चार भारतीय खिलाड़ी जो इंग्लैंड के वनडे कप 2024 में ले रहे हैं हिस्सा
युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड में चल रहे वनडे कप 2024 के अपने डेब्यू मैच में पांच विकेट लिए।
इंग्लैंड वनडे कप 2024 (One Day Cup 2024) टूर्नामेंट का ग्रुप स्टेज अंतिम दौर में है और जल्द ही नॉकआउट मुकाबलों की शुरुआत होने वाली है। अगस्त में भारत में कोई भी घरेलू टूर्नामेंट नहीं चल रहा है, जिसके चलते कुछ भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड में वनडे कप और काउंटी चैंपियनशिप के कुछ मैचों में हिस्सा लेने का फैसला किया।
हालांकि, इंग्लैंड वनडे कप या काउंटी क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों में वह भारतीय शामिल नहीं हैं, जो नियमित रूप से भारतीय टीम का हिस्सा है। हालांकि, इंग्लिश परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों को आगे चलकर भारतीय टीम में जगह बनाने का मौका जरूर मिल सकता है। यहां हम आपको उन 4 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इंग्लैंड वनडे कप 2024 में हिस्सा ले रहे हैं।
1. पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ ने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और टेस्ट मैच की पहली पारी में ही शानदार शतक जड़ा था। हालांकि, इसके बाद उनका अंतरराष्ट्रीय करियर डूबता चला गया और अब वह भारतीय टीम में अपनी जगह वापस पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
साल 2021 में भारत के लिए अपना आखिरी अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले पृथ्वी शॉ इस समय इंग्लैंड वनडे कप 2024 में नॉर्थम्पटनशायर का हिस्सा हैं और शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं। शॉ ने इस टूर्नामेंट में अब तक 8 मैचों में 42.88 की औसत और 117.87 के स्ट्राइक रेट के साथ 343 रन बनाए हैं।
2. अजिंक्य रहाणे
भारत के अनुभवी बल्लेबाज एवं पूर्व भारतीय उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे इस इंग्लैंड वनडे कप 2024 में लीसेस्टरशायर के लिए खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में लीसेस्टरशायर को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाने में उनकी अहम भूमिका रही है। रहाणे ने अब तक 8 पारियों में 43.57 की औसत और 93.27 की स्ट्राइक रेट से 305 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। इस प्रदर्शन के बाद रहाणे भारतीय टेस्ट टीम में अपनी वापसी की उम्मीद कर रहे होंगे।
3. युजवेंद्र चहल
अनुभवी भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल पिछले कुछ सालों से भारतीय टीम में अंदर-बाहर होते रहे हैं। अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के उभरने के बाद से चहल का भारतीय टीम में वापस आना मुश्किल लग रहा है, लेकिन वह अपनी वापसी के लिए कड़ी मेहनत और लगतार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
युजवेंद्र चहल को इंग्लैंड वनडे कप 2024 में नॉर्थम्पटनशायर की ओर से खेलने का मौका मिला। उन्होंने इस टीम के लिए डेब्यू करते ही शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। चहल ने नॉर्थम्पटनशायर के लिए अपने डेब्यू मैच में 10 ओवरों में मात्र 14 रन खर्च करते हुए 5 विकेट चटकाए। इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करके वह चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी राह बनाना चाह रहे हैं।
4. वेंकटेश अय्यर
भारतीय आलराउंडर वेंकटेश अय्यर को आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के साथी खिलाड़ी फिल साल्ट, जो खुद लंकाशायर की ओर से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं, ने उन्हें लंकाशायर की ओर से काउंटी क्रिकेट और इंग्लैंड वनडे कप 2024 में खेलने का मौका दिलाया।
हालांकि, अय्यर इस लिस्ट में एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिनका प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा है। उन्होंने इंग्लैंड वनडे कप 2024 में अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 68 रन ही बना सके हैं, जबकि गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 3 विकेट चटकाए हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.