Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

फुटबॉल समाचार

सुनील छेत्री : गुरप्रीत, झिंगन और थापा ने इंडियन टीम को मजबूत बनाया

Published at :May 16, 2020 at 1:00 AM
Modified at :May 16, 2020 at 1:00 AM
Post Featured Image

Gagan


कैप्टन फैनटास्टिक ने माना कि टीम के यंग प्लेयर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

इंडियन फुटबॉल टीम के कैप्टन सुनील छेत्री का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है, लेकिन फैन्स को अब यह चिंता सताने लगी है कि उनके जाने के बाद टीम का अगला स्टार कौन होगा। कैप्टन ने कहा कि बाईचुंग भूटिया, रेनेडी सिंह और महेश गवली के जाने के बाद टीम में जो खाली जगह बची थी उसे अब भरा जा चुका है और नए प्लेयर्स ने समय-समय पर अपना टैलेंट दिखाया है।

सुनील छेत्री ने 'टाइम्स ऑफ इंडिया' से कहा, "संदेश झिंगन, उदांता सिंह, अनिरुद्ध थापा और गुरप्रीत सिंह संधू जैसे खिलाड़ियों ने टीम को मजबूत बनाया है। टीम में खिलाड़ियों को आत्मविश्वास काफी बढ़ा है, यह एक प्रक्रिया है और हम कुछ नया बनाने की कोशिश कर रहे हैं। टीम में युवा खिलाड़ियों की एक आंधी सी है और यही वजह है कि हाल के समय में हमने कुछ अदभुत परिणाम हासिल किए हैं।"

पिछले हफ्ते ही ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) की टेक्निकल कमेटी ने फैसला लिया था कि 2021 सीजन के बाद से भारत की डोमेस्टिक लीग्स में 3 (विदेशी खिलाड़ी) +1 (एशियन खिलाड़ी) खेलेंगे और कैप्टन फैनटास्टिक ने भी इस पर अपनी राय व्यक्त की है।

सुनील छेत्री ने कहा, "इस नियम को सही तरीके से लागू करना होगा। किसी क्लब ने छह विदेशी खिलाड़ी पहले ही साइन कर लिए हैं तो फिर आप अचानक उससे विदेशी खिलाड़ियों की संख्या घटाने को नहीं कह सकते हैं।"

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पिछले सीजन में बेंगलुरु एफसी की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी और क्लब के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि उन्होंने सीजन की समाप्ति बिना कोई खिताब जीते की।

सुनील छेत्री ने पिछले सीजन के बारे में कहा, "सेमीफाइनल तक पहुंचना भी खराब सीजन माना जा रहा है तो आप समझ सकते हैं कि बेंगलुरु का प्रदर्शन कितना बेहतरीन रहा है। हालांकि, हम स्वीकार करते हैं कि पिछले सीजन हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं था और अगले सीजन हम वापसी करने की कोशिश करेंगे।"

कोरोना वायरस के बीच भारत के कई हिस्सो में नॉर्थईस्ट के लोगों के साथ बुरा बर्ताव किया जा रहा है और कई जगह तो उनसे मारपीट भी की गई है।

छेत्री ने इसकी निंदा करते हुए कहा, "जो भी लोग ऐसा कर रहे हैं उनसे अपील है कि ऐसा मत करिए क्योंकि आप ऐसी परिस्थिति में खुद को पाने पर अच्छा महसूस नहीं करेंगे। हम फुटबॉलर्स रंगभेद के खिलाफ जारी लड़ाई में एकसाथ खड़े होते हैं। नॉर्थईस्ट के लोगों के लिए उम्मीद है कि यह रुक जाएगा। मैं पूरे देश की तरफ से आपसे मांफी मांगना चाहता हूं।"

Latest News
Advertisement