PKL 9: जयपुर पिंक पैंथर्स का पूरा शेड्यूल और टाइम टेबल

(Courtesy : PKL)
टीम को अपना पहला मैच यूपी योद्धा के खिलाफ खेलना है।
जयपुर पिंक पैंथर्स एक ऐसी टीम है जिसने पहले प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन का खिताब जीता था। हालांकि उसके बाद से टीम दोबारा टाइटल नहीं जीत पाई है। कुल मिलाकर आठ सीजन बीत चुके हैं लेकिन जयपुर पिंथ पैंथर्स पहले सीजन वाला जादू नहीं दिखा पाई। इस दौरान टीम ने कई खिलाड़ियों को आजमाया और कोच भी बदले लेकिन इसके बावजूद टाइटल उनसे दूर ही रहा।
जयपुर ने 9वें सीजन के लिए कई बेहतरीन प्लेयर्स का चयन ऑक्शन के दौरान किया। खासकर उन्होंने अपनी रेडिंग में कई प्लेयर्स को शामिल किया है। टीम चाहेगी कि इस बार वो अच्छा प्रदर्शन करें और टाइटल अपने नाम करें। हालांकि इसके लिए उनके मेन प्लेयर्स का चलना काफी जरूरी होगा। ये तो आने वाला सीजन ही बताएगा कि टीम का परफॉर्मेंस कैसा रहता है लेकिन उससे पहले हम जान लेते हैं कि जयपुर अपने मुकाबले कब-कब खेलने वाली है।
जयपुर पिंक पैंथर्स का पूरा शेड्यूल
तारीख – समय – मुकाबला
7 अक्टूबर – 9:30 PM – जयपुर पिंक पैंथर्स vs यूपी योद्धा
9 अक्टूबर – 7:30 PM – जयपुर पिंक पैंथर्स vs पटना पाइरेट्स
14 अक्टूबर – 8:30 PM – जयपुर पिंक पैंथर्स vs हरियाणा स्टीलर्स
15 अक्टूबर – 7:30 PM – जयपुर पिंक पैंथर्स vs गुजरात जायंट्स
18 अक्टूबर – 7:30 PM – जयपुर पिंक पैंथर्स vs बंगाल वॉरियर्स
22 अक्टूबर – 8:30 PM – जयपुर पिंक पैंथर्स vs तेलुगु टाइटंस
25 अक्टूबर – 7:30 PM – जयपुर पिंक पैंथर्स vs पुनेरी पलटन
28 अक्टूबर – 7:30 PM – जयपुर पिंक पैंथर्स vs तमिल थलाइवाज
30 अक्टूबर – 7:30 PM – जयपुर पिंक पैंथर्स vs बेंगलुरू बुल्स
4 नवंबर – 8:30 PM – जयपुर पिंक पैंथर्स vs दबंग दिल्ली
7 नवंबर – 7:30 PM – जयपुर पिंक पैंथर्स vs यू-मुम्बा
- SRH vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 41, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 39वें मैच के बाद, KKR vs GT
- LSG vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 40, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में विराट कोहली की पांच सबसे बड़ी पारियां
- KKR vs GT Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 39, IPL 2025 (Indian T20 League)