Khel Now logo
HomeSportsIPL 2024Live Score
Advertisement

WWE न्यूज

जानिए WWE में कितनी बार मरकर जिंदा हुए हैं The Undertaker?

Published at :May 8, 2024 at 7:13 PM
Modified at :May 8, 2024 at 7:13 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


फैंस को अंडरटेकर के मरकर जिंदा होने की ये स्टोरीलाइन काफी ज्यादा पसंद आई।

द अंडरटेकर (The Undertaker) रेसलिंग जगत के सबसे महानतम और लोकप्रिय रेसलर्स में से एक हैं, वह WWE के आइकन हैं जिन्हें हर कोई पसंद करता है। “द फिनोम” के नाम से मशहूर अंडरटेकर का रेसलिंग करियर तीन दशकों (33 वर्ष) से ​​अधिक का रहा है और WWE के साथ अपने पूरे सफर के दौरान वह कंपनी के टॉप स्टार्स में से एक रहें।

जैसा की आप जानते होंगे अंडरटेकर को उनकी अनडेड गिमिक यानी की मरकर जिंदा होने की कहानियों के लिए ज्यादा जाना जाता है और इसलिए उन्हें डेडमैन भी कहा जाता है। तो चलिए इस आर्टिकल में हम जानते हैं कि WWE में द अंडरटेकर कितनी बार मरकर जिंदा हुए

WWE में The Undertaker की कितनी बार हुई है मौत?

अंडरटेकर की WWE में कुल छह बार मौत हुई है, बता दें ये सभी मौत महज स्टोरीलाइन का पार्ट थी। टेकर ऐसा इसलिए करते थे, ताकि वह थोड़े समय के लिए ब्रेक ले सकें और फिर धमाकेदार अंदाज में वापसी करते हुए हर किसी को चौंका सके।

पहली मौत – 1994

टेकर की पहली मौत 1994 रॉयल रंबल पे-पर-व्यू में हुई थी। उस इवेंट में द अंडरटेकर ने कास्केट मैच में WWF वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए योकोज़ुना का सामना किया। बता दें उस मैच का नियम था कि जो भी सबसे पहले अपने प्रतिद्वंद्वी को ताबूत में फेंक कर, उसके ढक्कन को बंद कर देगा वो सुपरस्टार उस मैच को जीत जाएगा।

बता दें उस मैच में योकोज़ुना ने क्रश, द ग्रेट काबुकी, जेनिचिरो तेनरीयू, बैम बैम बिगेलो, एडम बॉम्ब, जेफ जैरेट, सामू, फातू और डीजल की मदद से टेकर को कास्केट यानी की ताबूत में डाला और गलियारे में धकेल दिया। इसके बाद कास्केट में से एक हरे रंग का धुआं बाहर आया और वो फट गया। वहीं जब अंडरटेकर बड़ी स्क्रीन पर नजर आए तो उसे उनकी आत्मा की संज्ञा दी गई। वो उसके बाद 7 महीनों तक टीवी पर नजर नहीं आए थे और WrestleMania 10 में टेड डीबियासी ने उनकी वापसी करवाई थी।

दूसरी मौत – 1996

In Your House 11: Buried Alive नाम के इवेंट में द अंडरटेकर ने मैनकाइंड को जिंदा दफना कर जीत दर्ज की थी। वहीं मैच खत्म होने के तुरंत बाद एक डेब्यू करने वाले रेसलर और अन्य कुछ हील सुपरस्टार्स की मदद से मैनकाइंड बाहर आ गए थे। इसके बाद उन्होंने साथ मिलकर अंडरटेकर पर हमला कर दिया और उन्होंने टेकर को पूरी तरह से दफना दिया। बता दें टेकर के दफन होने के बाद उनका एक ग्लव मिट्टी के ऊपर आया और तभी उसपर बिजली गिरती देखी गई। अंडरटेकर ने उसके कई महीनों बाद Survivor Series 1996 में वापसी की थी।

तीसरी मौत – 1998

1997 में केन नाम के कैरेक्टर का डेब्यू हुआ था और उन्हें स्टोरीलाइन में द अंडरटेकर के भाई के रूप में पेश किया गया। 1998 Royal Rumble में शॉन माइकल्स ने कास्केट मैच में केन की मदद से द अंडरटेकर को हराया था। केन ने पहले अंडरटेकर को बचाया, लेकिन बाद में उन पर अटैक करते हुए उन्हें कास्केट में बंद कर दिया था। केन ने कास्केट में बंद द अंडरटेकर पर पहले कुल्हाड़ी से हमला किया और बाद में उन्हें जिंदा जला दिया था। हालांकि, इस घटना के ठीक दो महीने बाद टेकर रॉ में लौटे और रेसलमेनिया 14 में केन से उस धोखे का बदला लिया।

चौथी मौत – 2003

Survivor Series 2003 में द अंडरटेकर और विंस मैकमैहन के बीच बरीड एलाइव मैच हुआ, जिसमें केन की मदद से विंस मैकमैहन ने जीत दर्ज की थी। बता दे उस मैच में केन ने अंडरटेकर को गड्ढे में गिरा दिया था और इसके बाद विंस मैकमैहन ने बुलडोजर की मदद से द अंडरटेकर के ऊपर मिट्टी डालकर उन्हें जिंदा दफना दिया था। लेकिन टेकर ने एक बार फिर रेसलमेनिया 20 में डेडमैन गिमिक के साथ वापसी की और अपना बदला लिया।

पांचवी मौत – 2005

2005 के नो मर्सी इवेंट में, अंडरटेकर ने एक कास्केट मैच में रैंडी ऑर्टन और उनके पिता बॉब ऑर्टन का सामना किया था। उस मैच में ऑर्टन ने टेकर को हराया और इसके बाद उन्हें कास्केट में डालकर जला दिया, ठीक उसी तरह जैसे 1998 में केन ने किया था। इसके बाद टेकर सर्वाइवर सीरीज 2005 में जले हुए ताबूत से वापस लौटे और ऑर्टन को एलिमिनेट करके उनसे अपना बदला लिया।

छठी मौत – 2010

2010 के ब्रैगिंग राइट्स इवेंट में, द अंडरटेकर ने बरीड अलाइव मैच में केन का सामना किया, जहां केन ने नेक्सस और पॉल बियरर की मदद से टेकर को कब्र में दफना दिया। हालांकि, ट्रिपल एच द्वारा शॉन माइकल्स के करियर को समाप्त करने का बदला लेने के लिए बुलाए जाने के बाद, रेसलमेनिया 27 के दौरान अंडरटेकर ने वापसी की और ये डेडमैन गिमिक में उनकी छठी वापसी थी।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Latest News


Advertisement
Advertisement

TRENDING TOPICS

IMPORTANT LINK

  • About Us
  • Home
  • Khel Now TV
  • Sitemap
  • Feed
Khel Icon

Download on the

App Store

GET IT ON

Google Play


2024 KhelNow.com Agnificent Platform Technologies Pte. Ltd.