पीकेएल 8: बेंगलुरु-पटना के बीच होगा मैच, तमिल के सामने होंगे गुजरात

(Courtesy : ProKabaddiLeague)
दर्शकों को सभी टीमों के बीच दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 8 का बचा हुआ शेड्यूल भी कुछ दिन पहले जारी हो गया जिसमें बचे हुए मैचों का पूरा ब्योरा दिया गया। नए शेड्यूल के मुताबिक गुरुवार को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच तमिल थलाइवाज और गुजराज जायंट्स के बीच खेला जाएगा। वहीं दिन का दूसरा मुकाबला पटना पाइरेट्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच होगा।
दोनों ही टीमें अंकतालिका में टॉप पर बनी हुई हैं ऐसे में उनके बीच रोमांचक मैच होने की उम्मीद है। दिन का पहला मुकाबला शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। वहीं दूसरा मैच रात साढ़े आठ बजे से खेला जाएगा। यह दोनों ही मुकाबले बेंगलुरु में खेले जाने हैं। जैसे-जैसे पीकेएल 8 आगे बढ रही है टीमों के लिए हर मैच काफी अहम होता जा रहा है।
तमिल थलाइवाज Vs गुजरात जायंट्स
तमिल थलाइवाज की टीम को अब तक इस पीकेएल सीजन में केवल तीन ही मैचों में जीत हासिल हुई है। उसे 10 में दो मैचों में हार मिली है वहीं पांच मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। पिछले मुकाबले में वह जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ उतरी थी और मुकाबला जीतने के करीब पहुंच गई थी हालांकि फिर से ड्रॉ से ही संतोष करना पड़ा था।
इस मैच में रेडर मंजीत के अलावा कोई और अंक हासिल नहीं कर सका था। हालांकि टीम के डिफेंस ने अच्छा खेल दिखाया था। तमिल थलाइवाज इस बार अपने रेडर्स से बेहत खेल की उम्मीद करेंगे। गुजरात जायंट्स की टीम पीकेएल 8 की सबसे असफल टीमों में से एक से है। वह अंकतालिका में अपनी स्थिति सुधारने में कामयाब नहीं हो पा रही है। टीम को पीकेएल के 10 मैचों में केवल दो में ही जीत मिली है। पांच मैचों में उसके हाथ हार आई है वहीं तीन ड्रॉ रहे हैं। गुजरात को भी पिछले मैच में टाई से संतोष करना पड़ा था।
यू मुंबा के खिलाफ उसका मैच 24-24 से ड्रॉ रहा था। अजय कुमार और नरेश नरवाल की जोड़ी से इस बार भी रेडिंग में काफी उम्मीदें होंगी। अजय ने पिछले पीले मैच में आखिरी रेड में हारते हुए मैच को ड्रॉ कराया था। हालांकि डिफेंस को बेहतर खेल दिखाने की जरूरत है।
दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग 7
तमिल थलाइवाज: सुरजीत सिंह (कप्तान), सागर, साहिल सिंह, मंजीत, के प्रपंजन, मोहित और भवानी राजपूत।
गुजरात जायंट्स: सुनील कुमार (कप्तान), हादी ओशतरक, राकेश, प्रदीप कुमार, महेंद्र गणेश राजपूत, परवेश भैंसवाल और अंकित।
पटना पाइरेट्स Vs बेंगलुरु बुल्स
पाइरेट्स और बेंगलुरु बुल्स दोनों ही टीमें पीकेएल की सबसे कामयाब टीमों में शुमार हैं। इन दोनों ही टीमों ने अब तक लीग में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। पटना की बात करें तो टीम अब तक 11 मैच खेल चुकी हैं। इन 11 मैचों में से उसे सात मैचों में जीत मिली है वहीं तीन में उसके नाम हार रही है। टीम का एक मुकाबला ड्रॉ रहा है।
पटना पाइरेट्स के पास मोनू गोयत, सचिन और प्रशांत कुमार राय के रूप में तीन जबरदस्त रेडर्स हैं। पटना पाइरेट्स के डिफेंस को देखते हुए उन्हें इस मैच में जीतने का प्रबल दावेदार माना जा सकता है।
बेंगलुरु बुल्स की बात करें तो टीम का हाल भी पटना जैसा ही है। उसने अब तक पीकेएल सीजन 8 में 11 मुकाबले खेले हैं और उसे सात में जीत तो तीन में हार मिली है। पटना की तरह बेंगलुरु का भी एक ही मुकाबला ड्रॉ रहा है। बेंगलुरु बुल्स की टीम पूरी तरह से पवन कुमार सेहरावत के ऊपर निर्भर करती है। पवन कुमार सेहरावत अपने दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं। हालांकि उनका डिफेंस पटना के मुकाबले थोड़ा कमजोर है।
दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग 7
पटना पाइरेट्स: प्रशांत कुमार (कप्तान), सचिन, सुनील, नीरज कुमार, साजिन सी, मोनू गोयत और मोहम्मदरेजा।
बेंगलुरु बुल्स: पवन सेहरावत (कप्तान), मयूर जीबी मोरे, चंद्रन रंजीत, सौरभ नांदल, जगन्नाथ, महेंद्र सिंह और अमन।
- WWE WrestleMania 41 Night 2: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- MI vs CSK Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 38, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PBKS vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 37, IPL 2025 (Indian T20 League)
- WWE WrestleMania 41 Night 1: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 34वें मैच के बाद, RCB vs PBKS