आईएसएल-7: रोमांचक मुकाबले में गोवा ने बेंगलुरू से खेला ड्रॉ
सुनील छेत्री की टीम दो गोल की लीड लेने के बाद भी मैच नहीं जीत पाई।
इगोर एंगुलो द्वारा तीन मिनट के अंदर किए गए दो गोलों ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में रविवार को बेंगलुरु एफसी के खिलाफ एफसी गोवा को हार से बचा लिया। गोवा ने फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए सीजन के अपने पहले मैच में पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु एफसी को 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया।
बेंगलुरु के लिए क्लीटोन सिल्वा ने 27वें और स्पेनिश डिफेंडर जुआनन ने 57वें मिनट में गोल किया। वहीं, एफसी गोवा के लिए इगोर एंगुलो ने 66वें और 69वें मिनट में गोल दागा। चौथे सीजन में बेंगलुरु एफसी की अगुवाई करने उतरे कप्तान सुनील छेत्री दूसरे और आशिक कुरुनियन सातवें मिनट में गोल करने से चूक गए।
पहले 25 मिनट तक बेंगलुरू ने 65 प्रतिशत बॉल पजेशन और 150 से अधिक पास के साथ मुकाबले में लगातार दबाव बना रही थी, इसका फायदा उसे गोल के रूप में देखने को मिला। आईएसएल में अपना पदार्पण मैच खेल रहे 23 नंबर की जर्सी पहने मिडफील्डर ब्राजील के सिल्वा ने 27वें मिनट में शानदार गोल करके बेंगलुरु को मैच में 1-0 से आगे कर दिया। ब्लू आर्मी 43वें मिनट में भी अपनी बढ़त को दोगुना करने से चूक गई।
दूसरे हाफ में गोवा वापसी करने का दबाव लेकर उतरी जबकि बेंगलुरू ने एक बदलाव के साथ मैदान पर कदम रखा। 57वें मिनट में स्पेनिश डिफेंडर जुआनन ने आईएसएल में अपना 50वां मैच खेल रहे एरिक पार्तालू के पास पर गोल करके बेंगलुरु की बढ़त को 2-0 कर दिया।
मैच में दो गोलों से पिछड़ने के बाद गोवा के लिए वापसी करना मुश्किल हो गया था। लेकिन स्पेनिश फॉरवर्ड इगोर एंगुलो गोवा के लिए आज कुछ कर गुजरने के इरादे से मैदान पर उतरे थे और उन्होंने वो करके दिखाया।
गोवा के लिए पदार्पण कर रहे फॉरवर्ड ने पहले तो 66वें मिनट में ब्रैंडन फर्नांडीज के पास पर शानदार गोल करके टीम का खाता खोला और फिर 69वें मिनट में भी एक और गोल दागकर अपनी टीम को 2-2 से बराबरी पर ला दिया। दूसरे गोल में भी फर्नांडीज का असिस्ट रहा।
मैच के 72वें मिनट में बेंगलुरु ने दो बदलाव किए जबकि इसके तीन मिनट बाद ही गोवा के कप्तान बेदिया को येलो कार्ड दिखाया गया। निर्धारित समय तक भी दोनों टीमें गोल नहीं कर पाई और इसके बाद मुकाबला इंजरी टाइम में चला गया। वहां भी 2-2 का ही स्कोर रहा और बेंगलुरु को गोवा के साथ अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा।
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: यू मुम्बा vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात