Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

PKL 9: पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन करना चाहेंगे जीत के साथ आगाज

Published at :October 8, 2022 at 6:25 PM
Modified at :October 8, 2022 at 6:25 PM
Post Featured Image

ADITYA RAJ


तीन बार के चैंपियन टीम को इस बार रवि शेट्टी कोचिंग करते नजर आएंगे।

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 9वें सीजन का चौथा मुकाबला पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें चाहेगी की सीजन का आगाज जीत के साथ करें। पुनेरी पलटन ने मोहित गोयल को रिटेन किया था, उनसे टीम को पहले मैच में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। पुनेरी पलटन की टीम के पास रेडिंग में असलम ईनामदार और मोहित गोयल जैसे दमदार रेडर हैं। असलम ईनामदार उनके पिछले सीजन के स्टार खिलाड़ी रहे हैं और वो टूर्नामेंट की एक खोज थे। वहीं पटना पाइरेट्स के पास मजबूत डिफेंस मौजूद है, ईरान के डिफेंडर मोहम्मदरेजा शार्दलु इस बार भी डिफेंस की अगुवाई करते नजर आएंगे। बीते सीजन उनका परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा था।

स्क्वाड:

पटना पाइरेट्स:

मोहम्मदरेजा शादलू ने पिछले सीजन सबसे अधिक टैकल प्वाइंट्स लिए थे। उनके परफॉर्मेंस पर इस बार भी सबकी निगाहें होंगी। वहीं रेडिंग में सचिन तंवर के ऊपर निगाहें होंगी। इसके अलावा उन्होंने रोहित गूलिया को भी ऑक्शन के दौरान खरीदा था, इसके साथ सुकेश हेकडे भी टीम में है। डिफेंस में नीरज कुमार, ईरान के डिफेंडर मोहम्मदरेजा शार्दलु और सजिन चंद्रशेखर पर जिम्मेदारी होगी।

संभावित स्टार्टिंग सेवन:

सुनील (राइट कॉर्नर), मोनू (राइट इन), नीरज कुमार (कप्तान एवं राइट कॉर्नर), सचिन तंवर (सेंटर), रोहित गुलिया (लेफ्ट इन) और मोहम्मदरेज़ा शार्दलु(लेफ्ट कॉर्नर)।

पुनेरी पलटन:

रेडिंग में टीम असलम ईनामदार और मोहित गोयल जैसे प्रतिभावान रेडर टीम में हैं। इसके अलावा ऑल राउंडर मोहम्मद नबीबक्श भी रेडिंग में टीम की मदद करेंगे। डिफेंस की बात करें तो टीम के पास ईरानियन ऑलराउंडर फजल अत्राचली हैं जो शानदार डिफेंडिंग के साथ ही एक अच्छे लीडर भी है। इसके अलावा सोमबीर को राइट कॉर्नर की जिम्मेदारी दी जा सकती है और कवर पोजीशन के लिए पुनेरी पलटन के पास संकेत सावंत और अबिनेश नादराजन मौजूद होंगे।

संभावित स्टार्टिंग सेवन:

सोमबीर(राइट कॉर्नर),फजल अत्राचली(लेफ्ट कॉर्नर), असलम ईनामदार(राइट इन), मोहित गोयल(लेफ्ट इन), संकेत सावंत(लेफ्ट कवर), अबिनेश नादराजन(राइट कवर), मोहम्मद नबीबख्श(सेंटर)

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े:

पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन प्रो कबड्डी में 17 मैचों में आमने-सामने आए हैं। इन 17 मैचों में से पटना पाइरेट्स ने 13 में जीत हासिल की है जबकि पुनेरी पलटन ने 2 मौकों पर जीत हासिल की है। 2 मैच टाई के साथ समाप्त हुए।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर:

पटना पाइरेट्स की बात करें तो डिफेंडर मोहम्मदरेजा शादलू और रेडर सचिन तंवर पर नज़रे होंगी। इसके अलावा पुनेरी पलटन से अनुभवी खिलाड़ी फजल अत्राचली और युवा रेडर असलम ईनामदार पर निगाहें रहेंगी।

सफलता का मंत्र:

अगर पुनेरी पलटन डिफेंसिव खेलेगी तो उनको फायदा होगा, क्योंकि उनके पास काफी अच्छा डिफेंस है। मोहम्मद नबीबख्श जैसे ऑल राउंडर का कैसे इस्तेमाल टीम करेगी देखने वाली बात होगी। पटना को अगर मुकाबला जितना है तो उनको आक्रामक खेल दिखाना होगा, क्योंकि उनके पास डिफेंस का अच्छा कॉम्बिनेशन है। कुल मिलाकर दोनों टीमों को मैच में अच्छा करने के लिए दोनों को विपक्ष की ताकत समझकर कर सही रणनीति के साथ खेलना होगा।

फैंटेसी के लिए टीम:

रेडिंग : मोहित गोयल, असलम ईनामदार

डिफेंस: सोमबीर,फजल अत्राचली, नीरज कुमार और मोहम्मदरेज़ा शार्दलु

पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन के बीच मैच आप कहां देख सकते हैं

दोनों टीमों के बीच आप ये मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मुकाबलों का प्रसारण होगा।

Latest News
Advertisement