IND vs ENG: Virat Kohli पहले वनडे से क्यों हुए बाहर? रोहित शर्मा ने बताया बड़ा कारण

पहले वनडे में भारत के लिए दो युवा खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू किया।
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले वनडे से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बाहर हो गए हैं। बता दें कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से पहले टॉस के दौरान प्लेइंग 11 का ऐलान करते हुए, कोहली के नहीं खेलने के पीछे के कारण का खुलासा किया।
रोहित ने बताया कि विराट बीती रात से ही घुटने में दर्द महसूस कर रहे हैं और यही कारण है कि वह इस मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। जैसे ही रोहित ने विराट के चोटिल होने की खबर दी, ठीक वैसे ही फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ गई। हालांकि, विराट को मैच से पहले मैदान पर थोड़ा बहुत प्रैक्टिस करते हुए देखा गया। इससे कहीं न कहीं ये संकेत मिलता है कि उनकी इंजरी उतनी भी बड़ी नहीं है। लेकिन उनकी चोट कितनी बड़ी है, इस पर अपडेट मिलना अभी बाकी है।
Virat Kohli चोट के चलते पहले वनडे से हुए बाहर
दरअसल, बीसीसीआई ने अपने एक्स हैंडल पर विराट कोहली की चोट को लेकर अपडेट दिया है। बीसीसीआई ने पोस्ट करते हुए कहा कि IND vs ENG के पहले वनडे मैच के लिए विराट चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, क्योंकि बीती रात से उनके दाएं घुटने में दर्द है।
बता दें पहले वनडे में विराट के नहीं खेलने के चलते धमाकेदार युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को वनडे डेब्यू करने का मौका मिला। उनके साथ-साथ हर्षित राणा ने भी अपना वनडे डेब्यू किया। इसके अलावा मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद आज अपना पहला वनडे मैच खेलेंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड की प्लेइंग 11: बेन डकेट, फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.