PKL 9: पीकेएल के टॉप पांच सबसे धाकड़ रेडर्स जो ऑक्शन में बिके
(Courtesy : PKL)
पीकेएल में इन दिग्गजों का कोई सानी नहीं है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का ऑक्शन जब होता है तो सबकी निगाहें ज्यादातर रेडर्स पर होती हैं। हर टीम चाहती है कि उनके पास बेहतरीन रेडर्स की फौज हो। इसकी वजह ये है कि एक रेडर अकेले दम पर अपने एक ही रेड में गेम का पासा पलट सकता है। हमने ऐसा कई बार देखा है जब सिर्फ रेडर्स के दम पर टीमों ने मैच में जीत हासिल की है। परदीप नरवाल और पवन सेहरावत जैसे स्टार इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। पीकेएल के 9वें सीजन के ऑक्शन के दौरान भी रेडर्स का बोलबाला रहा। ज्यादातर महंगी बोली रेडरों के लिए ही लगी। कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को टीमों ने खरीदा। हम आपको बताते हैं पीकेएल ऑक्शन के दौरान सोल्ड हुए टॉप-5 रेडर्स के बारे में।
5.सिद्धार्थ देसाई
सिद्धार्थ देसाई को अभी पीकेएल खेलते हुए ज्यादा सीजन नहीं हुए हैं। उन्होंने कुछ ही सीजन खेले हैं लेकिन इसके बावजूद उनकी गिनती प्रो कबड्डी लीग के टॉप-रेडर्स में होती है। सिद्धार्थ देसाई के लिए उनका डेब्यू सीजन काफी यादगार रहा था, जब उन्होंने यू-मुम्बा की तरफ से खेलते हुए ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था। इसके बाद सातवें सीजन में वो सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर थे। तेलुगु टाइटंस ने उन्हें एक करोड़ 45 लाख रूपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि इस सीजन उनके लिए ज्यादा बड़ी बोली नहीं लगी और तेलुगु टाइटंस ने 20 लाख की रकम में उन्हें दोबारा खरीदा।
4.विकाश कंडोला
विकाश कंडोला के लिए पीकेएल के 9वें सीजन का ऑक्शन किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रहा। उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि इस बार ऑक्शन में उनके लिए इतनी महंगी बोली लगेगी। विकाश कंडोला को बेंगलुरू बुल्स ने एक करोड़ 70 लाख की रकम में खरीदा और वो पीकेएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे प्लेयर बने। विकाश कंडोला के अगर पीकेएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 613 प्वॉइंट हासिल किए हैं। बेंगलुरू बुल्स के हेड कोच ने उन्हें पवन सेहरावत का बेहतरीन विकल्प बताया है और इससे पता चलता है कि टीम ने उनके लिए इतनी महंगी बोली क्यों लगाई।
3.पवन सेहरावत
पवन सेहरावत पीकेएल इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा प्वॉइंट हासिल करने वाले प्लेयर हैं। उन्होंने 104 मैचों में अभी तक 1036 प्वॉइंट हासिल किए हैं। पवन सेहरावत ने बीते सीजन बेंगलुरू बुल्स की तरफ से खेलते हुए 320 प्वॉइंट हासिल किए थे और पूरे टूर्नामेंट में टॉप पर रहे थे। यही वजह है कि उनके लिए पीकेएल के 9वें सीजन के ऑक्शन के दौरान काफी महंगी बोली लगी। पवन सेहरावत पीकेएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। तमिल थलाइवाज ने उन्हें 2 करोड़ 26 लाख की भारी-भरकम रकम में हासिल किया और इस तरह से उन्होंने पिछले सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया।
2.राहुल चौधरी
कबड्डी की दुनिया में राहुल चौधरी किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। वो पीकेएल इतिहास में ओवरऑल चौथे सबसे ज्यादा प्वॉइंट हासिल करने वाले प्लेयर हैं। उन्होंने अभी तक 129 मैचों में 1027 प्वॉइंट हासिल किए हैं। वहीं सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट के मामले में वो पांचवें पायदान पर हैं। राहुल चौधरी ने पीकेएल इतिहास में सबसे पहले 800 प्वॉइंट हासिल करने का कीर्तिमान बनाया था। हालांकि पिछले दो-तीन सीजन उनके लिए काफी खराब गए हैं और इसी वजह से वो अन्य रेडर्स से प्वॉइंट के मामले में पीछे चले गए। हालांकि राहुल चौधरी के पास इतना अनुभव है कि वो किसी भी समय फॉर्म में आ सकते हैं। अगले सीजन वो जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। टीम ने उन्हें 10 लाख की रकम में खरीदा।
1.परदीप नरवाल
'डुबकी किंग' परदीप नरवाल पीकेएल इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ी हैं। उन्होंने अभी तक 131 मैचों में 1348 रेड प्वॉइंट हासिल किए हैं। कोई दूसरा रेडर उनके आस-पास भी नहीं है। अभी तक किसी और रेडर ने 1000 प्वॉइंट भी नहीं लिए हैं और इससे पता चलता है कि उन्होंने कितना डॉमिनेट किया है। परदीप के लिए पिछला सीजन उतना अच्छा नहीं गया था जिसके लिए वो जाने जाते हैं। हालांकि इसके बावजूद इस बार उनके लिए 90 लाख की बोली ऑक्शन के दौरान लगी लेकिन यूपी योद्धा ने एफबीएम कार्ड का प्रयोग करके उन्हें दोबारा हासिल कर लिया।
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा