IND vs NZ Head to Head: जानिए आईसीसी नॉकआउट में किसका पलड़ा रहा है भारी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से 9 मार्च को दुबई में होगा।
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का फाइनल 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। 4 मार्च को पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, वहीं न्यूजीलैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। गौरतलब है कि दूसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड का सामना होने वाला है।
चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम ने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट, दूसरे मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट और तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को ही 44 रन से हराया था। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम ने ग्रुप स्टेज में मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश को मात दी थी लेकिन आखिरी ग्रुप मैच में उन्हें भारत ने हराया था। भारतीय टीम ने रिकॉर्ड पांचवीं और लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है, वहीं न्यूजीलैंड ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया है।
IND vs NZ H2H रिकॉर्ड आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच अभी तक 119 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 61 मैच जीते हैं और न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई हुआ था और सात मैच रद्द हुए थे। आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में दोनों टीमों का 12 बार आमना-सामना हुआ है जिसमें भारत और न्यूजीलैंड ने 6-6 मैच जीते हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीम का सिर्फ दो बार सामना हुआ है, जिसमें दोनों टीम ने एक-एक मैच जीता है।
आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट में अभी तक भारत और न्यूजीलैंड का तीन बार आमना-सामना हुआ है। 2000 चैंपियंस ट्रॉफी (आईसीसी नॉकआउट) के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराकर पहली बार खिताब जीता था। इसके बाद 2019 आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में फिर से न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से हराकर बड़ा झटका दिया। आखिरी बार दोनों टीम का नॉकआउट मैच में सामना 2023 वर्ल्ड कप में हुआ था, जहाँ भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
IND vs NZ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज:
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैचों में अभी तक भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 42 मैच में 5 शतक और 8 अर्धशतक की मदद से 1750 रन बनाये हैं। इसके बाद विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद अज़हरुद्दीन और सौरव गांगुली का नंबर आता है।
- 1. सचिन तेंदुलकर – 1750 रन
- 2. विराट कोहली – 1656 रन
- 3. वीरेंद्र सहवाग – 1157 रन
- 4. मोहम्मद अजहरुद्दीन – 1118 रन
- 5. सौरव गांगुली – 1079 रन
IND vs NZ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज:
भारत के खिलाफ खेले गए वनडे मैचों में अभी तक न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रॉस टेलर के नाम दर्ज है। रॉस टेलर ने भारत के खिलाफ 35 मैच में 3 शतक और 8 अर्धशतक की मदद से 1385 रन बनाये हैं। इसके बाद केन विलियमसन, नाथन एस्टल, स्टीफन फ्लेमिंग और मार्टिन गप्टिल का नंबर आता है।
- 1. रॉस टेलर – 1385 रन
- 2. केन विलियमसन – 1228 रन
- 3. नाथन एस्टल – 1207 रन
- 4. स्टीफन फ्लेमिंग – 1098 रन
- 5. मार्टिन गप्टिल – 925 रन
IND vs NZ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज:
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की तरफ से वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड जवागल श्रीनाथ के नाम है। श्रीनाथ ने कीवी टीम के खिलाफ 30 मैच में 51 विकेट लिए थे। श्रीनाथ के बाद अनिल कुंबले, मोहम्मद शमी, कपिल देव और ज़हीर खान का नंबर आता है।
- 1. जवागल श्रीनाथ – 51 विकेट
- 2. अनिल कुंबले – 39 विकेट
- 3. मोहम्मद शमी – 37 विकेट
- 4. कपिल देव – 33 विकेट
- 5. जहीर खान – 30 विकेट
IND vs NZ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के गेंदबाज:
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड टिम साउदी के नाम है। साउदी ने भारत के खिलाफ 25 मैच में 38 विकेट लिए हैं। उनके बाद काइल मिल्स, सर रिचर्ड हैडली, डेनियल वेटोरी और ट्रेंट बोल्ट का नंबर आता है।
- 1. टिम साउदी – 38 विकेट
- 2. काइल मिल्स – 32 विकेट
- 3. सर रिचर्ड हैडली – 27 विकेट
- 4. डेनियल वेटोरी – 27 विकेट
- 5. ट्रेंट बोल्ट – 26 विकेट
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- KKR vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 1, IPL 2025
- KKR vs RCB: भारत में कब, कहां और कैसे फ्री में देखें, IPL 2025
- टॉप 10 बल्लेबाज जिन्होंने IPL में लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके
- IPL 2025: टॉप पांच विदेशी खिलाड़ी जिनपर रहेगी सबकी निगाहें
- इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन का बड़ा कदम, फेक कबड्डी वर्ल्ड कप पर लेगा एक्शन