Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

फुटबॉल समाचार

सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड्स जीतने वाले पांच फुटबॉल खिलाड़ी

Published at :May 15, 2021 at 8:33 PM
Modified at :May 15, 2021 at 8:33 PM
Post Featured Image

riya


पिछले कुछ समय में इन खिलाड़ियों ने अपनी टीम के लिए कई बेहतरीन परफॉर्मेंस दिए हैं।

यूं तो फुटबॉल एक टीम गेम है, लेकिन इसने कई ऐसे शानदार खिलाड़ी देखे हैं, जिन्होंनेअकेले ही खेल के आयामों को ही बदल कर रख दिया। बेहतरीन निर्णायक गोल दागने वाले स्ट्राइकर्स से लेकर खेल को बचाने के लिए लगातार भिड़ते रहने वाले डिफेंडर्स तक, इस खेल ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों की बानगी पेश की है। ऐसे खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना के लिए उन्हें खेल में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया जाता है और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) भी शुरुआत से ही इस परंपरा को निभा रही है।

आज खेल नाओ आपको लीग के छोटे से इतिहास के उन टॉप पांच खिलाड़ियों से रूबरू करा रही है, जिनके नाम सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच हैं।

5. लाल्लियानजुआला छांगते

मार्सेलो परेरा और लाल्लियानजुआला छांगते, दोनों ने आईएसएल में 8-8 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं। लेकिन छांगते ने ब्राजील के परेरा से कम मुकाबलों में ये कीर्तिमान स्थापित किया है। 23 साल के इस विंगर को उसकी अटैकिंग स्किल्स और गोल मारने की भूख के चलते भारतीय फुटबॉल का उभरता सितारा कहा जाता है। उनकी ड्रिबलिंग भी काफी मशहूर है।

आईएसएल में उनका डेब्यू नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के साथ साल 2016 में हुआ था, लेकिन इस टीम में उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला और वो दिल्ली डायनामोज के साथ जुड़ गए। छांगते के दिल्ली के साथ दो सीजन काफी बेहतरीन रहे, जिसके बाद वो चेन्नईयन एफसी के साथ जुड़ गए और इसी टीम के साथ वो 2019-20 के फाइनल तक पहुंचे।

4. एरिडाने सेंटाना

आईएसएल का इतिहास बेहतरीन स्पेनिश खिलाड़ियों से भरा पड़ा है। इनमें से सबसे नए नामों में से एक हैं एरिडाने सेंटाना, जिन्होंने पिछले साल हैदराबाद के साथ जुड़ने से पहले ओडिशा के साथ आईएसएल में कदम रखा था। इस फुटबॉल टूर्नामेंट में ये शानदार फॉरवर्ड अब तक 19 गोल दाग चुका है।

उनके बेहतरीन परफॉर्मेंस की बानगी एक और आंकड़ा करता है, वो है उनको मिले 9 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड का, जो उन्होंने आईएसएल के सिर्फ 32 मुकाबलों के दौरान हासिल किए हैं। इनमें से छह तो हाल ही में संपन्न होने वाले 2020-21 सीजन में हैदराबाद के साथ खेलते हुए उन्हें मिले हैं। हालांकि उनकी टीम प्लेऑफ से चूक गई थी।

3. रॉय कृष्णा

फिजी का ये खिलाड़ी भारतीय फुटबॉल में बड़ा नाम बन गया है। रॉय कृष्णा ने 2019 में अपने आईएसएल करियर का आगाज किया और बहुत थोड़े से समय में ही एटीके और एटीके मोहन बगान के लिए गोल्स की बारिश करते हुए रिकॉर्ड्स की लाइन लगा दी।

डेब्यू सीजन में ही उन्होंने 15 गोल दागे और एटीके को लीग के टाइटल तक पहुंचाया। इस खिलाड़ी का परफॉर्मेंस अगले सीजन में भी बरकरार रहा और उन्होंने 14 गोल दागते हुए एक बार फिर टीम को फाइनल तक पहुंचाया। कृष्णा ने अपने दोनों सीजन्स में 14 बेहतरीन असिस्ट भी किए हैं और खुद को लीग के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल कर लिया है।

2. सुनील छेत्री

सुनील छेत्री किसी भी तरह के परिचय का मोहताज नहीं है। पिछले कई वर्षों से छेत्री भारतीय फुटबॉल का चेहरा बने हुए हैं। इसी रुतबे के साथ ही वो आईएसएल में भी आए थे और उन्होंने अपना दबदबा कायम रखा। छेत्री मुंबई सिटी के लिए भी एक सीजन खेले हैं, लेकिन उनके ज्यादातर यादगार लम्हे बेंगलुरु एफसी के साथ ही जुड़े हैं।

47 गोल्स के साथ छेत्री आईएसएल के सबसे चमकदार सितारों में से एक हैं। हालांकि वो अभी तक गोल्डन बूट हासिल करने में कामयाब नहीं हो सके हैं। 36 साल की उम्र में भी वो कहीं भी कमजोर नहीं दिखते हैं और ऐसा लगता है कि उनमें अभी भी बहुत खेल बाकी है।

1. फैरान कोरोमिनास

ला-लीगा में 200 से ज्यादा मुकाबले खेलने वाले फैरान कोरोमिनास ने जब 2017 में एफसी गोवा का दामन थामा तब वो इतने चर्चित नाम नहीं थे। हालांकि अगले तीन वर्षों के दौरान उन्होंने अपना नाम आईएसएल कि इतिहास में दर्ज करवा दिया। उनके गोल करने की भूख ने गौर्स को एक शानदार टीम बना दिया और जिस भी सीजन में वो टीम के साथ जुड़े रहे, तब टीम प्लेऑफ्स तक पहुंची।

कोरोमिनास ने अपने पहले सीजन में 18 गोल दागे और उसके अगले सीजन में 16 गोल। इसी के साथ वो दोनों सीजन में गोल्डन बूट भी जीते। विरोधियों को परेशान कर देने वाले इस स्पेनिश खिलाड़ी ने 48 गोल्स के साथ ऑल टाइम टॉप स्कोरर होते हुए पिछले साल गोवा का साथ छोड़ दिया।

Latest News
Advertisement