प्रो कबड्डी लीग: बंगाल के सामने होगी जयपुर, पुणे से भिड़ेगी दिल्ली
(Courtesy : ProKabaddiLeague)
दोनों टीमें जीत दर्ज करने की इरादे से मैट पर उतरेगी।
प्रो कबड्डी लीग में रविवार को दो अहम मुकाबले खेले जाने हैं। पहले मैच में मौजूदा चैंपियन बंगाल वॉरियर्स का सामना जयपुर पिंक पैंथर्स होगा। यह मैच शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। वहीं दिन का दूसरा मुकाबला अनूप कुमार की पुनेरी पलटन और दबंग दिल्ली के बीच होगा।
यह मैच शाम साढ़े 8 बजे से खेला जाएगा। यह दोनों ही मुकाबले बेंगलुरु के शेरातन ग्रैंड में खेले जाएंगे जहां प्रो कबड्डी लीग 8 के अबतक के सभी मैच खेले गए हैं।
बंगाल वॉरियर्स Vs जयपुर पिंक पैंथर्स
जयपुर पिंक पैंथर्स और बंगाल वॉरियर्स लीग के सीजन 8 में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछली बार जब दोनों टीमों का सामना तब जीत बंगाल की हुई थी। बंगाल वॉरियर्स की टीम ने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं। इन 12 मैचों में से छह में उन्हें जीत हासिल हुई है, वहीं छह में उनके हिस्सा हार आई है। टीम को अपने पिछले मुकाबले में यूपी योद्धा से हार का सामना करना पड़ा था।
बंगाल के लिए फिलहाल उसकी ताकत और कमजोरी एक ही है, उसके कप्तान मनिंदर सिंह। मनिंदर अपने दम पर टीम को जीत दिलाने की ताकत रखते हैं, हालांकि टीम पर उनपर काफी ज्यादा निर्भर करती है।
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम ने लीग में अबतक 12 मैच खेले हैं। इन 12 मैचों में से उसके हाथ पांच में जीत आई, वहीं पांच मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा जबकि टीम के दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। टीम के रेडर अर्जुन देशवाल अच्छे फॉर्म में हैं पिछले मैच में भी उन्होंने सुपर 10 हासिल किया था। उनके अलावा दीपक हूडा, साहुल कुमार और संदीप ढुल का प्रदर्शन भी टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। हालांकि टीम के डिफेंस को सुधार की जरूरत है। पिछले तीन मैचों में जीत हासिल नहीं हुई है ऐसे में बंगाल के खिलाफ वह वापसी के लिए बेकरार होगी।
दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग 7
बंगाल वॉरियर्स: मनिंदर सिंह, रण सिंह, अबोजार मिघानी, मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श, अमित नरवाल, सुकेश हेगड़े और विजिन थंगादुरई। जयपुर पिंक पैंथर्स: अर्जुन देशवाल, दीपक हूडा, साहुल कुमार, संदीप ढुल, अमित खर्ब, नवीन और विशाल।
दबंग दिल्ली Vs पुनेरी पलटन
दबंग दिल्ली की टीम ने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं। इन 12 मैचो में से दिल्ली ने सात मुकाबलों में जीत हासिल की है वहीं तीन में से हार का सामना करना पड़ा। वही टीम के दो मुकाबले टाई रहे हैं। हालांकि, पिछले मुकाबले में उसे हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब वह वापसी के बेताब है। टीम की सबसे बड़ी ताकत उसके रेडर नवीन कुमार है जो लगातार अंक ला रहे हैं। हरियाणा के खिलाफ मैच में उन्होंने अच्छी वापसी की है। हालांकि टीम के रेडर्स को डिफेंस का साथ चाहिए होगा।
[KH_RELATED_NEWS title="Related News |ARTICLE CONTINUES BELOW"][/KH_RELATED_NEWS]
अनूप कुमार की कप्तानी वाली पुनेरी पलटन का सफर अब तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है। टीम ने अब तक 12 मैच खेले हैं लेकिन इनमें से उसके हिस्से में केवल चार में ही जीत आई है। वहीं तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। चार मैचों बाद आखिरकार उसे पिछले मुकाबले में जीत का स्वाद चखने का मौका मिला। अपने पिछले मैच में उन्होंने यू मुंबा को मात दी थी।
दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग 7
दबंग दिल्ली: नवीन कुमार, जोगिंदर नरवाल, अजय ठाकुर, विजय मलिक, मंजीत छिल्लर, संदीप नरवाल और जीवा कुमार।
पुनेरी पलटन: नितिन तोमर, राहुल चौधरी, असलम इमानदार, विशाल भारद्वाज, सोमबीर, अबिनेश नदराजन और संकेत सावंत।
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार