वो पांच फैक्टर जिनके कारण मैनचेस्टर यूनाइटेड में सुधरा पॉल पोग्बा का परफॉर्मेंस
मिडफिल्डर ने क्लब के साथ जुड़ने के बाद कई टॉप परफॉर्मेंस दी हैं।
पॉल पोग्बा के मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ जुड़ने के बाद 2020-21 सीजन में उनकी परफॉर्मेंस काफी बेहतर रही है। फ्रांस के इस खिलाड़ी ने एक बुरे दौर से गुजरने के बाद एक बार फिर से आत्मविश्वास हासिल कर लिया है। ये मिडफिल्डर खराब फिटनैस से जूझ रहा था और कोविड संक्रमित होने के बाद ठीक होकर भी मैदान पर नहीं उतर सका था।
मालूम हो कि पोग्बा क्लब के इतिहास के सबसे महंगे ट्रांसफर हैं, क्लब ने उन्हें ट्रांसफर करने के लिए 94.50 मिलियन यूरो की फीस दी थी। हालांकि क्लब के साथ जुड़ने के बाद वो टीम की उम्मीदों पर कुछ खास खरे नहीं उतरे। 2016 में क्लब के साथ जुड़ने के बाद वो रेड डेविल्स के लिए कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पा रहे थे। इसके अलावा टीम के साथ उनके दूसरे सीजन में पूर्व मैनेजर जोस मॉरिन्हो के साथ खटपट और उनके एजेंट मिनो रेओला के बयानों से जुड़े विवाद ही सुर्खियों में रहे थे।
हालांकि, ओले गुनार सोल्क्शायर ने इस बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी को इस्तेमाल करने की तरकीब ढूंढ निकाली। इसके बाद पॉल पोग्बा मैनचेस्टर यूनाइटेड के सबसे बहतरीन परफॉर्मर बन गए और इसकी शुरुआत हुई कई शानदार गोल और बेहतरीन असिस्ट से।
हाल ही में उनके बेहतरीन प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए खेल नाओ आपको उन पांच कारणों से रूबरू करा रहा है, जिनके बूते मैनचेस्टर यूनाइटेड में पॉल पोग्बा के प्रदर्शन में सुधार आया है:
लेफ्ट विंग पर नई पोजिशन
पॉल पोग्बा अलग-अलग लाइनअप्स में कई पोजिशन पर खेल चुके हैं। कई लोगों का कहना है कि वो स्ट्राइकर के पीछे नंबर 10 के रोल में बिल्कुल फिट बैठते हैं। हालांकि सोल्क्शायर एक अलग स्ट्रैटेजी के साथ आए और उन्होंने पोग्बा को लेफ्ट विंग पर खिलाया।
इस पोजिशन पर जुवेंटस के इस पूर्व खिलाड़ी को काफी आजादी मिल गई और इसको उन्होंने भरपूर लुत्फ भी उठाया। इस पोजिशन पर उन्होंने अटैकिंग थर्ड में फर्नाडिस और एडिंसन कवानी के साथ बेहतरीन तालमेल बैठाया। इस पोजिशन पर उन्हें अपनी स्किल्स का इस्तेमाल करने का भी मौका मिला ताकि विरोधी खेमे के फुल बैक्स को परेशान किया जा सके और उनकी पासिंग रेंज के चलते नए अवसर बनाए जा सकें।
मैनेजर से मिला आत्मविश्वास
पोग्बा का प्रदर्शन एक बेहतरीन वातावरण में निखर कर आता है। फ्रांस का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने काफी एंजॉय किया था। हालांकि इस मिडफिल्डर को यूनाइटेड के कैंप में शायद ऐसा वातावरण नहीं मिला। जोस मॉरिन्हो के साथ उनके रिश्तों में खटपट साफ देखी गई थी, जिसका असर उनके खेल पर भी पड़ा।
अब सोल्क्शायर का पोग्बा के साथ व्यवहार मॉरिन्हो से काफी अलग है। नॉरवे के सोल्क्शायर ने हमेशा अपने खिलाड़ियो को सपोर्ट किया है, ऐसे समय में भी जब उनका प्रदर्शन इतना खास नहीं रहा है। ओले ने पोग्बा के कमिटमेंट और उनकी प्रतिभा को हमेशा सराहा है और ये एक बेहतरीन मैनेजमेंट का उदाहरण है। इसी का नतीजा है कि पोग्बा एक स्माइल के साथ मैदान पर खेलते हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
पोग्बा का प्रोफेशनलिज्म
पोग्बा ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। मैदान से बाहर कई विवादों में घिरे होने के बाद भी वो मैदान के भीतर अपने काम को लेकर प्रतिबद्ध दिखे। फ्रांस के इस खिलाड़ी का उनके परिजनों और एजेंट मिनो के बयानों का कोई असर नहीं दिखा, जिन्होंने कहा था कि पोग्बा क्लब के साथ खुश नहीं हैं।
कोई भी 28 साल के इस खिलाड़ी के प्रतिबद्धता पर संदेह नहीं कर सकता है। कोच के मुताबिक अप्रैल 2019 में एवरटन के हाथों हार के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने हथियार डाल दिए थे, लेकिन पॉल पोग्बा ने मैदान पर हमेशा अपना 100 प्रतिशत दिया।
ब्रूनो फर्नांडिस के साथ पार्टनरशिप
कई लोगों का मानना था कि ब्रूनो फर्नांडिस का मैनचेस्टर यूनाइटेड में आना पोग्बा का क्लब से जाने का संकेत है। ये भी संदेह था कि क्या दोनों खिलाड़ी एक साथ किसी लाइनअप में खेल सकते हैं, क्योंकि दोनों के रोल एक ही हैं। हालांकि कई फैंस और एक्सपर्ट्स की राय से अगल दोनों खिलाड़ी एक साथ मैदान पर दिखते हैं और दोनों ही एक साथ विरोधी टीम पर हमले में काफी रुचि दिखाते हैं।
हालांकि कोच की पोग्बा को लेफ्ट मिडफील्डर पर भेजने और दोनों खिलाड़ियों को साथ रखने की बेहतरीन तरकीब के कारण ये सब हो पाया। इन दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे को कई बार असिस्ट किया है, जिसका सबसे ताजा उदाहरण है, पोग्बा द्वारा एएस रोमा के खिलाफ दागा गोल, जिसमें फर्नाडिस ने उन्हें क्रॉस दिया था।
अपने खेल के लिए प्रतिबद्धता
पॉल पोग्बा में हुए सुधार का एक सबसे बड़ा कारण वो खुद हैं। फ्रांस के इस खिलाड़ी ने ऐसी मानसिकता का प्रदर्शन किया, जिसकी यूनाइटेड जैसे क्लब में सफल होने के लिए सख्त जरूरत होती है। लगातार बेहतरीन प्रदर्शन न कर पाने के बावजूद भी उन्होंने क्लब में रहते हुए बेहतरीन खेल दिखाया।
मॉरिन्हो के साथ खेलते हुए भी पोग्बा ने 108 मुकाबलों में 20 गोल दागे और 22 असिस्ट किए। वहीं सोल्स्कजायर के साथ खेलते हुए उन्होंने 90 मुकाबलों में 18 गोल दागे हैं और 19 असिस्ट किए हैं।
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात