WWE SummerSlam में हुए 10 ऐतिहासिक टाइटल चेंज

(Courtesy : WWE)
गर्मियों में होने वाले WWE के सबसे बड़े इवेंट में कई बड़े टाइटल चेंज देखने को मिले हैं।
WWE समरस्लैम (SummerSlam) पे-पर-व्यू इवेंट को शुरू हुए साढ़े तीन दशक से भी ज्यादा समय पूरा हो चुका है। इस इवेंट का सफर ऐतिहासिक रहा है, जिसमें ऐतिहासिक मुकाबलों से लेकर कई रेसलर्स को ऐसी जीत मिली हैं, जिसने उनका करियर बना दिया था। मगर इस आर्टिकल में हम उन 10 ऐतिहासिक टाइटल चेंज के बारे में आपको बताने वाले हैं, जो आज तक WWE SummerSlam में देखे जा चुके हैं।
10. रेजर रामोन vs डीजल – SummerSlam 1994
SummerSlam 1994 में डीजल को रेजर रामोन के खिलाफ अपनी WWE इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। एक तरफ डीजल के साथ शॉन माइकल्स, दूसरी ओर वॉल्टर पेटन रिंगसाइड पर रामोन का साथ दे रहे थे। इस मैच के दौरान माइकल्स गलती से अपने ही साथी यानी डीजल (केविन नैश) पर स्वीट चिन म्यूजिक लगा बैठे थे, जिससे रामोन को वापसी का मौका मिल गया। इस तरह 15 मिनट से ज्यादा देर तक चले इस मैच में रेजर रामोन नए इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियन बने थे।
9. ब्रेट हार्ट vs द अंडरटेकर – SummerSlam 1997
SummerSlam 1997 के लिए WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन बहुत धमाकेदार रही थी, जिसमें शॉन माइकल्स भी सम्मिलित रहे। माइकल्स ने उनके मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका अदा की और हार्ट ने इस मैच में शर्त रखी हुई थी कि वो अगर हार गए तो कभी अमेरिकी धरती पर रेसलिंग नहीं करेंगे। वहीं शॉन यदि रेफरी रहने के दौरान भेदभाव करते तो उन्हें भी अमेरिकी धरती पर कभी लड़ने का मौका नहीं मिलता। इस दिलचस्प भिड़ंत के अंत में हार्ट विजयी रहे थे।
8. ब्रॉक लैसनर vs द रॉक – SummerSlam 2002
साल 2002 में मेन रोस्टर डेब्यू के कुछ ही महीनों बाद ब्रॉक लैसनर को ‘द नेक्स्ट बिग थिंग’ कहा जाने लगा था। दूसरी ओर इस समय तक द रॉक कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बन चुके थे। SummerSlam 2002 में तत्कालीन WWE चैंपियन द रॉक को लैसनर के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। पॉल हेमन की मदद से लैसनर अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बन पाए थे, उस समय उनकी उम्र महज 25 साल थी।
7. रैंडी ऑर्टन vs क्रिस बैन्वा – SummerSlam 2004
रैंडी ऑर्टन उन दिनों कंपनी के सबसे उभरते हुए स्टार्स में से एक हुआ करते थे। Evolution ग्रुप का हिस्सा रहते उन्होंने खूब फेम हासिल किया और SummerSlam 2004 में उन्हें क्रिस बैन्वा के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच मिला। क्रिस ने भी ऑर्टन को इस 20 मिनट तक चले मैच में मजबूत दिखाने का हर संभव प्रयास किया और अंत में ऑर्टन अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने। मगर उससे अगले ही Raw इवेंट में Evolution ने ऑर्टन को धोखा दे दिया था।
6. सीएम पंक vs जैफ हार्डी – SummerSlam 2009
साल 2009 में सीएम पंक और जैफ हार्डी की स्टोरीलाइन आइकॉनिक रही, जिसमें पर्सनल एंगल का जुड़ा होना इस कहानी को रोचक बना रहा था। रियल लाइफ में उनके संबंध अच्छे नहीं चल रहे थे, फिर भी दोनों ने अपनी दुश्मनी को किनारे रखते हुए एक बेहतरीन फाइट लड़ी। इस TLC मैच में खतरनाक हथियारों के इस्तेमाल ने क्राउड को अपनी सीट से खड़ा होने पर मजबूर कर दिया था और अंत में पंक जीत दर्ज कर अपने करियर में तीसरी बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे।
5. रैंडी ऑर्टन vs डेनियल ब्रायन – SummerSlam 2013
WWE में समय-समय पर ऐसे रेसलर्स आते रहे हैं, जिनकी सफलता में क्राउड के सपोर्ट ने बहुत अहम किरदार निभाया है। डेनियल ब्रायन भी उन्हीं में से एक हैं, जिन्हें 2013 में फैंस जमकर चीयर कर रहे थे। इस बीच SummerSlam 2013 में उन्हें जॉन सीना के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में जीत मिली थी। मगर वो नहीं जानते थे कि रैंडी ऑर्टन उनपर Money in the Bank कैश इन करने वाले थे। कैश इन के कारण ऑर्टन vs ब्रायन मैच शुरू हुआ, जिसमें ऑर्टन विजयी रहे थे।
4. ब्रॉक लैसनर vs जॉन सीना – SummerSlam 2014
SummerSlam 2014 में ब्रॉक लैसनर ने तत्कालीन WWE चैंपियन जॉन सीना को चैलेंज किया। जॉन कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक थे और उन्हें कभी कोई रेसलर बुरी तरह पीटकर एकतरफा अंदाज में डोमिनेट नहीं कर पाया था। मगर SummerSlam 2014 में इतिहास बदला जाने वाला था क्योंकि इस मैच में लैसनर ने शुरू से लेकर अंत तक जॉन सीना को डोमिनेट करते हुए 16 जर्मन सुपलेक्स लगाए और वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की।
3. शार्लेट फ्लेयर vs बैकी लिंच vs कार्मेला – SummerSlam 2018
SummerSlam 2018 में कार्मेला को ट्रिपल थ्रेट मैच में शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच के खिलाफ अपनी SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। उन दिनों शार्लेट और बैकी को करीब दोस्त माना जाता था, इसलिए जब अंत में शार्लेट जीत दर्ज कर नई चैंपियन बनीं तब बैकी ने उन्हें गले लगाया था। पोस्ट-मैच मोमेंट इसलिए यादगार बना क्योंकि बैकी लिंच ने सबको चौंका कर शार्लेट पर अटैक किया और मेन रोस्टर पर पहली बार हील टर्न लिया था।
2. रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर – SummerSlam 2018
केवल साल 2018 की बात करें तो ब्रॉक लैसनर ने WrestleMania 34 और Greatest Royal Rumble में रोमन रेंस को हराकर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड कर लिया था। SummerSlam 2018 में रेंस को तीसरी बार चैंपियन बनने का मौका मिला। मैच के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन ने Money in the Bank ब्रीफकेस को कैश इन करने की कोशिश की, लेकिन लैसनर ने ब्रीफकेस को उठाकर दूर फेंक दिया था। मगर अंत में रोमन रेंस अपने करियर में पहली बार लैसनर को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।
1. सैथ रॉलिंस vs ब्रॉक लैसनर – SummerSlam 2019
सैथ रॉलिंस पहले भी ब्रॉक लैसनर का सामना कर चुके थे और SummerSlam 2019 में भी पुराना अनुभव उनके काम आने वाला था। रॉलिंस ने लैसनर को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया और 13 मिनट से ज्यादा देर तक चले इस मैच में दोनों ने एक-दूसरे के मूव्स को कई बार काउंटर किया। अंत में रॉलिंस ने एक सुपर किक और उसके बाद स्टॉम्प लगाने के बाद लैसनर को पिन करते हुए चैंपियनशिप जीतने में सफलता पाई थी।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- MI vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 33, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे युवा कप्तान
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 31वें मैच के बाद, PBKS vs KKR
- DC vs RR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 32, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 30वें मैच के बाद, LSG vs CSK