आई-लीग के 2020-21 सीजन में इन खिलाड़ियों ने बनाए तीन बड़े रिकॉर्ड
लीग में इस सीजन बेहतरीन फुटबॉल देखने को मिली।
गोकुलम केरला ने इस बार आई-लीग का खिताब अपने नाम किया है। कैंपेन के पहले फेज में गोकुलम चौथे नंबर पर थी, लेकिन अंत में एक बराबर पॉइंट्स होने के बाद गोल डिफरेंस के चलते टीम ने खिताब अपने नाम कर लिया। इस तरह लीग के इस सीजन में एक बार फिर से नया विजेता मिला। वहीं सीजन में तीन ऐसे रिकॉर्ड भी बने जो भविष्य में कई टीमों के लिए तोड़ना मुश्किल लगते हैं:
लगातार हैट-ट्रिक्स लगाने वाले पहले भारतीय बने बिद्यासागर सिंह
पिछले साल जुलाई महीने में ट्राऊ के साथ जुड़ने के बाद भी बिद्यासागर सुर्खियों में कोई खास जगह नहीं बना सके थे, लेकिन इस सीजन के आखिर तक हर एक जुबां पर उनका नाम था। 23 साल के इस युवा खिलाड़ी ने आई-लीग के इस सीजन में दो हैट-ट्रिक्स के साथ 12 गोल दागे, जो कि सीजन सबसे ज्यादा थे।
उनकी हैट-ट्रिक्स और भी खास इसलिए थीं, क्योंकि ये लगातार मैचों में लगीं। इसी के साथ ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। बिद्यासागर ने पहली हैट-ट्रिक 5 मार्च को मोहम्मदीन स्पोर्टिंग क्लब के खिलाफ मारी। फिर उन्होंने अगले ही मैच में रियल कश्मीर के खिलाफ एक बार फिर से ये कारनामा कर दिखाया।
गोल्डन बूट जीतने वाले चौथे भारतीय बने बिद्यासागर सिंह
बिद्यासागर ने इस लीग में सबसे ज्यादा गोल दागकर आई-लीग का गोल्डन बूट अपने नाम किया। इसके लिए उन्होंने 12 गोल दागते हुए चर्चिल ब्रदर्स के स्टार लूका मेजसन और गोकुलम केरल के डेनी एंटवी को पीछे छोड़ दिया, इन दोनों खिलाड़ी ने 11-11 गोल दागे थे।
हालांकि खास बात ये है कि गोल्डन बूट अपने नाम करने वाले बिद्यासागर चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले सिर्फ बाइचुंग भूटिया, रमन विजयन और सुनील छेत्री ही ये कारनामा करने में कामयाब हुए हैं।
कोमरोन टर्सुनोव ने मारा आई-लीग का सबसे तेज गोल
चर्चिल ब्रदर्स का ये सीजन काफी शानदार रहा और सीजन का उनका सफर रनर अप पोजिशन के साथ खत्म हुआ। लेकिन रेड मशीन के लिए सीजन की सबसे रोचक चीज रही कोमरोन टर्सुनोव का ऐतिहासिक गोल। ताजिकिस्तान के इस स्ट्राइकर ने रियल कश्मीर के साथ हुए मुकाबले में किक-ऑफ के महज 9 सेंकड के भीतर गोल दाग दिया था। ये आई-लीग के इतिहास में किसी भी मुकाबले में सबसे कम समय में दागे गए गोल के तौर पर दर्ज हो गया।
हेल्डर लोबाटो ने रियल कश्मीर के अपने टीममेट हारून अमीरी को लॉन्ग पास दिया था, लेकिन वो टर्सुनोव के पास पहुंच गया और उन्होंने शानदार स्ट्राइक के साथ आई-लीग इतिहास का सबसे तेज गोल दागा। यह शानदार शुरुआत के बावजूद मुकाबला 1-1 के ड्रॉ पर खत्म हुआ, लेकिन टर्सुनोव ने आई-लीग के इतिहास में अपना नाम सुनहरे शब्दों में दर्ज जरूर करा दिया।
उन्होंने पिछले रिकॉर्ड से भी चार सेकंड पहले ही ये गोल दाग दिया था। इससे पहले ये रिकॉर्ड काटसूमी यूसा के नाम दर्ज था। मजे की बात तो ये है कि काटसूमी ने ये गोल 2018-19 के सीजन में चर्चिल ब्रदर्स के खिलाम मारा था। खास बात ये है कि टर्सुनोव के इस गोल की तुलना फुटबॉल के इतिहास में मारे गए सबसे तेज गोलों से भी की जा रही है।
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: यू मुम्बा vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात