Advertisement

कबड्डी न्यूज

PKL 9 : प्रशांत कुमार राय गुजरात जायंट्स कैंप में शामिल

Published at :September 18, 2022 at 3:09 PM
Modified at :December 13, 2023 at 7:31 AM
Post Featured

(Courtesy : PKL)

ये दिग्गज रेडर बीते सीजन पटना पाइरेट्स की टीम में था

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 9वें सीजन के ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले दिग्गज रेडर प्रशांत कुमार राय को गुजरात जायंट्स ने अपने कैंप में शामिल किया है। प्रशांत बीते सीजन पटना पाइरेट्स की टीम में थे लेकिन 9वें सीजन के ऑक्शन के दौरान उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला। हालांकि अब वो गुजरात जायंट्स के कैंप का हिस्सा बन गए हैं। देखने वाली बात होगी कि उन्हें मेन टीम में शामिल किया जाता है या नहीं।

प्रशांत कुमार राय को टीम में लेने का कारण ये भी हो सकता है कि राम मेहर सिंह इस बार उनके हेड कोच हैं। बीते सीजन वो पटना पाइरेट्स के हेड कोच थे और प्रशांत कुमार राय उसी टीम में थे। यही वजह है कि कोच ने अपने खिलाड़ी पर एक बार फिर भरोसा जताया है। अगर प्रशांत के पिछले सीजन के परफॉर्मेंस की बात करें तो पटना की टीम में उन्होंने सपोर्ट रेडर का रोल अदा किया था। वो भले ही टीम के कप्तान थे लेकिन मेन रेडर की भूमिका सचिन तंवर ने ही निभाई थी। प्रशांत ने 23 मैचों में 96 रेड प्वॉइंट हासिल किए थे। ओवरऑल अभी तक वो कई टीमों के लिए पीकेएल में हिस्सा ले चुके हैं।

राम मेहर सिंह अपने पुराने प्लेयर्स को टीम में ला रहे हैं

गुजरात जायंट्स ने पीकेएल के 9वें सीजन के आगाज से पहले राम मेहर सिंह को अपना हेड कोच नियुक्त किया था। राम मेहर सिंह इससे पहले तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स के कोच थे और उनको बीते सीजन पीकेएल का चैंपियन भी बनाया था। वहीं वो पटना को टाइटल भी जिता चुके हैं। हालांकि आगामी सीजन से पहले पटना का दामन छोड़ उन्होंने गुजरात जायंट्स का हाथ थाम लिया। राम मेहर सिंह नई टीम के कोच भले ही बन गए लेकिन उन्होंने पिछले सीजन के अपने पुराने प्लेयर्स को गुजरात जायंट्स टीम में लाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। राम मेहर सिंह ने ऑक्शन के दौरान सचिन तंवर और परदीप नरवाल को भी हासिल करने की कोशिश की थी लेकिन सफल नहीं हो पाए थे।

Hi there! I'm Khel Snap! 🚀 Click to get a quic