PKL 9 : तेलुगु टाइटंस और पुनेरी पलटन को रहेगी दूसरी जीत की रहेगी तलाश
टीनों ही टीमों के लिए ये सीजन अभी तक निराशाजनक रहा है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में मंगलवार को दूसरा मुकाबला तेलुगु टाइटंस और पुनेरी पलटन के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए ये सीजन अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है। पुनेरी पलटन को चार में से सिर्फ एक मैच में जीत मिली है, दो मैच वो हार चुके हैं और एक मुकाबला टाई रहा है। टीम इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर है। हालांकि टीम के लिए अच्छी बात ये है कि उन्होंने अपना पिछला मुकाबला जीता था।
वहीं तेलुगु टाइटंस सितारों से सजी हुई टीम है लेकिन इसके बावजूद उनका परफॉर्मेंस अभी तक वैसा नहीं रहा है। टीम को चार में से एक मैच में जीत मिली है और तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इसलिए कह सकते हैं कि दोनों ही टीमों का परफॉर्मेंस अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों का कॉम्बिनेशन क्या रह सकता है और कौन किस पर भारी है।
स्क्वाड
तेलुगु टाइटंस
तेलुगु टाइटंस के पास सिद्धार्थ देसाई, विशाल भारद्वाज, प्रवेश भैंसवाल, सुरजीत सिंह, टी आदर्श और मोनू गोयत जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं। इसके बावजूद उनका परफॉर्मेंस अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है। सिद्धार्थ देसाई रेडिंग में बिल्कुल भी नहीं चल पा रहे हैं। जबकि दूसरी तरफ युवा रेडर विनय उनसे कहीं ज्यादा बेहतर कर रहे हैं। वहीं मोनू गोयत भी एक मैच में चले थे और उसके बाद उनका परफॉर्मेंस वैसा नहीं रहा। सुरजीत सिंह, विशाल भारद्वाज, रविंदर पहल और प्रवेश भैंसवाल जैसे डिफेंडर भी अपनी क्षमता के हिसाब से परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं। तेलुगु टाइटंस की टीम एकजुट होकर नहीं खेल पा रही है। जब रेडर चलते हैं तो डिफेंस फ्लॉप हो जाता है और डिफेंस के चलने पर रेडर प्वॉइंट नहीं ला पाते हैं। इसलिए कह सकते हैं कि टीम के सामने समस्या काफी बड़ी है और वो इस मैच में वापसी करना चाहेंगे।
तेलुगु टाइटंस की संभावित स्टार्टिंग सेवन
सिद्धार्थ देसाई, सुरजीत सिंह, टी आदर्श, विनय, मोनू गोयत, विजय कुमार और विशाल भारद्वाज।
पुनेरी पलटन
पुनेरी पलटन की कहानी भी अभी तक तेलुगु टाइटंस की तरह ही रही है। हालांकि उनके लिए अच्छी बात ये है कि वो अपने पिछले मैच में जीतकर आ रहे हैं और इसीलिए कह सकते हैं कि उनका कॉन्फिडेंस तेलुगु टाइटंस के मुकाबले ज्यादा अच्छा होगा। असलम ईनामदार और मोहित गोयत की जोड़ी ने जिस तरह से यू-मुम्बा के खिलाफ प्वॉइंट्स लिए थे उसे देखकर लगता है कि ये जोड़ी तेलुगु टाइटंस के खिलाफ भी काफी खतरनाक साबित हो सकती है। पुनेरी पलटन का डिफेंस भी पिछले मैच में काफी अच्छा खेला था। कप्तान फजल अत्राचली अपने पुराने रंग में दिखे थे और इसलिए कह सकते हैं कि तेलुगु टाइटंस के खिलाफ उनका पलड़ा थोड़ा भारी रह सकता है। टीम के स्टार्टिंग सेवन में बदलाव की संभावना कम ही है।
पुनेरी पलटन की संभावित स्टार्टिंग सेवन
असलम ईनामदार, मोहित गोयत, अबिनाश नादराजन, फजल अत्राचली, मोहम्मद नबीबख्श और सोमबीर।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
तेलुगु टाइटंस और पुनेरी पलटन के बीच अगर हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल मिलाकर 16 मैच हुए हैं। इसमें से पुनेरी पलटन ने 9 और तेलुगु टाइटंस ने महज छह ही मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं एक मुकाबला टाई रहा है।
इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें
पुनेरी पलटन की टीम में निश्चित तौर पर सारी निगाहें कप्तान अफजल फत्राचली और रेडिंग जोड़ी असलम ईनामदार और मोहित गोयत पर होगी। इन खिलाड़ियों ने पिछले मैच में टीम को पहली जीत दिलाई थी और इस बार भी सारा दारोमदार इन्हीं पर होगा। वहीं तेलुगु टाइटंस अपने डिफेंस और रेडर्स से उम्मीद करेगी। खासकर मोनू गोयत के ऊपर काफी निगाहें होंगी।
सफलता का मंत्र
तेलुगु टाइटंस को सफल होने के लिए जरूरी है कि उनके जितने भी अनुभवी खिलाड़ी हैं वो दमदार प्रदर्शन करें। खासकर सिद्धार्थ देसाई जैसे रेडर्स का प्वॉइंट्स लाना काफी जरूरी है। वहीं पुनेरी पलटन की सफलता के लिए जरूरी है कि कप्तान फजल अत्राचली डिफेंस में अपना जादू दिखाएं। इसके अलावा असलम ईनामदार और मोहित गोयत इसी तरह प्वॉइंट्स लाते रहें।
फैंटेसी के लिए टीम
रेडिंग
विनय, असलम ईनामदार और मोहित गोयत।
डिफेंस
फजल अत्राचली, सोमबीर, सुरजीत सिंह और टी आदर्श।
क्या आप जानते हैं ?
तेलुगु टाइटंस के पास इस बार दो ऐसे दिग्गज डिफेंडर हैं जिन्होंने अभी तक पीकेएल इतिहास में 300 से ज्यादा टैकल प्वॉइंट हासिल किए हैं। रविंदर पहल ने 320 और सुरजीत सिंह ने 310 प्वॉइंट हासिल किए हैं। जबकि पीकेएल इतिहास में सबसे ज्यादा 374 टैकल प्वॉइंट हासिल करने वाले मंजीत छिल्लर उनके कोच हैं।
पुनेरी पलटन और तेलुगु टाइटंस के बीच मैच आप कहां देख सकते हैं ?
दोनों टीमों के बीच आप ये मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मुकाबलों का प्रसारण होगा।
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात