फीफा वर्ल्ड कप और एशियन कप क्वालीफायर्स के मुकाबले 2021 तक के लिए पोस्टपोन
भारतीय फुटबॉल टीम अपने बचे हुए क्वालीफाइंग मुकाबले अक्टूबर-नवंबर में खेलने वाली थी।
फीफा वर्ल्ड कप 2022 और एशियन कप 2023 के क्वालिफायर मैचों को 2021 तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है। कई एशियाई देशों में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों की वजह से ये फैसला लिया गया है। फीफा और एशियन फुटबॉल कन्फेडरेशन (एएफसी) के बीच हुई बैठक के बाद इसका ऐलान किया गया।
कुछ हफ्ते पहले ही एएफसी ने बचे हुए मैचों का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में कराने का फैसला किया था, लेकिन अब उन्होंने इन मैचों को अगले साल तक के लिए पोस्टपोन कर दिया है।
एएफसी द्वारा बुधवार को जारी अफिशियल स्टेटमेंट के मुताबिक, "कई देशों में कोरोना वायरस के हालात को देखते हुए फीफा और एशियन फुटबॉल कन्फेडरेशन ने 2022 में कतर में होने वाले वर्ल्ड कप और 2023 में चीन में होने वाले एशियन कप के क्वालीफाइंग मैचों को 2021 तक पोस्टपोन करने का फैसला किया है। इन मैचों का आयोजन इस साल अक्टूबर और नवंबर में होना था।"
स्टेटमेंट में आगे कहा गया, "इन मैचों में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों की सेफ्टी के लिए फीफा और एएफसी एक साथ मिलकर काम करेंगे और लगातार हालात पर नजर बनाए रखेंगे। पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। फीफा वर्ल्ड कप 2022 और एएफसी एशियन कप 2023 के अगले राउंड के क्वालीफाइंग मैचों की नई तारीखों का ऐलान समय आने पर किया जाएगा।"
वहीं हाल ही में ये भी खबर आई थी कि 18 प्लेयर्स समेत बांग्लादेश टीम के एक असिस्टेंट कोच को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। ढाका के नजदीक गाजीपुर में एक ट्रेनिंग कैंप के लिए करीब 36 खिलाड़ी इकट्ठा हुए थे और उनमें से 18 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
आपको बता दें कि क्वालीफाइंग मुकाबले पहले जून में ही खेले जाने थे लेकिन कोरोना वायरस के कारण इन्हें स्थगित करना पड़ा। कोरोना की वजह से दुनिया भर में सभी स्पोर्टिंग इवेंट को कैंसिल करना पड़ा। टोक्यो ओलंपिक को भी अगले साल तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है।
भारतीय फुटबॉल टीम 8 अक्टूबर को कतर के खिलाफ मैच खेलने वाली थी। इसके बाद उन्हें नवंबर में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलना था लेकिन अब ये मैच नहीं होंगे।
ब्लू टाइगर्स की टीम पांच मैचों में तीन प्वॉइंट के साथ ग्रुप ई में चौथे पायदान पर है। अब पहले दो स्थान में जगह बनाने की रेस से भारतीय टीम बाहर हो चुकी है। इसी वजह से भारत का फीफा वर्ल्ड कप में खेलने का सपना भी टूट चुका है। हालांकि, अगर इंडियन फुटबॉल टीम तीसरे स्थान पर रहती है तो फिर उसे 2023 एशियन एशियन कप क्वालिफायर्स के तीसरे राउंड में जगह मिल सकती है।
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा