WWE Night of Champions 2025 रिजल्ट्स और विजेता: जॉन सीना ने सीएम पंक को दी मात, कोडी रोड्स के हाथ लगी शानदार जीत

WWE Night of Champions 2025 में एक से बढ़कर एक जबरदस्त चीजें देखने को मिली।
WWE Night of Champions 2025 में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। कोडी रोड्स किंग ऑफ द रिंग बन गए हैं, वहीं जेड कार्गिल ने क्वीन ऑफ द रिंग का ताज जीत लिया है। जॉन सीना ने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप बेल्ट को रिटेन किया, वहीं रिया रिप्ली और राकेल रोड्रीगेज की स्ट्रीट फाइट में भी जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। यहां जानिए नाइट ऑफ चैंपियंस में शुरू से लेकर अंत तक क्या-क्या हुआ और किसे जीत मिली और किसे हार।
रैंडी ऑर्टन vs कोडी रोड्स – किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट फाइनल
मुकाबला शुरू होने से पहले ही रिंग अनाउंसर ने कहा कि यह अनडिसप्यूटेड चैंपियनशिप के लिए मैच हो रहा है, जबकि यह किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट का फाइनल था। क्राउड ने दोनों को स्टैंडिंग ओवेशन दिया। मैच की शुरुआत में रैंडी ऑर्टन ने सुपरप्लेक्स लगाया, लेकिन उन्हें कमर के दर्द से कराहते देखा गया। कोडी रोड्स ने उनकी कमर को निशाना बनाना शुरू किया और स्लीपर होल्ड लगा दिया। ऑर्टन के लिए खड़े हो पाना भी मुश्किल हो रहा था।
द वाइपर के DDT को काउंटर करके रोड्स ने उनकी कमर को निशाना बनाया, जिसके बाद ‘द अमेरिकन नाइटमेयर’ ने कोडी कटर लगाया, लेकिन ऑर्टन ने किकआउट कर दिया। हिम्मत करके ऑर्टन ने लगातार दो RKO लगाए, लेकिन रोड्स ने दोनों बार किकआउट कर दिया।
ऑर्टन ने पंट किक लगाने से पहले लंबा ब्रेक ले लिया, जिसका फायदा उठाकर रोड्स ने फिगर-4 लॉक लगा दिया। रैंडी ऑर्टन ने स्टील चेयर लेकर रेफरी का ध्यान बंटाने का प्रयास किया, लेकिन रोड्स ने मौके का फायदा उठाकर क्रॉस रोड्स लगा दिया और पिन के जरिए ऑर्टन को हराया।
विजेता: कोडी रोड्स (किंग ऑफ द रिंग विनर)
रिया रिप्ली vs राकेल रोड्रीगेज – स्ट्रीट फाइट
शुरुआत में ही राकेल रोड्रीगेज ने ताकत के दम पर रिया रिप्ली को उठाकर पटका। रोड्रीगेज ने रिप्ली को कई सारे स्लैम लगाए। रोड्रीगेज ने अनाउंस टेबल पर रिप्ली को फटका और स्टील स्टेप्स का सहारा लेने की कोशिश की, लेकिन रिप्ली ने काउंटर अटैक करके रोड्रीगेज को स्टील स्टेप्स पर दे मारा। रिप्ली ने रोड्रीगेज से बेल्ट से खूब पीटा।
मैच में रॉक्सेन पेरेज ने दखल देकर रिप्ली पर अटैक कर दिया, लेकिन रिप्ली ने उन्हें बिन में धकेल दिया। रोड्रीगेज ने वेडर बॉम्ब लगाना चाहा, लेकिन इस दौरान रिप्ली का सिर स्टील स्टेप्स से जा टकराया। इस सबके बावजूद रिप्ली ने किकआउट कर दिया। रिप्ली ने टेबल के टॉप पर रिप्टाइड लगाया और पिन के जरिए मैच जीता।
विजेता: रिया रिप्ली
सैमी जेन vs कैरियन क्रॉस
सैमी जेन और कैरियन क्रॉस, दोनों ने शुरुआत में खतरनाक अंदाज में एक-दूसरे को पीटने का प्रयास किया। सैमी समझ नहीं पाए कि क्रॉस पर कैसे अटैक करना है, वहीं फायदा उठाकर क्रॉस ने जेन को पीटा। सैमी ने मूनसॉल्ट लगाया, लेकिन क्रॉस पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ा। सैमी हाई-फ्लाइंग मूव लगाने गए, लेकिन क्रॉस ने काउंटर अटैक करके जबरदस्त स्लैम लगा दिया।
क्रॉस अपना फिनिशिंग मूव लगाना चाह रहे थे, लेकिन सैमी ने काउंटर करके थंडर बॉम्ब लगा दिया, लेकिन क्रॉस ने किकआउट कर दिया। क्रॉस ने 2 जर्मन सुपलेक्स लगाए, उसके बाद एक्सप्लोडर लगा दिया। सैमी हैलुवा किक लगाना चाह रहे थे, लेकिन क्रॉस ने स्लीपर होल्ड लगा दिया। क्रॉस ने रिंग कॉर्नर पर 2 बार सैमी पर अटैक किया, लेकिन तीसरे प्रयास को सैमी ने हैलुवा किक में बदल दिया और पिन करके मैच जीता।
विजेता: सैमी जेन
सोलो सिकोआ vs जैकब फाटू – WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप
सोलो सिकोआ ने शुरुआत में ही बेईमानी करने की कोशिश की, वहीं जैकब फाटू ने हिप अटैक करने की कोशिश की. जैकब कुछ देर बाद ही थके हुए नजर आने लगे थे और सिकोआ मैच पर पूरी पकड़ बना चुके थे। सिकोआ ने हिप अटैक के बाद स्लीपर होल्ड लगा दिया। सिकोआ ने जर्मन सुप्लेक्स का प्रयास किया, लेकिन जैकब ने खुद को बचाया।
जैकब ने स्वैन्टन बॉम्ब लगाया, लेकिन इसके प्रभाव के बावजूद सोलो सिकोआ ने किकआउट कर दिया। टोंगा लोआ ने दखल देकर चौंकाया और सिकोआ पर हमला कर दिया। जैकब फाटू ने टोंगा लोआ और जेसी मैटिओ पर एकसाथ डाइव लगा दी। सोलो सिकोआ ने मूनसॉल्ट लगाया और उसके बाद चोकस्लैम भी परफॉर्म किया और अंत में समोअन स्पाइक लगाने के बाद सोलो सिकोआ ने अपनी जीत सुनिश्चित की। सिकोआ नए WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बन गए हैं।
विजेता: सोलो सिकोआ
असुका vs जेड कार्गिल – क्वीन ऑफ द रिंग टूर्नामेंट फाइनल
जेड कार्गिल ने शुरुआत में मैच का कंट्रोल पाने की कोशिश की, लेकिन असुका भी पीछे नहीं हैं। कार्गिल को घुटने में कुछ परेशानी हुई, जिसका असुका ने फायदा उठाना चाहा। घुटने में दर्द के बावजूद कार्गिल ने असुका को डेडलिफ्ट जर्मन सुप्लेक्स लगा दिया। कार्गिल ने पिन किया, लेकिन असुका ने किकआउट कर दिया।
जापानी स्टार ने व्हीलबैरो किक लगाई, उन्होंने मिसाइल ड्रॉप किक भी लगाई, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाईं। असुका ने असुका लॉक लगाने की कोशिश की और अंत में उन्होंने एम्परेस इम्पैक्ट मूव लगाने का प्रयास किया, लेकिन जेड कार्गिल ने काउंटर अटैक करके जेडेड मूव लगाया और चौंकाने वाली जीत दर्ज करके क्वीन ऑफ द रिंग का दर्जा प्राप्त किया।
विजेता: जेड कार्गिल (क्वीन ऑफ द रिंग)
जॉन सीना vs सीएम पंक – अनडिसप्यूटेड WWE चैंपियनशिप
शुरुआत में दोनों ने टेक्निकल रेसलिंग के दम पर बढ़त बनाने का प्रयास किया। पंक ने ‘U Can’t See Mee’ का इशारा करके सीना को चिढ़ाया। सीएम पंक ने डिफेंडिंग चैंपियन के हाथ को निशाना बनाया और अजीब तरह का लॉक लगा दिया, लेकिन सीना ने वापसी की। अभी कुछ ही देर हुई थी तभी पंक ने वापसी की और फ्लाइंग एल्बो लगा दी। मैच पंक के कंट्रोल में नजर आ रहा था, लेकिन तभी जॉन सीना ने STF लगा दिया, लेकिन पंक उससे बच निकले, लेकिन सीना ने तभी एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगा दिया लेकिन पंक ने किकआउट कर दिया।
जॉन ने टॉप रोप के ऊपर से एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाने की कोशिश की, लेकिन पंक ने उसे काउंटर कर दिया। वहीं जॉन ने एक बार फिर AA लगाया, लेकिन पंक ने किकआउट करके सबको चौंका दिया। जॉन एक और AA लगाने आए, लेकिन सीएम पंक ने उसे काउंटर करके GTS लगा दिया, लेकिन जॉन सीना ने किकआउट कर दिया। लड़ाई के दौरान जॉन रेफरी से जा टकराए और तभी पंक ने GTS मूव लगाया, लेकिन पिन पर काउंट के लिए रिंग में रेफरी नहीं था।
पंक ने दूसरा रेफरी बुलाने का इशारा किया तभी मेंस Money in the Bank विजेता सैथ रॉलिंस बाहर आ गए। ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर ने पंक पर अटैक कर दिया, वहीं रिंग में खड़े होकर रॉलिंस ने रेफरी को बुलाया जिसपर जॉन ने अटैक कर दिया। रिंग में जॉन और रॉलिंस की झड़प हो पाती उससे पहले ही ब्रेकर और रीड ने जॉन सीना पर अटैक कर दिया। पेंटा बाहर आए, जिनपर ब्रेकर ने हमला किया लेकिन तभी सैमी जेन ने ब्रेकर पर हमला कर दिया। व
हां रिंग में जॉन ने रीड को AA लगाया। पंक और जॉन ने हाथ मिलाया, लेकिन द चैम्प धोखा दे दिया। वहीं रॉलिंस ने पीछे से आकर ब्रीफकेस से पंक पर हमला कर दिया, जिसका फायदा उठाकर जॉन सीना ने पिन के जरिए जीत दर्ज की।
विजेता: जॉन सीना
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी