पीकेएल 8: यूपी और हरियाणा को जीत की दरकार, गुजरात के सामने मजबूत बेंगलुरु
(Courtesy : PKL)
योद्धा का पिछला मुकाबला बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ था जिसमें उन्हें हार मिली थी।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में रविवार को दो मुकाबले खेले जाने हैं। पहले मैच में यूपी योद्धा और हरियाणा स्टीलर्स की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। वहीं दिन का दूसरा मुकाबला रात साढ़े 8 बजे शुरू होगा जो कि गुजरात जायंट्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला जाएगा।
यूपी योद्धा Vs हरियाणा स्टीलर्स
पीकेएल में रविवार को पहले मैच में यूपी का सामना हरियाणा से होगा। पिछली बार जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था तब मुकाबला टाई रहा था। यूपी ने अब तक 12 मुकाबले खेले जिसमें से उसे पांच में जीत मिली है वहीं चार में उसे हार मिली। टीम के तीन मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
यूपी का पिछला मुकाबला बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ था जिसमें उसे 36-40 से हार मिली थी। यूपी के अच्छी बात यह है कि उसके स्टार रेडर परदीप नरवाल में वापस आ चुके हैं। पिछले मैच में भी उन्होंने नौ अंक हासिल किए थे। वहीं टीम के डिफेंर्स भी अच्छा खेल दिखा रहे हैं। हरियाणा के लिए उनकी चुनौती आसान नहीं होने वाली है।
हरियाणा की टीम ने अब तक 12 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें पांच मैच में जीत हासिल हुई है वहीं पांच में उसे हार मिली है। टीम के दो मैच टाई रहे। पिछले पीकेएल मैच में उसने दिल्ली को 36-33 से हराया था। हरियाणा स्टीलर्स के लिए अब तक उसकी सबसे बड़ी ताकत उसका डिफेंस रहा है जिसमें सुरेंदर नाडा और जयदीप कुलदीप स्टार बनकर सामने आए हैं। रेडिंग में उनके पास मीतू और विकास कंडोला है लेकिन वह नियमित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग 7
यूपी योद्धा: परदीप नरवाल, नितेश कुमार, श्रीकांत जाधव, आशु सिंह, सुरेंदर गिल, शुभम कुमार और सुमित।
हरियाणा स्टीलर्स: विकास कंडोला, मीतू महेंदर, रोहित गुलिया, सुरेंदर नाडा, मोहित, जयदीप कुलदीप और रवि कुमार।
गुजरात जायंट्स Vs बेंगलुरु बुल्स
गुजरात जायंट्स और बेंगलुरु बुल्स की टीमें पिछली बार 14 जनवरी को आमने-सामने आई थी। उस मुकाबले में बेंगलुरु ने 46-37 के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। पिछले पांच मुकाबलों में टीम को दो पीकेएल मैचों में हार का सामना करना पड़ा था वहीं दो में उसके हिस्से में जीत आई है। टीम को अपने पिछले मुकाबले तमिल थलाइवाज के खिलाफ करीबी मुकाबले में रोमांचक जीत हासिल हुई थी।
जायंट्स ने अब तक पीकेएल 8 में 11 मैच खेले हैं। इन 11 मैचों में से उसे तीन मैच में जीत मिली है वहीं पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा। गुजरात जायंट्स का डिफेंस भी काफी मजबूत है हालांकि आखिरी पलों में जाकर हो टीम गलतियां कर रही है जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा था। इसी वजह से उन्हें लगातार जीत नहीं मिल रही हैं।
[KH_RELATED_NEWS title="Related News |ARTICLE CONTINUES BELOW"][/KH_RELATED_NEWS]
बेंगलुरु बुल्स लीग की टॉप दो टीमों में शामिल है। उसने 12 मैच खेले हैं जिसमें से उसे सात में जीत मिली हैं वहीं चार में उसे हार का मुंह देखना पड़ा। टीमों को पिछले दो पीकेएल मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है. पिछले मुकाबले में उसका सामना बंगाल वॉरियर्स से हुआ था जहां वह केवल एक अंक के अंतर से हार गई थी।
लीग में बेंगलुरु बुल्स की टीम पवन कुमार सेहरावत के ऊपर पूरी तरह निर्भर करती है। पीकेएल मैच का नतीजा अक्सर उन्हीं के प्रदर्शन पर निर्भर करता है। ऐसे में एक बार फिर टीम उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रखेगी। पिछले कुछ मैचों में टीम के डिफेंस ने भी सुधार दिखाया है।
दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग 7
बेंगलुरु बुल्स: पवन कुमार सेहरावत, अमन, सौरभ नंदल, दीपक नरवाल, चंद्रन रंजीत, महेंदर सिंह और मयुर कदम।
गुजरात जायंट्स: परवेश भैंसवाल, सुनील कुमार, गिरीश मारूती एर्नाक, अंकित, अजय कुमार, राकेश नरवाल और राकेश।
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन