आईएसएल 2020-21: टीम ऑफ द सीजन में मुंबई के खिलाड़ियों का दबदबा
कई यंग इंडियन प्लेयर्स के लिए ये काफी बेहतरीन सीजन साबित हुआ।
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का 2020-21 सीजन समाप्त हो चुका है और मुंबई सिटी ने इस बार ट्रॉफी अपने नाम की। मुंबई ने ना केवल टाइटल जीता बल्कि लीग विनर्स का शील्ड भी अपने नाम किया। ये अभी तक का सबसे लंबा सीजन था और 11 टीमों के बीच कुल 120 लीग मुकाबले खेले गए। सीजन के दौरान कई बेहतरीन युवा प्लेयर्स निकलकर सामने आए।
वहीं दूसरी तरफ कई इंटरनेशनल प्लेयर्स ने वहीं से शुरुआत की जहां पर उन्होंने अपना पिछला सीजन खत्म किया था। हम आपको बताते हैं कि आईएसएल 2020-21 के टीम ऑफ द सीजन के बारे में:
गोलकीपर : अमरिंदर सिंह (मुंबई सिटी)
सर्जियो लोबेरा की अगुवाई में अमरिंदर सिंह ने इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया। अमरिंदर के शॉट रोकने की स्किल में इस सीजन जबरदस्त इजाफा हुआ। उन्होंने लगातार कई बेहतरीन सेव करके सबको हैरान कर दिया। बॉक्स में उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा था और ओवरऑल फ्रेम का भी बढ़िया प्रयोग उन्होंने किया।
अमरिंदर सिंह ने पीछे से कई सारे बेहतरीन पास दिए जो सर्जियो लोबेरा की स्ट्रैटजी का एक अहम हिस्सा था। हालांकि, वो गोल्डन ग्लव का अवॉर्ड नहीं जीत सके लेकिन उनका परफॉर्मेंस इस सीजन काबिलेतारीफ रहा।
राइट बैक: आशीष राय (हैदराबाद एफसी)
आशीष राय ने राइट बैक स्लॉट में इस सीजन हैदराबाद एफसी की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने बेहतरीन डिफेंस के अलावा अपनी गति से भी सबको हैरान किया। 18 मुकाबलों में उन्होंने दो असिस्ट दिए, लेकिन सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने प्रति गेम 4.1 टैकल और 2.83 इंटरसेप्शंस रिकॉर्ड किए।
आशीष राय ने हर मैच में 2.6 क्रॉस किए और उनकी बेहतरीन डिफेंस का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि पूरे सीजन के दौरान उन्हें मात्र एक येलो कार्ड मिला।
सेंटर बैक : बेंजामिन लैम्बोट (नॉर्थईस्ट यूनाईटेड)
बेंजामिन लैम्बोट ने जो फाउंडेशन दिया उस पर नॉर्थईस्ट यूनाईटेड ने बेहतरीन प्रदर्शन के जरिए एक बड़ी इमारत खड़ी की। बैकलाइन में उन्होंने लाजवाब खेल दिखाया। साथी डिफेंडर्स के साथ तालमेल हो या फिर मुश्किल हालात में बॉल को क्लियर करना, बेंजामिन हर पहलू पर खरे उतरे।
बेंजामिन ने आईएसएल में बीते सीजन बेहतरीन डिफेंस के अलावा दो गोल भी किए। उन्होंने हर मैच में औसतन 3.76 क्लीयरेंस किए और उनकी पासिंग एक्युरेसी 74.67%. रही।
सेंटर बैक: चिंगलेनसाना सिंह (हैदराबाद एफसी)
चिंगलेनसाना सिंह हैदराबाद एफसी के लिए इस सीजन डार्क हॉर्स साबित हुए। किसी ने भी कल्पना नहीं की थी कि वो इतना बेहतरीन खेल दिखाएंगे। सेंटर बैक में उन्होंने काफी संतुलित तरीके से डिफेंस किया और कई बार उनकी पोजिशनिंग भी लाजवाब रही।
बॉल पास करने में उन्होंने ने तेजी दिखाई और विरोधी टीम के हर हमले को भी नाकाम किया। बीते आईएसएल सीजन बेहतरीन परफॉर्मेंस की वजह से इगोर स्टीमाक ने उन्हें इंडियन नेशनल टीम में भी चुना।
लेफ्ट बैक: आकाश मिश्रा (हैदराबाद एफसी)
आकाश मिश्रा को भी इस बार के टीम ऑफ द सीजन में जगह मिली है। वो इस टीम में उन तीन डिफेंडर्स में से एक होंगे जो बैकलाइन में रहेंगे। आकाश मिश्रा निश्चित तौर पर बीते आईएसएल सीजन की खोज रहे हैं। शुरुआती कुछ मुकाबलों में जो स्पार्क उन्होंने दिखाया था उस पर आगे चलकर वो खरे भी उतरे।
20 लीग मुकाबलों में आकाश मिश्रा ने 90 मिनट खेले और इस दौरान चार टैकल किए। इसके अलावा प्रति गेम उन्होंने 2.75 इंटरसेप्शंस, 1.9 क्लीयरेंस और 41.35 पास के जबरदस्त आंकड़े भी दर्ज किए। आकाश मिश्रा ने अटैक में लगातार बेहतरीन खेल दिखाया और 1.7 क्रॉस के आंकड़े भी उन्होंने दर्ज किए। यही वजह है कि उन्हें इंडियन नेशनल टीम के लिए सेलेक्ट किया गया है।
सेंट्रल मिडफील्डर: अहमद जोहू (मुंबई सिटी)
अहमद जोहू जिस स्टाइल से खेलते हैं उसकी झलक बीते सीजन मुंबई सिटी के खेल में भी देखने को मिली। इस सेंट्रल मिडफील्डर ने डीप में जो क्रिएटिविटी दिखाई उससे मुंबई सिटी को अटैकिंग मूव्स बनाने में काफी मदद मिली। जोहू डिफेंस में बेहतरीन परफॉर्मेंस करने के अलावा बॉल छीनने में भी माहिर रहे। इसके अलावा उनके पासेस भी काफी जबरदस्त रहे और इससे मुंबई सिटी के गेमप्ले को एक अलग दिशा मिली।
उन्होंने 20 मुकाबलो में पांच असिस्ट दिए और हर गेम में औसतन 8.65 टैकल दर्ज किए। इसके अलावा मोस्ट टच, सेकेंड मोस्ट पास, मोस्ट टैकल, सेवंथ मोस्ट असिस्ट जैसे रिकॉर्ड्स भी उनके नाम रहे।
सेंट्रल मिडफील्डर: लालेंगमाविया (नॉर्थईस्ट यूनाईटेड)
आईएसएल के 2019-20 सीजन ही लालेंगमाविया ने अपने टैलेंट की झलक दिखा दी थी। हालांकि बीते सीजन पूर्ण रूप से उनका बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिला। पहले जेरार्ड नुस और फिर खालीद जमील की लीडरशिप में उन्होंने शानदार खेल दिखाया। मैदान में लालेंगमाविया से काफी एनर्जी, क्लास और टेंपरामेंट देखने को मिला। प्रति गेम उन्होंने 4.22 टैकल, 2.09 इंटरसेप्शंस और 36.86 पास के आंकड़े दर्ज किए।
उनका पासिंग रेट 74.47% रहा और लीग स्टेज के फाइनल मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ उन्होंने जबरदस्त गोल भी किया। उनके बॉल खेलने की क्षमता और फुटवर्क की काफी तारीफ हुई। यही वजह है कि उन्हें भी इगोर स्टीमाक ने इंडियन टीम में चुना है।
राइट मिडफील्डर: हूगो बोउमोस (मुंबई सिटी)
हूगो बोउमोस ने एफसी गोवा की तरफ से 2019-20 के सीजन में जिस तरह का परफॉर्मेंस किया था वो उस तरह का खेल तो बीते सीजन नहीं दिखा सके लेकिन ये समझना होगा कि डबल डिजिट में गोल करना और असिस्ट देना हर बार आसान नहीं होता है। हालांकि इसके बावजूद वो सर्जियो लोबेरा के सेटअप का अहम हिस्सा रहे और तीन गोल और सात असिस्ट बीते सीजन 16 मुकाबलों में उन्होंने दिए।
बोउमोस ने एफसी गोवा के खिलाफ दो गोल किए और अपने स्मार्ट मूवमेंट और फुटवर्क से कई बेहतरीन गोल के मौके भी बनाए। हर मुकाबले में उन्होंने औसतन 3.22 टैकल किए। अगर इंजरी और सस्पेंशन की वजह से वो सात मुकाबलों से बाहर नहीं हुए होते तो ये आंकड़े और भी बेहतर हो सकते थे।
लेफ्ट मिडफील्डर : बिपिन सिंह (मुंबई सिटी)
बिपिन सिंह का टॉप अटैकर में शामिल होना 2020-21 सीजन की सबसे बड़ी स्टोरी में से एक रहा। अपनी पेस और बॉल कंट्रोल से उन्होंने अपोजिशन को कई बार काफी परेशान किया। गोल कंट्रीब्यूशन के मामले में उनके खेल में काफी सुधार देखने को मिला।
26 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 2019-20 सीजन में 22 मुकाबलों में छह गोल किए थे और चार असिस्ट दिए थे। बीते सीजन उन्होंने हैट्रिक गोल दागा और एटीके मोहन बगान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में विनिंग गोल भी किया।
स्ट्राइकर : इगोर अंगुलो (एफसी गोवा)
इगोर अंगुलो के ऊपर फेरान कोरोमिनास की जगह लेने की बड़ी चुनौती थी लेकिन उन्होंने इस काम को बखूबी अंजाम दिया। वो सीजन के सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी रहे। 21 मैचों में इगोर ने कुल 14 गोल किए। अगर उनके ओवरऑल गेम को देखा जाए तो वो काफी जबरदस्त रहा। यही वजह रही कि अपोजिशन की बैकलाइन में वो हमेशा नजर आते रहे।
स्ट्राइकर : रॉय कृष्णा (एटीके मोहन बगान)
रॉय कृष्णा भी बीते सीजन इगोर अंगुलो के साथ सबसे ज्यादा गोल करने वाले प्लेयर रहे। इसके अलावा उन्होंने 23 मुकाबलों में आठ असिस्ट भी दिए। एटीके मोहन बगान के फाइनल में पहुंचने में रॉय कृष्णा का काफी बड़ा योगदान रहा।
आखिरी कुछ मुकाबलो में रॉय कृष्णा ने जबरदस्त क्रिएटिविटी दिखाई और इसी वजह से उनके अंदर काफी वर्सटैलिटी भी देखने को मिली। मुंबई सिटी के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उन्होंने फाइनल थर्ड में अपने बेहतरीन डिसीजन मेकिंग से डेविड विलियम्स को असिस्ट भी दिया। इंडियन फुटबॉल में रॉय कृष्णा निश्चित तौर पर काफी बड़े इंरटनेशनल प्लेयर बन चुके हैं।
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार