PKL 9: दबंग दिल्ली के सामने होगी गुजरात जायंट्स की चुनौती
(Courtesy : PKL)
डिफेंडिंग चैंपियन लगातार दूसरे मैच में जीत हासिल करना चाहेंगे।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 9वें सीजन का 11वां मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन दबंग दिल्ली और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अभी तक इस सीजन एक-एक मुकाबला खेल चुकी हैं। दबंग दिल्ली ने अपने पहले मैच में शानदार जीत हासिल की थी तो वहीं गुजरात जायंट्स ने तमिल थलाइवाज के साथ मुकाबला ड्रॉ खेला था।
दबंग दिल्ली के लिए नवीन कुमार एक बार फिर सबसे बड़े प्लेयर बनकर उभरे और 13 प्वॉइंट हासिल कर टीम को जीत दिलाई थी। वहीं गुजरात जायंट्स की बात करें तो उनके लिए एच एस राकेश ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 13 प्वॉइंट हासिल किए थे। इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं दोनों टीमों का कॉम्बिनेशन क्या रह सकता है और क्या कहते हैं आंकड़े।
स्क्वाड
दबंग दिल्ली
दबंग दिल्ली ने जिस तरह से पिछले सीजन का टाइटल जीता था, ठीक उसी तरह से उन्होंने अपने इस सीजन की शुरूआत भी की है। यू-मुम्बा के खिलाफ उन्होंने 41-27 के बड़े अंतर से जीत हासिल की। नवीन कुमार, विशाल लाथेर, आशु मलिक, कृष्णन हूडा और संदीप धुल ने जबरदस्त खेल दिखाया। नवीन कुमार पहली बार इतने बड़े स्टेज पर कप्तानी कर रहे थे लेकिन इसके बावजूद इसका कोई दबाव उनके ऊपर नहीं दिखा। वहीं टीम में नए आए विशाल लाथेर और संदीप धुल ने काफी प्रभावित किया। कुल मिलाकर दबंग दिल्ली एक चैंपियन की तरह खेली। अगर टीम ने इसी तरह से दूसरे मैच में भी खेला तो फिर गुजरात जायंट्स की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जीत की वजह से टीम के प्लेइंग सेवन में बदलाव की संभावना काफी कम ही है।
दबंग दिल्ली की संभावित स्टार्टिंग सेवन
नवीन कुमार, रवि कुमार, विशाल लाथेर, मंजीत, आशु मलिक, कृष्णन और संदीप धुल।
गुजरात जायंट्स
गुजरात जायंट्स इस बार नए कप्तान और नए कोच की अगुवाई में मैदान में उतरी है। इस बार टीम के हेड कोच राम मेहर सिंह हैं और कप्तान चंद्रन रंजीत को बनाया गया है। ऑलराउंडर्स को मिलाकर गुजरात के पास 15 रेडिंग विकल्प हैं। पहले मैच में तमिल थलाइवाज के खिलाफ एच एस राकेश के जबरदस्त प्रदर्शन से टीम का कॉन्फिडेंस काफी बढ़ा होगा। वो इस सीजन टीम के लीड रेडर हो सकते हैं। चंद्रन रंजीत कप्तान होने के बावजूद एक बार फिर असिस्ट रेडर की भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि गुजरात जायंट्स को अपने डिफेंस पर काम करना होगा। पहले मुकाबले में टीम का डिफेंस उतना अच्छा नहीं रहा था। संदीप कंडोला, डोंग जियोन ली और रोहित कुमार को हाफ टाइम के बाद मैदान में उतारा गया था। हालांकि ये स्ट्रैटजी उतनी काम नहीं आई थी।
गुजरात जायंट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन
एच एस राकेश, सौरव गूलिया, अरकाम शेख, चंद्रन रंजीत, प्रतीक दहिया, शंकर गदई और रिंकू नरवाल।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
दबंग दिल्ली भले ही एक बार पीकेएल का टाइटल जीत चुकी है लेकिन गुजरात जायंट्स की टीम उनके ऊपर भारी पड़ी है। दोनों टीमों के बीच अभी तक हुए 10 मैचों में से पांच मैच गुजरात जायंट्स ने जीते हैं और दबंग दिल्ली को केवल तीन ही मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं दो मैच टाई पर समाप्त हुए हैं। दबंग दिल्ली निश्चित तौर पर इस रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेगी।
इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें
दबंग दिल्ली की अगर बात करें तो सबकी निगाहें एक बार फिर कप्तान नवीन कुमार पर होंगी। टीम उनसे एक बार फिर उसी तरह के बेहतरीन परफॉर्मेंस की उम्मीद करेगी। वहीं गुजरात जायंट्स की सबसे बड़ी उम्मीद एच एस राकेश होंगे। वो पहले मैच के अपने बेहतरीन प्रदर्शन को दबंग दिल्ली के खिलाफ भी दोहराना चाहेंगे।
सफलता का मंत्र
दबंग दिल्ली को अगर जीत हासिल करनी है तो फिर नवीन कुमार का चलना काफी जरूरी है। जब वो अपनी लय में होते हैं तो फिर बाकी टीम के लिए काम काफी आसान कर देते हैं। वो अकेले दम पर जीत दिला देते हैं। वहीं दूसरी तरफ गुजरात जायंट्स के लिए जरूरी है कि उनका डिफेंस नवीन कुमार को रोकने में कामयाब रहे। टीम को जीत हासिल करने के लिए नवीन एक्सप्रेस को पटरी से उतारना होगा।
फैंटेसी के लिए टीम
रेडिंग
नवीन कुमार (दबंग दिल्ली), एच एस राकेश (गुजरात जायंट्स) और प्रतीक दहिया (गुजरात जायंट्स)।
डिफेंस
विशाल लाथेर (दबंग दिल्ली), कृष्णन (दबंग दिल्ली), शंकर गदई (गुजरात जायंट्स) और सौरव गूलिया (गुजरात जायंट्स)।
क्या आप जानते हैं ?
गुजरात जायंट्स की टीम दो बार अभी तक पीकेएल के फाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन दोनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। टीम को एक बार पटना पाइरेट्स और एक बार बेंगलुरू बुल्स से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं दबंग दिल्ली को भी एक बार फाइनल मैच में हार मिल चुकी है लेकिन दूसरी बार में उन्होंने टाइटल अपने नाम कर लिया था।
दबंग दिल्ली और गुजरात जायंट्स के बीच मैच आप कहां देख सकते हैं ?
दोनों टीमों के बीच आप ये मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मुकाबलों का प्रसारण होगा।
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा