हेड कोच ओवन कोल के आने से खुश हैं जमशेदपुर के प्लेयर्स
खिलाड़ी अपने नए कोच से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं।
जमशेदपुर एफसी की टीम इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के नए सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार है। कोरोना वायरस की वजह से इस बार लीग का आयोजन गोवा में बायो-सिक्योर बबल में किया जा रहा है। मेन ऑफ स्टील संगोदा पंचायत ग्राउंड में ट्रेनिंग कर रहे हैं और अपने अभियान का आगाज 24 नवंबर को चेन्नईयन एफसी के खिलाफ मुकाबले से करेंगे। सीजन की शुरुआत से पहले टीम के दो खिलाड़ियों करन अमीन और जोएनर लॉरिंसो ने टीम के नए कोच ओवन कोल की काफी तारीफ की।
दरअसल पिछले सीजन जमेशदपुर एफसी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। इसी वजह से उन्होंने ओवन कोल को कोच के तौर पर नियुक्त किया। चेन्नईयन एफसी के लिए पिछले सीजन कोच के तौर पर कोल ने शानदार प्रदर्शन किया था और वो चाहेंगे कि जमशेदपुर की टीम भी वही परफॉर्मेंस दोहराए। टीम ने इस सीजन कई बेहतरीन डोमेस्टिक और ओवरसीज प्लेयर्स को साइन किया है।
करन अमीन ने नए कोच को लेकर कहा, "हम निश्चित तौर पर जीतना चाहते हैं लेकिन मेरे हिसाब से खेलने का स्टाइल वही रहेगा। पिछले सीजन ओवन कोल चेन्नईयन एफसी की टीम को फाइनल तक लेकर गए थे। इसलिए हमें पता है कि उन्हें खिलाड़ियों से क्या उम्मीद है। हमारे पास जैकीचंद सिंह, नेरीजस वाल्सकिस और पीटर हार्टले जैसे प्लेयर इस सीजन हैं। इसके अलावा कई सारे युवा युवा प्लेयर भी इस बार टीम में आए हैं। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है। कोच बहुत फोकस्ड हैं और वो चाहते हैं कि टीम जीते इसलिए वो ये सुनिश्चित करते हैं कि ट्रेनिंग में हम अपना 100 प्रतिशत दें।"
31 वर्षीय करन अमीन का ये भी मानना है कि ओएन कोएले की कोचिंग में युवा खिलाड़ियों के खेल में काफी सुधार होगा। उन्होंने कहा "जब ओवन कोल को कोच बनाया गया था तब मैंने एडविन वंसपॉल से पर्सनली बात की थी। अमरजीत सिंह, मोबाशीर रहमान, नरेंदर गहलोत और अनिकेत जाधव जैसे युवा खिलाड़ियों को कोच कोल काफी कॉन्फिडेंस देते हैं। इससे युवा खिलाड़ियों को और टीम को काफी फायदा होगा।"
जोएनर लॉरिन्सो ने भी नए खिलाड़ियों को लेकर बात की और कहा कि हम उनके साथ काफी अच्छी तरह से घुल मिल रहे हैं। उन्होंने कहा, "जितने भी नए प्लेयर्स आए हैं हम उनके साथ ट्रेनिंग के दौरान काफी बेहतरीन तरीके से घुल-मिल रहे हैं। टीम में और आस-पास माहौल काफी पॉजिटव है। "
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: यू मुम्बा vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात