उन्हें विदेशी क्लब से काफी ज्यादा ऑफर मिलते थे। उनके पास कैंसास सिटी विजर्ड्स और स्पोर्टिंग लिस्बन की रिजर्व टीम के साथ खेलने का अच्छा-खासा अनुभव है। इसके अलावा 2009 में उन्होंने इंग्लिश क्लब क्वींस पार्क रेंजर्स के साथ तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया था।
हालांकि, उसके बावजूद उन्हें वर्क परमिट नहीं मिला था, क्योंकि तब इंडियन फुटबॉल टीम फीफा की टॉप-70 रैंकिंग में नहीं थी। छेत्री के नाम 3 विदेशी क्लबों के साथ कॉन्ट्रैक्ट का रिकॉर्ड है।
9. तीन अलग-अलग कॉन्टिनेंट में प्रोफेशनली फुटबॉल खेलने वाले इकलौते इंडियन फुटबॉलर
बेंगलुरु एफसी के कैप्टन ने इंडिया में कई क्लबों के लिए खेला है। इसके अलावा उन्होंने अमेरिका में 2010-11 के बीच कैंसास सिटी विजर्ड्स के लिए खेला। उन्होंने स्पोर्टिंग लिस्बन के साथ भी करार किया और सेगुंदा लीगा में उस क्लब की रिजर्व टीम के लिए खेले। ये पोर्तुगीज फुटबॉल का सेकेंड डिवीजन लीग है।
इस तरह से वो तीन अलग-अलग महाद्वीप एशिया, नॉर्थ अमेरिका और यूरोप में खेलने वाले इकलौते इंडियन फुटबॉलर हैं।
8. आईएसएल में एक इंडियन फुटबॉलर द्वारा सबसे ज्यादा हैट्रिक का रिकॉर्ड
सुनील छेत्री ने अभी तक आईएसएल में दो हैट्रिक लगाई है। किसी भी इंडियन फुटबॉलर द्वारा ये सबसे ज्यादा हैट्रिक का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2015 में मुंबई सिटी एफसी के लिए 3 गोल किए थे। उन्होंने 2017-18 के सीजन में भी एफसी पुणे के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार हैट्रिक लगाई थी।
7. इंडियन फुटबॉल टीम के लिए सबसे ज्यादा हैट्रिक
कैप्टन फैनटास्टिक के नाम इंडियन फुटबॉल टीम के लिए सबसे ज्यादा हैट्रिक लगाने का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने ब्लू टाइगर्स के लिए खेलते हुए तीन मौकों पर हैट्रिक लगाई है। उन्होंने 2008, 2010 और 2018 में तजाकिस्तान, वियतनाम और चाइनीज ताइपे के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी।
तजाकिस्तान के खिलाफ उनकी हैट्रिक का ज्यादा महत्व था क्योंकि वो एएफसी चैलेंज कप का फाइनल मुकाबला था।
6. एनएफएल और आई लीग में सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर
फरवरी 2017 में एजवाल एफसी के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलने के साथ सुनील छेत्री ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया था। उन्होंने नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) और आई लीग में एक साथ सबसे ज्यादा गोल करने वाले इंडियन फुटबॉलर बनने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने इन दोनों प्रतियोगिताओं में कुल मिलाकर 90 गोल किए।
छेत्री ने बाइचुंग भूटिया का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 89 गोल दागे थे।
5. इंडियन सुपर लीग में सबसे ज्यादा गोल करने वाले इंडियन फुटबॉलर
सुनील छेत्री इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में सबसे ज्यादा गोल करने वाले इंडियन फुटबॉलर भी हैं। उन्होंने 74 मैचों में कुल 39 गोल दागे हैं। इसके अलावा, वह आईएसएल इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं।
4. सबसे ज्यादा बार एआईएफएफ प्लेयर ऑफ द् ईयर का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) हर साल एक खिलाड़ी को 'प्लेयर ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड देता है। सुनील छेत्री ने ये अवॉर्ड छह बार जीता है। अभी तक किसी और भारतीय खिलाड़ी ने इस अवॉर्ड को इतनी बार नहीं जीता है। दूसरे नंबर पर आईएम विजयन हैं जिन्हें ये अवॉर्ड तीन बार मिला था।
3. इंटरनेशनल फुटबॉल में दूसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले एक्टिव गोलस्कोरर
इंडियन कैप्टन इस समय इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने वाले एक्टिव फुटबॉलर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे सिर्फ क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं जिन्होंने 164 मैचों में 99 गोल किए हैं। वह इस मामले में लियोनल मेसी, लुईस सुआरेज और नेमार जूनियर जैसे खिलाड़ियों से आगे हैं।
2. इंडियन फुटबॉल टीम के लिए सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड
सुनील छेत्री इंडियन फुटबॉल टीम के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 115 मैचों में अभी तक 72 गोल किए हैं। उन्होंने सात गोल 16वें फीफा वर्ल्ड कप क्वॉलीफाइंग मुकाबलों में दागे थे। इसमें से अलावा चार गोल 9वें एएफसी एशियन कप क्वॉलीफाइंग मैचों के दौरान किए गए थे।
एएफसी एशियन कप में भी उन्होंने पांच मैचों में चार गोल किए थे।
1. इंडियन फुटबॉल टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस की वजह से सुनील छेत्री ने नियमित तौर पर इंडियन टीम का हिस्सा रहते हैं। उन्होंने 2005 में अपना डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक वो काफी आगे निकल चुके हैं और लगातार खेल रहे हैं।
उन्होंने भारतीय टीम के लिए 115 मैच खेले हैं। वो दूसरे नंबर पर मौजूद बाईचुंग भूटिया से काफी आगे हैं जिन्होंने 82 मैच खेले थे।
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन