निशु कुमार: केरला ब्लास्टर्स से जुड़ना मेरे करियर का अहम फैसला है
मुजफ्फरनगर से ताल्लुक रखने वाले 22 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी फुटबॉल पर बात की।
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आने वाले सीजन के लिए प्रतिभाशाली फुटबॉलर निशु कुमार अब केरला ब्लास्टर्स में शामिल हो गए हैं। पिछले सीजन में बेंगलुरु एफसी के लिए शानदार खेल दिखाने के बाद उन्होंने ब्लास्टर्स के साथ चार साल का करार किया है और इसके साथ ही भारत के सबसे महंगे डिफेंडर भी बन गए हैं।
निशु कुमार को लगता है कि उनका यह फैसला उनके भविष्य को बेहतर बनाएगा। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह मेरे करियर का अहम और मुश्किल फैसला था लेकिन मैंने सही फैसला किया है। टीम में अनुभवी और युवा दोनों खिलाड़ियों का सही मिश्रण है जिससे मैं काफी कुछ सीख सकता हूं। मैंने कोच से बात की है और मैं जानता हूं कि मैं काफी कुछ सीख सकता हूं।"
टीम में उनके आने से केरल के फैंस भी काफी खुश हैं। फैंस की इच्छाओं के दबाव पर निशु कुमार ने कहा, "मैं यह कह सकता हूं कि मुझपर दबाव है। कई फैंस हैं जो मुझे मुबारकबाद दे रहे हैं। मेरे ऊपर प्रदर्शन करने का काफी दबाव है पर मैं मेहनत करूंगा और खुद को साबित करूंगा। फैंस ही मेरी सबसे बड़ी ताकत हैं।"
निशु कुमार भले ही सबसे महंगे डिफेंडर बन गए हों लेकिन उन्हें वह उस टैग के बारे में नहीं सोचते हैं। उन्होंने कहा, "मुझे दोनों फ्लैंक पर खेलना पसंद है लेकिन मैं दाएं पैर से खेलता हूं इसलिए राइट फ्लैंक की ओर से खेलने सहज हूं। हालांकि, मॉर्डन फुटबॉल में आपको कोच को दो-तीन विकल्प देने होते हैं। फुलबैक भी एक अच्छा विकल्प है और काफी अहम भी है क्योंकि इससे आप अटैक और डिफेंस दोनों में मदद करते हैं।"
"जब मैं कोच्चि आया था मैंने देखा पूरा स्टेडियम पीले रंग में रंगा हुआ था। मैंने पहली बार इतने फैंस देखे थे। मैं कई जगह मैच खेलने गया लेकिन केरल की बात अलग है। यहां के फैंस में काफी जुनून है कि उनके शोर में फील्ड पर हम साथी खिलाड़ियों से बात नहीं कर पाते।"
कोरोना वायरस के कारण आगामी सीजन में मैच गोवा में खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे। निशु ने माना कि उन्हें दुख है कि वह केरल के फैंस के सामने नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने कहा, "यह काफी मुश्किल समय है। मुझे अनलकी महसूस हो रहा है कि मैं इस बार फैंस के सामने खेल नहीं पाउंगा। हालांकि, इसका प्रदर्शन मेरे खेल पर नहीं पड़ेगा लेकिन मैं इसे मिस करूंगा।"
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम