सैयद आरिफ: हैदराबाद एफसी शहर में फुटबॉल के अच्छे दिनों को वापस लेकर आएगी
पूर्व गोलकीपर ने इंडियन फुटबॉल में होन वाले टूर्नामेंट पर अपनी राय रखी।
हैदराबाद में फुटबॉल को काफी पसंद किया जाता है और इस शहर ने देश को कई बेहतरीन खिलाड़ी भी दिए हैं। मौजूदा जेनरेशन को हैदराबाद फुटबॉल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में हैदराबाद एफसी के आने के बाद से शहर की फुटबॉल अपनी खोई हुई पहचान को पाने की कोशिश में लगी हुई है।
क्लब ने एक फेसबुक लाइव सेशन किया और उसके जरिए दिग्गज खिलाड़ी शब्बीर अली, विक्टर अमलराज और सैयद आरिफ ने शहर के फुटबॉल की विरासत पर बात की। खिलाड़ियों ने फुटबॉल से जुड़ी अपनी कई यादों को साझा किया।
सैयद आरिफ ने उन दिनों को याद किया जब वह हैदराबाद 11 का हिस्सा थे और पूरे इंडिया में टूर्नामेंट खेलते थे। उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि हैदराबाद पुलिस की टीम के शानदार प्रदर्शन ने यहां के लोगों को फुटबॉल के खेल का दीवाना बना दिया। अब मैं हैदराबाद एफसी को शुक्रगुजार हूं जो वह शहर में फुटबॉल को प्रमोट कर रहे हैं।"
पूर्व गोलकीपर ने यह भी बताया कि उनके समय में बहुत सारे टूर्नामेंट्स में खेलना बहुत अहम माना जाता था। हालांकि, अब केवल बड़ी टीमें ही आईएसएल में खेल रही हैं। उन्होंने देश में फुटबॉल टूर्नामेंट्स की कमी होने की ओर इशारा किया।
सैयद आरिफ ने कहा, "हम हैदराबाद 11 के साथ लगातार डीसीएम टूर्नामेंट में खेलते थे। इसके अलावा हम सेठ नागजी और स्टैफर्ड कप में भी खेलते थे। हमने हैदराबाद एफसी के साथ सभी टूर्नामेंट खेले और अब जब केवल बड़ी टीमें ही आईएसएल में खेल रही हैं तो मुझे उम्मीद है कि हैदराबाद एफसी फुटबॉल के स्वर्णिम युग को शहर में वापस लेकर आएगी।"
उन्होंने यह भी कहा कि हैदराबाद एफसी के जरिए तेलंगाना फुटबॉल एसोसिएशन के प्लेयर्स को और बेहतर होने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा, "मैं यह कहना चाहता हूं कि खिलाड़ियों को हमेशा कड़ी मेहनत करनी चाहिए और खेल का आनंद लेना चाहिए। जब भी मौके मिले उसका पूरा उपयोग करें। मैं समझता हूं हैदराबाद एफसी तेलंगाना फुटबॉल एसोसिएशन के प्लेयर्स को बेहतर बना सकती है।"
सैयद आरिफ ने उम्मीद जताई की क्लब समय के साथ बेहतर हो और नई सफलताएं हासिल करें। वह मानते हैं कि क्लब शहर के लोगों के अंदर फुटबॉल के लिए प्यार को दोबारा जगा सकता है।
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन