PKL 9 : जयपुर पिंक पैंथर्स और बंगाल वॉरियर्स का होगा आमना-सामना
दोनों ही टीमें इस वक्त काफी जबरदस्त फॉर्म में हैं।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-9 का 26वां मुकाबला सीजन-6 की चैंपियन बंगाल वॉरियर्स और पहले सीजन खिताब जीतने वाली जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस वक्त काफी जबरदस्त फॉर्म में हैं। बंगाल वॉरियर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स दोनों ही टीमें लगातार तीन मुकाबले जीत चुकी हैं और एक दूसरे के खिलाफ वो चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगी। प्वॉइंट्स टेबल में जयपुर पिंक पैंथर्स दूसरे और बंगाल वॉरियर्स की टीम तीसरे पायदान पर है। ऐसे में कह सकते हैं कि ये मुकाबला काफी कांटे की टक्कर का होने वाला है। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों का कॉम्बिनेशन क्या रह सकता है और कौन किस पर भारी है।
स्क्वाड
बंगाल वॉरियर्स
बंगाल वॉरियर्स के लिए रेडिंग और डिफेंस दोनों काफी बेहतरीन काम कर रहा है। रेडिंग में कप्तान मनिंदर सिंह और श्रीकांत जाधव की जोड़ी कमाल कर रही है। डिफेंस में गिरीश एर्नाक, वैभव गरजे और शुभम शिंदे लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। गिरीश एर्नाक इस सीजन अभी तक दो हाई फाइव लगा चुके हैं और सबसे ज्यादा टैकल प्वॉइंट हासिल करने वाले डिफेंडर हैं। वहीं रेडिंग में कप्तान मनिंदर सिंह ने भी चार मैचों में 41 प्वॉइंट हासिल कर लिए हैं। कुल मिलाकर बंगाल वॉरियर्स की टीम पूरी तरह से एकजुट होकर खेल रही है और जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए ये मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है। सभी खिलाड़ियों के फॉर्म को देखते हुए बंगाल वॉरियर्स के प्लेइंग सेवन में बदलाव की संभावना काफी कम ही है।
बंगाल वॉरियर्स की संभावित प्लेइंग सेवन
मनिंदर सिंह, वैभव गरजे, डी बालाजी, दीपक हूडा, श्रीकांत जाधव, शुभम शिंदे और गिरीश एर्नाक।
जयपुर पिंक पैंथर्स
जयपुर पिंक पैंथर्स की बात करें तो उनके लिए सबसे अच्छी बात ये है कि दिग्गज रेडर राहुल चौधरी अब प्वॉइंट लाने लगे हैं। पिछले मैच में उन्होंने पांच प्वॉइंट हासिल किए थे। वहीं हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ भी सात प्वॉइंट राहुल चौधरी ने लिए थे। अर्जुन देशवाल लगातार टीम के मेन रेडर बने हुए हैं। दूसरी तरफ डिफेंस में कप्तान सुनील कुमार भी बेहतरीन फॉर्म में हैं। हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ आठ प्वॉइंट हासिल करके उन्होंने सबको चौंका दिया था। साहुल कुमार और अंकुश उन्हें अच्छी तरह से सपोर्ट कर रहे हैं। कुल मिलाकर जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम भी अब एकजुट होकर खेलने लगी है और किसी एक प्लेयर पर ज्यादा निर्भर नहीं है। यही वजह है कि उन्होंने अपने पिछले तीन मुकाबले लगातार जीते हैं और बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ चौथी जीत दर्ज कर सकते हैं।
जयपुर पिंक पैंथर्स की संभावित प्लेइंग सेवन
अर्जुन देशवाल, सुनील कुमार, केएस अभिषेक, राहुल चौधरी, वी अजीत, साहुल कुमार और अंकुश।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
बंगाल वॉरियर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच अगर हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल मिलाकर 14 मैच हुए हैं। इसमें से बंगाल वॉरियर्स ने 10 और जयपुर पिंक पैंथर्स ने महज चार ही मुकाबलों में जीत हासिल की है। इससे ये पता चलता है कि बंगाल वॉरियर्स की टीम पूरी तरह से हावी रही है।
इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें
जयपुर पिंक पैंथर्स में युवा रेडर अर्जुन देशवाल और डिफेंडर सुनील कुमार पर सबकी निगाहें होंगी। इन दोनों प्लेयर्स ने हाल ही में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए एक बार फिर टीम मैनेजमेंट और फैंस को इनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं बंगाल वॉरियर्स की टीम कप्तान मनिंदर सिंह के ऊपर काफी डिपेंड करेगी। वहीं डिफेंस में गिरीश एर्नाक के ऊपर भी निगाहें होंगी।
सफलता का मंत्र
जयपुर पिंक पैंथर्स को अगर जीत हासिल करनी है तो फिर विरोधी टीम के कप्तान मनिंदर सिंह को रोककर रखना होगा। मनिंदर अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं और वो ये काम कई बार कर चुके हैं। ऐसे में मनिंदर से पैंथर्स की टीम को सजग रहना होगा। वहीं अगर बंगाल वॉरियर्स को जीत हासिल करनी है तो फिर पूरी टीम को उसी तरह से एकजुट होकर खेलना होगा जैसा अभी तक वो खेलते आए हैं।
फैंटेसी के लिए टीम
रेडर
अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स), मनिंदर सिंह (बंगाल वॉरियर्स) और श्रीकांत जाधव (बंगाल वॉरियर्स)।
डिफेंस
साहुल कुमार (जयपुर पिंक पैंथर्स), अंकुश (जयपुर पिंक पैंथर्स), वैभव गरजे (बंगाल वॉरियर्स) और शुभम शिंदे (बंगाल वॉरियर्स)।
क्या आप जानते हैं ?
बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में एक हजार प्वॉइंट हासिल कर चुके हैं। उन्होंने ये कारनामा इसी सीजन किया है। मनिंदर अभी तक 105 मैचों में 1045 प्वॉइंट हासिल कर चुके हैं।
बंगाल वॉरियर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच मैच आप कहां देख सकते हैं ?
दोनों टीमों के बीच आप ये मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मुकाबलों का प्रसारण होगा।
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम