IND vs BAN 2024: सबसे ज्यादा रन और विकेट, तीसरे टी20 के बाद
तीसरे टी20 में भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से हराया।
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 3 मैचों टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज की संपन्न हो गई है। जहां दोनों ही टीमों के बीच खेली गई इस सीरीज में टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप कर दिया। भारत ने हैदराबाद में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच में बांग्लादेश को 133 रन से हरा दिया। टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (47 गेंद, 111 रन) की पारी मैच विनिंग साबित हुई।
3 मैचों की इस टी20 सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। भारत ने संजू सैमसन के तूफानी शतक, कप्तान सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की धमाकेदार पारियों की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 297 रन का स्कोर खड़ा किया। संजू ने 111 और सूर्यकुमार यादव ने 75 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए 298 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट मिला। लेकिन वो कुछ खास नहीं कर सके और 20 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन ही बना सके। तौहिद ह्दोय ने सबसे ज्यादा 63 रन की नाबाद पारी खेली।
IND vs BAN: तीसरे टी20 के बाद सबसे ज्यादा रन
भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की इस टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के खत्म होने के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन रहे। संजू ने 3 मैचों में 150 रन बनाए। उनके बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या का नाम है।
हार्दिक ने 3 मैच में 118 रन बनाए तो वहीं तीसरे पर भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव रहे, उन्होंने 3 मैच में 112 रन बनाए। इसके बाद इस लिस्ट में भारत के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी चौथे स्थान पर रहे, उन्होंने 3 मैच में 90 रन बनाए, तो वहीं पांचवें पायदान पर बांग्लादेश के बल्लेबाज तौहिद ह्दोय रहे, उन्होंने 3 मैच में 63 रन बनाए
IND vs BAN: तीसरे टी20 के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच खिलाड़ी
संजू सैमसन (IND) – 150 रन
हार्दिक पंड्या (IND) – 118 रन
सूर्यकुमार यादव (IND)- 112 रन
नितीश कुमार रेड्डी (IND)- 90 रन
तौहिद ह्दोय (BAN)- 62 रन
IND vs BAN: तीसरे टी20 के बाद सबसे ज्यादा विकेट
भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई इस टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती पहले नंबर पर रहे। वरुण ने 3 मैच में 5 विकेट झटके। इसके बाद बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजीम हसन सकीब ने 2 मैच में 5 विकेट हासिल किए। इसके बाद भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह आते हैं, उन्होंने 2 मैच में 4 विकेट हासिल किए। तो वहीं डेब्यूटंट मयंक यादव ने 3 मैच में 4 विकेट अपने नाम किए। 5वें नंबर पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान रहे, उन्होंने 3 मैच में 4 विकेट झटके।
IND vs BAN: तीसरे टी20 के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांच खिलाड़ी
वरुण चक्रवर्ती (IND) 5 विकेट
तंजीम हसन सकीब (BAN)- 5 विकेट
अर्शदीप सिंह (IND) – 4 विकेट
मयंक यादव (IND)- 4 विकेट
मुस्तफिजुर रहमान (BAN) –4 विकेट
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- TEL vs MUM Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 66, PKL 11
- DEL vs GUJ Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 65, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 64 तक
- PKL 11: तेलुगु टाइटंस vs यू मुम्बा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs गुजरात जायंट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पवन सहरावत की चोट पर आया बड़ा अपडेट, तेलुगू टाइटंस के कोच ने कर दिया वापसी की तारीख का खुलासा
- PKL 11: मेरे छोटे रेडर्स पर भी ध्यान दें, हरियाणा स्टीलर्स के कोच ने जीत के बाद की खास गुजारिश
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 56 तक
- PKL 11: टॉप पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के चौथे हफ्ते मचाया धमाल
- PKL 11: टॉप पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के चौथे हफ्ते मचाया धमाल