सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल फ्रेंडली मैचों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई
स्टार खिलाड़ी ने कहा कि मजबूत टीमों के खिलाफ खेलकर इंडियन टीम और बेहतर बन सकती है।
इंडियन फुटबॉल टीम के दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री को अफसोस है कि वे मेडिकल कारणों की वजह से वो आगामी इंटरनेशनल फ्रेंडली मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। हालांकि, ओमान और यूएई जैसी बेहतरीन टीमों के खिलाफ भारतीय टीम के खेलने को लेकर उन्होंने काफी एक्साइटमेंट दिखाया है।
एआईएफएफ के साथ बातचीत में सुनील छेत्री ने बताया कि किस तरह इंडियन टीम को इस बेहतरीन मौके का पूरा फायदा उठाना चाहिए। उनके मुताबिक ये हमारी खुशनसीबी है कि इस तरह के हालात में हमें इतने मैच खेलने को मिल रहे हैं।
उन्होंने कहा, "पूरे साल तक इंटरनेशनल फुटबॉल ना होना काफी निराशाजनक है। हालांकि, इस वक्त हालात काफी अलग हैं और चीजें हमारे कंट्रोल में नहीं हैं। इसलिए हमें ज्यादा शिकायत नहीं होनी चाहिए। इस महीने इंडियन टीम को दो मुकाबले खेलने को मिलेंगे और इसको लेकर मैं एक्साइटेड भी हूं और आभारी भी हूं। हमें बेहतरीन टीमों के खिलाफ खेलने का मौका मिल रहा है। हालांकि दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से मैं इसका हिस्सा नहीं रहुंगा।"
उनका मानना है कि इंडियन टीम बेहतरीन टीमों के खिलाफ खेलकर ही एक अच्छी टीम बन सकती है। वो इस बात से काफी खुश हैं कि ओमान और यूएई के खिलाफ टीम को खेलने का मौका मिलेगा।
छेत्री ने कहा, "मुझे इतनी ज्यादा खुशी है कि मैं बता नहीं सकता। मैंने हमेशा यही कहा है कि एशिया में हम अपने आपको कैसे बेहतर कर सकते हैं। ऐसा तभी होगा जब हम टॉप टीमों के खिलाफ खेलें और ओमान और यूएई इसके लिए सबसे सही टीमें हैं।"
"जब मैंने पहली बार सुना था कि इंडियन टीम इनके खिलाफ मुकाबले खेल सकती है तो उसी वक्त मैं काफी एक्साइट हो गया था। उम्मीद है कि एक टीम के तौर पर हम इस मौके का पूरा फायदा उठाएंगे और इस एक्सपीरियंस से काफी कुछ सीखेंगे।"
इंडिया में आईएसएल और आई-लीग के लाइव टेलिकास्ट से फैंस के बीच दोबारा लाइव स्पोर्टिंग एक्शन को पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा सीनियर वुमेंस और अंडर-16 ब्यॉज को भी मुकाबले खेलने हैं। सुनील छेत्री ने इस चीज की काफी तारीफ की है।
उन्होंने कहा, "जैसा कि मैंने कहा अभी हालात नॉर्मल नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद हमें काफी सारा फुटबॉल खेलने को मिल रहा है और ये वाकई काबिलेतारीफ है। बेंगलुरु एफसी की टीम पांच महीने तक बायो-बबल में रही और ये काफी मुश्किल था। आप सोंच सकते हैं कि हीरो आईएसएल और हीरो आई-लीग के आयोजन में कितनी मुश्किलें आई होंगी। कई देश ऐसे भी हैं जहां बिल्कुल भी फुटबॉल नहीं हो पा रहा है। इसलिए अगर हमें इतना भी खेलने को मिल रहा है तो ये काफी बड़ी बात है।"
आईएसएल के बीते सीजन में कई सारे युवा प्लेयर्स को मौका मिला और उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। कई सारे यंगस्टर्स ने अपने परफॉर्मेंस से सबको प्रभावित किया। सुनील छेत्री भी इस चीज से इत्तेफाक रखते हैं कि इस साल कई सारे युवा प्लेयर निकलकर आए।
उन्होंने कहा, "निश्चित तौर पर ये आईएसएल सीजन यंगस्टर्स के लिए रहा। इस बात में कोई शक नहीं है कि ये कंपटीशन कितना चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन जिस तरह से गुमनाम युवा प्लेयर्स ने आगे आकर परफॉर्मेंस किया वो काफी उत्साह बढ़ाने वाला है।"
"सबसे अच्छी बात ये रही कि हमने यंगस्टर्स के ऊपर कोई टैग नहीं लगाया, जिससे उनके ऊपर दबाव ज्यादा बढ़े। कई सारे प्लेयर इस बार निकलकर सामने आए हैं और मुझे उम्मीद है कि हम उनको अच्छी तरह से डेवलप करेंगे।"
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन