Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

फुटबॉल समाचार

इंडियन एरोज के ये पांच प्लेयर्स अगले सीजन आईएसएल में खेल सकते हैं

Published at :April 15, 2021 at 7:18 PM
Modified at :April 15, 2021 at 7:18 PM
Post Featured Image

riya


आई-लीग के पिछले सीजन में इन युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

कई वर्षों से इंडियन एरोज ने लगातार अच्छा परफॉर्म करने वाले अपने कई खिलाड़ियों को प्रमोट किया है। अगली पीढ़ी को शानदार खिलाड़ी देने का इंडियन एरोज का सफर जेजे लालपेखलुआ, प्रीतम कोटल, गुरप्रीत सिंह संधू से शुरू हुआ और अब भी आशीष राय, आकाश मिश्रा और हेंड्री एंटोनी जैसे खिलाड़ियों के साथ जारी है। इसी प्रक्रिया के साथ अब इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) को प्रतिभाशाली खिलाड़ी मुहैया कराने के मामले में इंडियन एरोज काफी जाना-माना नाम बन चुका है।

इस सीजन में भी ये रीत जारी रह सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि इस सीजन में भी इंडियन एरोज के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईएसएल में जगह बनाने की काबिलियत रखते हैं। उन्हीं में से ये पांच खिलाड़ी हैं, जो लीग के अगले सीजन में खेलते हुए दिख सकते हैं।

5. हर्ष पात्रे

गोवा से ताल्लुक रखने वाले इस युवा मिडफिल्डर ने आई-लीग में इंडियन एरोज का प्रतिनिधित्व किया। नेरोका एफसी के खिलाफ उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बूते एरोज को 2-1 से एक बेहतरीन जीत मिली। 17 साल के इस खिलाड़ी ने अपने करियर की शुरुआत की गोवा फुटबॉल डेवलपमेंट काउंसिल से और फिर पहुंचे चर्चिल ब्रदर्स की अंडर-15 टीम में। उन्होंने अपने शानदार खेल के बूते भारत की अंडर-15 टीम में भी जगह बनाई और एसएएफएफ चैंपियनशिप में प्रतिनिधित्व भी किया और एआईएफएफ की नजर में आ गए। बॉल के साथ पात्रे की परिपक्वता साफ दिखती है और इसकी बानगी उन्होंने इस सीजन में बखूबी पेश की।

4. गुरकीरत सिंह

फील्ड पर बैकलाइन हो या सेंटर फॉरवर्ड, किसी भी पोजिशन पर खेलने की काबिलियत रखने वाले गुरकीरत का एरोज के साथ एक और शानदार सीजन रहा। 2018 एएफसी अंडर-16 चैंपियनशिप में भारत की टीम क्वार्टरफाइनल्स तक पहुंची थी, इसमें लेफ्ट बैक पर खेलने वाले गुरकीरत का काफी अहम रोल था। पिछले सीजन में गुरकीरत का सबसे यादगार लम्हा वो था, जब उन्होंने विक्रम प्रताप सिंह को बेहतरीन असिस्ट किया था, जिसके दम पर वो नेरोका एफसी के खिलाफ 1-1 का ड्रॉ करने में कामयाब हुए थे। ऐसे में गुरकीरत एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनपर सभी की निगाहें हैं।

3. लालछनहिमा साइलो

पिछले कुछ वर्षों से इंडियन एरोज टीम में एक और अहम खिलाड़ी रहे हैं मिडफील्डर लालछनहिमा साइलो। साइलो दवाब में भी आपा न खोने और अपनी शानदार पासिंग स्किल्स के कारण पहचाने जाते हैं। वो मिडफील्ड में बेहतरीन एनर्जी लाते हैं और कई बार अटैकिंग बिल्ड अप्स भी बनाते हैं।

इंडियन एरोज के इस शानदार खिलाड़ी में आईएसएल में दावा करने की सभी काबिलियत मौजूद हैं। 17 साल का ये खिलाड़ी आईएसएल की किसी भी टीम के लिए शानदार खिलाड़ी साबित हो सकता है, खासकर लंबे समय के तौर पर देखा जाए तब। साइलो का मानना है कि आई-लीग में उनसे शारीरक तौर पर मजबूत खिलाड़ियों के साथ खेलने के कारण उन्हें अपने खेल में और सुधार करने में मदद मिली है।

2. सजाद हुसैन पर्रे

श्रीनगर के बाहरी इलाके से आने वाले इस लेफ्ट बैक सजाद हुसैन पर्रे का ये पहला आई-लीग सीजन था। ये डिफेंडर लेफ्टी है और इसके चलते उन्हें स्वभाविक तौर पर लेफ्ट बैक की पोजिशन मिलती है। लेकिन उन्होंने खुद को लेफ्ट साइडेड सेंटर बैक के तौर पर भी प्रदर्शित किया है, जिसके चलते टीम और भी ज्यादा बैलेंस हो जाती है। सजाद ने अपने करियर की शुरुआत श्रीनगर में स्पोर्ट्स काउंसिल फुटबॉल एकेडमी के साथ की थी।

उनका एरियल और फिजिकल कौशल का उदाहरण उन्होंने एजवाल एफसी के खिलाफ इंजरी टाइम में शानदार हैडर के जरिए दिया। सजाद की कभी हार न मानने वाली आदत और अच्छा खेलने की भूख उन्हें और भी घातक खिलाड़ी बना देती है।

1. रिकी शबोंग

अगर भाग्य ने साथ दिया होता तो रिकी शबोंग आईएसएल के पिछले सीजन में ही एससी ईस्ट बंगाल के साथ खेल सकते थे। लेकिन इस युवा खिलाड़ी को आई-लीग में इंडियन एरोज के साथ एक और सीजन खेलना पड़ा। हालांकि, इस डिफेंसिव मिडफील्डर का ये सीजन भी शानदार रहा और उन्होंने अपनी पासिंग स्किल्स को और भी बेहतर किया। साइलो के साथ मिलकर शबोंग ने शानदार प्रदर्शन किया।

शबोंग का अब तक का करियर काफी संघर्षों से भरा रहा है। शिलॉन्ग की एक स्थानीय खदान में उन्होंने पत्थर तोड़ने का काम किया है और इससे उनका शरीर काफी मजबूत हो गया है। इस सीजन में उनका खेल देखकर ऐसा लगता है कि वो आईएसएल के अगले सीजन में जरूर खेलते हुए दिख सकते हैं।

Latest News
Advertisement