Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

फुटबॉल समाचार

सैयद आरिफ: हैदराबाद एफसी शहर में फुटबॉल के अच्छे दिनों को वापस लेकर आएगी

Published at :June 17, 2020 at 12:55 AM
Modified at :June 17, 2020 at 12:56 AM
Post Featured Image

Gagan


पूर्व गोलकीपर ने इंडियन फुटबॉल में होन वाले टूर्नामेंट पर अपनी राय रखी।

हैदराबाद में फुटबॉल को काफी पसंद किया जाता है और इस शहर ने देश को कई बेहतरीन खिलाड़ी भी दिए हैं। मौजूदा जेनरेशन को हैदराबाद फुटबॉल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में हैदराबाद एफसी के आने के बाद से शहर की फुटबॉल अपनी खोई हुई पहचान को पाने की कोशिश में लगी हुई है।

क्लब ने एक फेसबुक लाइव सेशन किया और उसके जरिए दिग्गज खिलाड़ी शब्बीर अली, विक्टर अमलराज और सैयद आरिफ ने शहर के फुटबॉल की विरासत पर बात की। खिलाड़ियों ने फुटबॉल से जुड़ी अपनी कई यादों को साझा किया।

सैयद आरिफ ने उन दिनों को याद किया जब वह हैदराबाद 11 का हिस्सा थे और पूरे इंडिया में टूर्नामेंट खेलते थे। उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि हैदराबाद पुलिस की टीम के शानदार प्रदर्शन ने यहां के लोगों को फुटबॉल के खेल का दीवाना बना दिया। अब मैं हैदराबाद एफसी को शुक्रगुजार हूं जो वह शहर में फुटबॉल को प्रमोट कर रहे हैं।"

पूर्व गोलकीपर ने यह भी बताया कि उनके समय में बहुत सारे टूर्नामेंट्स में खेलना बहुत अहम माना जाता था। हालांकि, अब केवल बड़ी टीमें ही आईएसएल में खेल रही हैं। उन्होंने देश में फुटबॉल टूर्नामेंट्स की कमी होने की ओर इशारा किया।

सैयद आरिफ ने कहा, "हम हैदराबाद 11 के साथ लगातार डीसीएम टूर्नामेंट में खेलते थे। इसके अलावा हम सेठ नागजी और स्टैफर्ड कप में भी खेलते थे। हमने हैदराबाद एफसी के साथ सभी टूर्नामेंट खेले और अब जब केवल बड़ी टीमें ही आईएसएल में खेल रही हैं तो मुझे उम्मीद है कि हैदराबाद एफसी फुटबॉल के स्वर्णिम युग को शहर में वापस लेकर आएगी।"

उन्होंने यह भी कहा कि हैदराबाद एफसी के जरिए तेलंगाना फुटबॉल एसोसिएशन के प्लेयर्स को और बेहतर होने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा, "मैं यह कहना चाहता हूं कि खिलाड़ियों को हमेशा कड़ी मेहनत करनी चाहिए और खेल का आनंद लेना चाहिए। जब भी मौके मिले उसका पूरा उपयोग करें। मैं समझता हूं हैदराबाद एफसी तेलंगाना फुटबॉल एसोसिएशन के प्लेयर्स को बेहतर बना सकती है।"

सैयद आरिफ ने उम्मीद जताई की क्लब समय के साथ बेहतर हो और नई सफलताएं हासिल करें। वह मानते हैं कि क्लब शहर के लोगों के अंदर फुटबॉल के लिए प्यार को दोबारा जगा सकता है।

Latest News
Advertisement