पीकेएल : बंगाल वॉरियर्स को अगले सीजन के लिए इन प्लेयर्स को रिटेन करना चाहिए

(Courtesy : PKL)
केवल तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें आगामी सीजन के लिए बंगाल को रिटेन करना चाहिए।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 8वें सीजन की जब शुरूआत हुई थी तो बंगाल वॉरियर्स से सबको काफी उम्मीदें थीं। बंगाल वॉरियर्स की टीम सातवें सीजन की चैंपियन थी और इस सीजन भी उनसे उसी तरह के धमाकेदार खेल की उम्मीद थी लेकिन टीम पूरी तरह फ्लॉप रही। टीम ने पीकेएल के 8वें सीजन में 22 में से केवल 9 मुकाबले जीते और 10 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं तीन मुकाबले टाई रहे। नतीजा ये हुआ कि सातवें सीजन की चैंपियन टीम आठवें पीकेएल सीजन में प्लेऑफ तक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई।
बंगाल वॉरियर्स के लिए दिक्कत की बात ये थी कि केवल कप्तान मनिंदर सिंह ने ही अपना दमखम दिखाया। बाकी खिलाड़ी बिल्कुल भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए। ना तो रेडिंग में और ना ही डिफेंस में कोई प्लेयर मनिंदर सिंह का साथ दे सका। यही वजह रही कि टीम टूर्नामेंट में निचले पायदान पर ही रह गई। रण सिंह ने कुछ मैचों में डिफेंस में अच्छा काम किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
अब टीम को अगले सीजन की तरफ देखना होगा और उसके लिए जरूरी है कि सबसे पहले वो अपने रिटेंशन लिस्ट पर ध्यान दें। टीम के पास कुछ ऐसे नाम हैं जिन्हें वो रिटेन कर सकते हैं। हम आपको बताते हैं कि बंगाल वॉरियर्स की टीम को 9वें पीकेएल सीजन के लिए किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहिए।
मनिंदर सिंह होंगे टीम के पहले रिटेंशन
बंगाल वॉरियर्स को बिना किसी शक के कप्तान मनिंदर सिंह को सबसे पहले रिटेन करना चाहिए। वो ऐसे प्लेयर हैं जो अकेले दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं। मनिंदर सिंह एक ही रेड में किसी भी मैच का पासा पलट सकते हैं। ऐसे में उन्हें टीम के साथ जरूर बरकरार रखना चाहिए। पीकेएल के 8वें सीजन में मनिंदर सिंह का परफॉर्मेंस भी काफी अच्छा रहा। उन्होंने लगभग हर मैच में सुपर-10 लगाया। मनिंदर ने 22 मैचों में 264 प्वॉइंट हासिल किए। इस सीजन वो सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट हासिल करने के मामले में तीसरे पायदान पर रहे। ऐसे में टीम अगले सीजन एक बार फिर उनके ऊपर भरोसा जता सकती है। मनिंदर सिंह खुद के व्यक्तिगत प्रदर्शन से जरूर खुश होंगे।
नबीबख्श को भी मिलना चाहिए मौका
वैसे तो ईरानियन ऑलराउंडर मोहम्मद नबीबख्श का परफॉर्मेंस बीते पीकेएल सीजन काफी खराब रहा। ऑलराउंडर के तौर पर टीम के स्टार प्लेयर नबीबख्श बिल्कुल भी अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। रेडिंग में उन्होंने 20 मैचों में 108 प्वॉइंट हासिल किए और डिफेंस में भी उनका परफॉर्मेंस औसत से नीचे रहा। हालांकि, नबीबख्श एक ऐसे प्लेयर हैं जो कभी भी फॉर्म में आ सकते हैं।
सातवें सीजन में टीम को पीकेएल का टाइटल दिलाने में उनका काफी अहम योगदान था और उनके जैसा उपयोगी प्लेयर मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। वो अहम मौकों पर प्वॉइंट लाने में माहिर हैं और कोई मौकों पर टीम को ऑल आउट से बचा लेते हैं। इसीलिए उनको एक और मौका देना चाहिए।
रण सिंह पर जताया जा सकता है भरोसा
डिफेंडिंग चैंपियन का डिफेंस बीते पीकेएल सीजन काफी खराब रहा। विशाल माने ने छह मैच में केवल पांच प्वॉइंट ही हासिल किए। इसके अलावा अबोजार मिघानी ने भी निराश किया और 22 मैचों में 43 प्वॉइंट ही हासिल कर सके। हालांकि रण सिंह ऐसे प्लेयर रहे जिन्हें मौके तो काफी कम मिले लेकिन उन्होंने अपनी एक अलग छाप छोड़ी। उन्होंने 14 मैचों में 35 प्वॉइंट हासिल किए और कुछ मैचों में टीम को जीत भी दिलाई। जिन भी मैचों में वो खेले उसमें डिफेंस थोड़ा संभला हुआ नजर आया। इसके अलावा रण सिंह के पास वो अनुभव भी है जिससे वो किसी भी डिफेंस को लीड कर सकते हैं। इसलिए उन्हें अगले सीजन के लिए बंगाल वॉरियर्स को रिटेन करना चाहिए।
- WWE WrestleMania 41 Night 2: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- MI vs CSK Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 38, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PBKS vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 37, IPL 2025 (Indian T20 League)
- WWE WrestleMania 41 Night 1: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 34वें मैच के बाद, RCB vs PBKS