Champions Trophy 2025: IND vs BAN मैच कब, कहां और कैसे देखें?

चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से कराची में हुई और पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड के खिलाफ है। भारतीय टीम भी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए में शामिल है और उनका पहला मैच 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ होगा। गौरतलब है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं गई है और उनके सभी मुकाबले दुबई में ही खेले जाएंगे। अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचती है तो वह मैच भी दुबई में ही होंगे।
इससे पहले 2017 में आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया गया था और उसमें पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। भारतीय टीम ने दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता बनने के बाद भारतीय टीम ने 2013 में इस बड़े टूर्नामेंट का खिताब जीता था।
चैंपियंस ट्रॉफी में इससे पहले भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) का सिर्फ एक बार सामना हुआ है, जब 2017 में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। इसके अलावा आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और बांग्लादेश का पांच बार सामना हुआ है जिसमें भारत 4-1 से आगे है।
मैच डिटेल्स
- मैच: भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN), मैच 2, चैंपियंस ट्रॉफी 2025
- मैच की तारीख: 20 फरवरी, 2025 (गुरुवार)
- समय: भारतीय समयानुसार, दोपहर 2:30 बजे से
- स्थान: दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
IND vs BAN मैच टीवी पर कब और कहां देखें?
भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए का मुकाबला 20 फरवरी को दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा और उससे पहले 2 बजे टॉस होगा। यह मुकाबला टीवी पर क्रिकेट फैंस स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी पर देख सकते हैं।
IND vs BAN मैच ऑनलाइन कहां देखें?
भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए के मुकाबले को भारतीय फैंस JIOHotstar ऐप पर देख सकते हैं।
इवेंट | तारीख | समय | चैनल्स |
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 IND vs BAN | 20/02/2025 | 02:30 PM | स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- DC vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 4, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप), सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप) तीसरे मैच के बाद, CSK vs MI
- CHE vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 3, IPL 2025
- IPL 2025: सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप), सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप) पहले मैच के बाद, KKR vs RCB
- CSK vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 3, IPL 2025