Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

फुटबॉल समाचार

एक्सक्लूसिव: लूइस नानी का खुलासा, आईएसएल में खेलने का मिला था ऑफर

Published at :March 23, 2021 at 7:55 PM
Modified at :March 23, 2021 at 7:55 PM
Post Featured Image

Rahul Gupta


मैनचेस्टर यूनाईटेड के पूर्व खिलाड़ी ने इंडियन फैंस की भी काफी तारीफ की।

पुर्तगाल और मैनचेस्टर युनाईटेड के दिग्गज फुटबॉलर लूइस नानी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें भारत में आकर फुटबॉल खेलने का ऑफर दिया गया था।

खेल नाओ से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा, "ये एक ऐसी लीग है जिसके पास आगे बढ़ने का अच्छा मौका है। मैं पहले भी कुछ लोगों से मिला था जिन्होंने मुझे इंडिया आने का ऑफर दिया था, लेकिन मैंने कहा कि मैं अभी काफी यंग हूं।"

"उन्होंने मुझसे कहा कि वे इस लीग में काफी इन्वेस्ट कर रहे हैं। इसे चुनौतीपूर्ण बना रहे हैं, कुछ बेहतरीन और बड़े प्लेयर्स को साइन किया जा रहा है। मैं ये जानकार काफी खुश हुआ और कहा कि बड़े प्लेयर्स के साथ आप इस लीग को और बड़ा बना सकते हैं"।

लूइस नानी ने आगे कहा "मैंने इंडिया के बारे में काफी कुछ सुना है। ये एक महान देश है। मेरे यहां के कई दोस्त हैं। आप लोग बहुत ही प्यारे इंसान हैं और आप एक बेहतरीन फुटबॉल के हकदार हैं क्योंकि मुझे पता है कि यहां काफी जबरदस्त फैन बेस होता है।"

मैनचेस्टर यूनाईटेड के पूर्व स्टार ने यूरो 2016 फाइनल को लेकर भी बड़ी प्रतिक्रिया दी, जब पुर्तगाल ने फ्रांस को हराकर खिताब जीता था। उन्होंने कहा "ये पुर्तगाल की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है और इसका हिस्सा बनकर मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।"

नानी ने कहा "वो काफी जबरदस्त लम्हा था। नेशनल टीम के लिए मेरा डेडिकेशन काफी रहा है। मैंने हमेशा नेशनल टीम को सबसे पहले रखा। इसलिए मेरे लिए ये जीत काफी खास थी। जब भी मैं मैदान में उतरा तो बस यही सोचकर खेला कि मैं अपनी फैमिली, फ्रेंड्स और अपने बैकग्राउंड के लिए खेल रहा हूं। इससे मुझे काफी स्पेशल फील होता था।"

यूरो 2016 पुर्तगाल के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा था। टीम को ग्रुप स्टेज में लगातार तीन ड्रॉ खेलना पड़ा था और किसी ने भी नहीं सोचा था कि पुर्तगाल की टीम आखिर में जाकर खिताब जीतेगी। हालांकि, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लूइस नानी समेत अन्य अनुभवी खिलाड़ियों ने टीम की जिम्मेदारी उठाई और खिताब दिलाया।

नानी ने ग्रुप स्टेज में आइसलैंड और हंगरी के खिलाफ गोल किए थे। इसके अलावा वेल्स के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी बेहतरीन तरीके से गोल दागा था। पुर्तगाल की पूरी टीम ने मिलकर जबरदस्त तरीके से प्रदर्शन किया था।

Latest News
Advertisement