एक्सक्लूसिव: पीकेएल में नवीन कुमार जैसा प्रदर्शन करना चाहते हैं हरियाणा के रेडर मीतू
(Courtesy : ProKabaddiLeague)
युवा रेडर ने माना कि वो उम्मीदों के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 8 में हरियाणा स्टीलर्स का परफॉर्मेंस अभी तक काफी मिला-जुला रहा है। टीम को कुछ मैचों में हार मिली है और कुछ मैचों में जीत मिली है। कई खिलाड़ियों ने अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। विकाश कंडोला, जयदीप और सुरेंदर नाडा जैसे प्लेयर्स ने शानदार खेल दिखाया है। इसके अलावा युवा रेडर मीतू ने भी कुछ मुकाबलों में अपने परफॉर्मेंस से सबको काफी प्रभावित किया है।
मीतू ने जूनियर लेवल पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था और राष्ट्रीय कबड्डी मैचों में भी उन्होंने दमदार खेल दिखाया था। यही वजह है कि हरियाणा स्टीलर्स के कोच राकेश कुमार ने उन्हें पीकेएल सीजन 8 के लिए अपनी टीम में शामिल कर लिया। खिलाड़ी ने कोच राकेश कुमार के भरोसे को सही साबित किया और अभी तक लीग में 58 प्वॉइंट हासिल कर लिए हैं।
मीतू ने खेल नाओ से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि उनके करियर की शुरूआत कैसे हुई थी और पीकेएल में खेलने का उनका एक्सपीरियंस कैसा रहा है। उन्होंने यह भी कहा की बेहतरीन शुरुआत के बाद भी वह अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। मीतू ने सिर्फ मनोरजंन के लिए कबड्डी खेलना शुरू किया था लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ता गया उन्होंने इसे गंभीरता से लेना शुरू किया। उन्होंने 10-11 साल की उम्र में कबड्डी खेलने की शुरूआत की थी।
उन्होंने कहा, "मैंने 10-11 साल की उम्र में ही अपने गांव और स्कूल में कबड्डी खेलना शुरू कर दिया था। इसके बाद मैंने सीरियसली खेलना शुरू किया और कोचिंग लेनी शुरू की। इसके बाद प्रो कबड्डी लीग की भी शुरूआत हो गई।"
हरियाणा स्टीलर्स टीम में सेलेक्शन
मीतू ने घरेलू टूर्नामेंट्स में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और यहीं से उनके पीकेएल में सेलेक्शन की राह खुल गई। वो कोच राकेश कुमार की नजर में आ गए और ऑक्शन के दौरान उन्हें हरियाणा स्टीलर्स टीम में सेलेक्ट कर लिया गया।
उन्होंने कहा, "मैंने जूनियर नेशनल्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और मुझे दो बार बेस्ट रेडर का अवॉर्ड मिला। वहीं सीनियर्स में भी मेरा परफॉर्मेंस अच्छा रहा और राकेश सर ने मुझे देखकर टीम में सेलेक्ट कर लिया।"
किसी भी युवा प्लेयर का सपना होता है कि वो प्रो कबड्डी लीग का हिस्सा जरूर बने क्योंकि इसमें दुनिया के दिग्गज प्लेयर्स के साथ आपको खेलने का मौका मिलता है और जब मीतू को हरियाणा स्टीलर्स टीम में चुना गया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने बताया, "राकेश सर ने मुझे सेलेक्ट किया जो खुद इतने बड़े प्लेयर रहे हैं और मेरे घर में काफी खुशी का माहौल था। मुझे काफी अच्छा लगा और उनकी कोचिंग में काफी कुछ सीखने को मुझे मिलेगा।"
खुद के परफॉर्मेंस से संतुष्ट नहीं
हरियाणा स्टीलर्स के इस खिलाड़ी ने इस सीजन में अभी तक 11 मैचों में 50 से ज्यादा प्वॉइंट हासिल करके सबको काफी प्रभावित किया है। हालांकि, मीतू खुद अपने परफॉर्मेंस से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा, "मेरा परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा है। मैंने जो सोचा था कि टीम का बेस्ट रेडर बनना है वैसा कुछ भी नहीं हुआ। हालांकि, अभी आगे कई मैच बचे हुए हैं और मैं उसमें अच्छा प्रदर्शन करना चाहूंगा। कोच सर हमें हमारी गलतियों के बारे में बता रहे हैं कॉन्फिडेंस भी दिखा रहे हैं और हम लगातार सुधार करते रहेंगे।"
मीतू एक युवा खिलाड़ी हैं और इसी वजह से वो नवीन कुमार से काफी प्रेरणा ले रहे हैं। जिस तरह से नवीन कुमार ने बेहद कम उम्र में सबको काफी प्रभावित किया है, ठीक उसी तरह का परफॉर्मेंस मीतू भी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "नवीन कुमार अपने पहले सीजन से ही लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और उससे प्रेरणा लेकर मैं भी उसी तरह खेलना चाहता हूं लेकिन कुछ गलतियां हो रही हैं जिससे उस तरह का परफॉर्मेंस नहीं रहा है।"
[KH_RELATED_NEWS title="Related News |ARTICLE CONTINUES BELOW"][/KH_RELATED_NEWS]
इस युवा खिलाड़ी के लिए अच्छी बात ये है कि वो विकाश कंडोला जैसे दिग्गज रेडर के साथ खेल रहे हैं और इसकी वजह से उन्हें काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा। वो कई तरह के स्किल सीख रहे हैं। इस बारे में उन्होंने कहा, "विकाश कंडोला के साथ खेलने से मुझे काफी फायदा हो रहा है। कैसे खेलना है और कैसी रेड लगानी है वो मुझे हर तरह से बताते हैं।"
प्रो कबड्डी लीग का प्रेशर
कोई भी युवा रेडर जब इतने बड़े टूर्नामेंट में खेलने के लिए आता है तो उसके ऊपर काफी दबाव होता है। इतने बड़े टूर्नामेंट में खेलने का प्रेशर उसके ऊपर रहता है। मीतू भी इससे अछूते नहीं हैं। उन्होंने कहा, "पीकेएल एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है। सबको मेरे ऊपर काफी विश्वास था, हालांकि मेरा परफॉर्मेंस लगातार उतना अच्छा नहीं रहा है। कुछ मैचों में अच्छा परफॉर्मेंस करने से कॉन्फिडेंस जरूर बढ़ा है।"
हरियाणा स्टीलर्स का परफॉर्मेंस भी इस सीजन अभी तक लगातार अच्छा नहीं रहा है। उन्हें 13 में से 6 मैचों में ही जीत मिली है। मीतू ने टीम के परफॉर्मेंस को लेकर कहा, "पीकेएल बहुत बड़ी लीग है और इसमें अभी काफी मुकाबले खेले जाने बाकी हैं। टीम धीरे-धीरे लय में आ रही है और आगे अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी। हम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की पूरी कोशिश करेंगे। मैच जीतने के लिए जरूरी है कि डिफेंस और रेडिंग डिपार्टमेंट दोनों एकसाथ बेहतरीन खेले।
मीतू के फेवरिट प्लेयर उनके हेड कोच राकेश कुमार ही हैं। उनको वो अपना आइडियल मानते हैं।
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात