जेरी: उम्मीद है मुझे जल्द ही भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिलेगा

23 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले सीजन आईएसएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
भारत में कुछ ही दिनों बाद एक बार फिर से फुटबॉल की शुरुआत होनी वाली है। खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस भी अपने चहेते खिलाड़ियों को मैदान पर देखने के लिए उत्साहित हैं। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब ओड़िशा एफसी के स्टार खिलाड़ी जेरी माविमिंगथांगा इससे अलग नही हैं।
लॉकडाउन में भी घर पर अपनी ट्रेनिंग जारी रखने वाला यह युवा खिलाड़ी मैदान पर वापसी करके खुद को साबित करना चाहता है ताकी जल्द ही भारत की जर्सी पहनने का उनका सपना पूरा हो सके।
जेरी ने कहा, "हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपने देश की ओर से खेले। मैं पहले ही अंडर-19 और अंडर-23 में इंडिया की जर्सी पहन चुका हूं जिसकी मदद से मुझे विदेशी खिलाड़ियों और विदेशी कंडीशंस में खेलने का अनुभव मिला। मैं उम्मीद करता हूं कि यह अनुभव मेरे काम आएगा और मैं जल्द ही देश का सबसे शानदार फुटबॉल खिलाड़ी बनूंगा। साथ ही एक दिन सीनियर टीम में शामिल होकर इंडिया की जर्सी भी पहनूंगा।"
जेरी के सफर की शुरुआत डीएसके शिवाजियंस से हुई थी। इस क्लब ने ही उन्हें साल 2016 में इंग्लैंड में लिवरपूल अकेडमी में ट्रेनिंग के लिए चुना था। ट्रेनिंग के बाद वह वापस आए औऱ डीएसके के लिए उस सीजन में 19 मैच खेले और दो बार गोल किया। उन्होंने इसके बाद जल्द ही जमशेदपुर के लिए डीएसके का साथ छोड़ दिया लेकिन उनके दिल में अपने पहले क्लब के लिए खास जगह है।
जेरी का मानना है कि डीएसके क्लब ने युवा होने के बावजूद उनपर भरोसा दिखाया और पहले ही सीजन में उन्हें 15 मैच खेलने का मौका दिया जिससे जेरी के अंदर आत्मविश्वास बढ़ा। उन्होंने इसके बाद आई-लीग से आईएसएल का सफर जमशेदपुर एफसी के साथ तय किया। 2017-18 के सीजन के लिए वह जमशेदपुर क्लब से जुड़े और वहां ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज टिम केहिल के साथ खेले।
क्लब में अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए जेरी ने कहा, "टिम शानदार खिलाड़ी हैं। फील्ड पर हो या उसके बाहर वह हमेशा मदद के लिए तैयार रहते थे। टीम के कोच भी अच्छे थे जिनसे मैंने काफी कुछ सीखा। अगर स्टीव कोपेल और सीजर फेरांडो में से किसी एक को चुनना हो तो मैं कोपेल को चुनूंगा क्योंकि बतौर कोच उनका मुझपर सबसे ज्यादा असर रहा साथ ही उन्होंने मुझे आईएसएल में प्रतिभा दिखाने का मौका भी दिया।"
जमशेदपुर के साथ दो सीजन खेलने के बाद जेरी अपने मौजूदा क्लब ओडिशा एफसी से जुड़े। ओड़िशा ने नए सीजन के लिए कई युवा खिलाड़ियों को जोड़ा है वहीं कोचिंग स्टाफ में भी कुछ बड़े बदलाव किए हैं। जेरी नए खिलाड़ियों से मिलने के लिए काफी उत्साहित हैं। जेरी ने कहा, "मैं पिछले सीजन में टीम के सबसे युवा खिलाड़ियों में शामिल था और मैंने मार्कस तेबार और सिस्को हर्नांडिज जैसे खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखा। इस बार क्लब में काफी युवा खिलाड़ी आने वाले है जिससे यह सीजन हमारे लिए काफी दिलचस्प होगा।"
नए खिलाड़ियों के साथ-साथ वह टीम के नए मैनेजिंग स्टाफ के साथ काम करने को लेकर भी उत्साहित हैं। उन्हें लगता है कि यह नए अनुभव होगा जो उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद करेगा।
Where passion meets insight — blending breaking news, in-depth strategic analysis, viral moments, and jaw-dropping plays into powerful sports content designed to entertain, inform, and keep you connected to your favorite teams and athletes. Expect daily updates, expert commentary and coverage that never leaves a fan behind.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी