Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

फुटबॉल समाचार

अपने पहले सीजन में इस खास प्लान के साथ उतरेगा सुदेवा एफसी

Published at :August 23, 2020 at 9:51 PM
Modified at :August 23, 2020 at 9:51 PM
Post Featured Image

riya


क्लब के प्रेसिडेंट ने अपनी योजनाओं के बारे में खुलकर बात की।

पहली बार आई-लीग में खेलने जा रही दिल्ली की फुटबॉल क्लब सुदेवा एफसी एक नए प्लान के साथ मैदान पर उतरेगी। सुदेवा एफसी आगामी सीजन में सभी इंडियन प्लेयर्स को मैदान पर उतारने का मन बना चुकी है। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) टीवी से बातचीत के दौरान इस बात की पुष्टि खुद क्लब के मालिक अनुज गुप्ता ने की।

अनुज गुप्ता ने कहा कि वह विदेशी खिलाड़ियों की खोज नहीं कर रहे हैं क्योंकि वह टीम में केवल अनुभवी भारतीय खिलाड़ी और अपनी अकैडमी के ग्रेजुएट खिलाड़ियों को ही मौका देंगे। उन्होंने कहा, "हम सबको बता है कि भारतीय खिलाड़ी प्री सीजन में कितनी मेहनत कर रहे हैं। इसलिए हमने सोचा कि इस साल हम केवल भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे। टीम में कोई विदेशी खिलाड़ी शामिल नहीं होगा।"

सुदेवा एफसी के मालिक ने बताया कि उनकी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ी का मिश्रण होगा ताकी अच्छा माहौल तैयार किया जा सके। वह मैदान के बाहर और अंदर एक परिवार बनाना चाहते हैं और उनके मुताबिक इसी तरह वह आई-लीग में अपने पहले मौके के साथ न्याय कर सकेंगे। इस साल क्लब में उनकी अकैडमी के कई खिलाड़ियों को खेलते देखा जा सकता है जो दो सालों से वहां ट्रेनिंग कर रहे हैं।

अनुज गुप्ता ने कहा कि उन्होंने किस तरह गांव-गांव से खिलाड़ियों को अपनी अकैडमी के लिए चुना और उन्हें ट्रेन किया। उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं है कि मैंने उन्हें ट्रेन किया घर भेज दिया और अब आई-लीग के लिए वापस बुला रहा हूं। कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो कुछ साल पहले हमारी अकैडमी से जुड़े और तबसे अबतक हम हर तरह से उनके लिए माता, पिता, मेनटॉर कोच सब कुछ बन गए। हमें गर्व है कि हमने कुछ जरूरतमंद परिवरों के प्रतिभाशाली लड़कों को प्रोफेशनल प्लेयर में तब्दील किया है।"

उन्हें उम्मीद है कि खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के काबिल बनेंगे। अनुज गुप्ता ने कहा कि टीम के लिए प्रदर्शन के अलावा खिलाड़ी फुटबॉल से अपनी जिंदगी को आर्थिक तौर पर सेक्यूर कर सकते हैं और अगर वह इसी तरह मेहनत करेंगे तो एक दिन अपने घरेलू शहरों के हीरो भी बन सकते हैं।

Latest News
Advertisement