Khel Now logo
HomeSportsT20 WC 2024Live Score

क्रिकेट न्यूज

भारतीय टीम के सुपर-8 का शेड्यूल आया सामने, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अगले पड़ाव में इन बड़ी टीमों से होगी भिड़ंत

Published at :June 17, 2024 at 3:21 PM
Modified at :June 17, 2024 at 3:21 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


Advertisement

सुपर-8 स्टेज में भारत को ग्रुप A में रखा गया है।

भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अब तक तीनों मैचों में जीत हासिल की है, जिसके चलते वह ग्रुप A की अंक तालिका में पहले स्थान पर हैं और सुपर-8 स्टेज के लिए क्वालीफाई भी कर चुकी है। उन्होंने न्यूयॉर्क में यूएसए को हराकर यह सफलता हासिल की। अब भारत को अपना अंतिम ग्रुप मैच कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा में खेलना है।

बता दें कि, आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने से पहले 8 बड़ी टीमों को सुपर-8 की वरीयता दी थी। उन्होंने हर ग्रुप में दो बड़ी टीमों को रखा था और उन्हें सीडिंग दी थी। इसके अनुसार, ग्रुप A में भारत को A1 और पाकिस्तान को A2, ग्रुप B में इंग्लैंड को B1 और ऑस्ट्रेलिया को B2, ग्रुप C में न्यूजीलैंड को C1 और वेस्टइंडीज को C2 और ग्रुप D में दक्षिण अफ्रीका को D1 और श्रीलंका को D2 माना जाएगा। हालांकि, यदि इन सीडिंग के अनुसार कोई टीम सुपर-8 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाती है, तो उसे दूसरी क्वालीफाई करने वाली टीम रिप्लेस करेगी।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 स्टेज में कब-कब खेले जाएंगे भारत के मैच?

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 स्टेज में भारत को ग्रुप 1 में रखा गया है, जिसमें उनके साथ अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया ने क्वालीफाई किया है। सुपर-8 स्टेज में भारत को अपना पहला मैच ग्रुप C के अंक तालिका में पहले स्थान पर रहने वाली टीम (C1) यानी अफगानिस्तान से खेलना है। यह मैच 20 जून को बारबाडोस के ब्रिजटाउन में भारतीय समयानुसार रात 08:00 बजे से खेला जाएगा।

इसके अलावा, भारत को सुपर-8 स्टेज में अपना दूसरा मैच ग्रुप D की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम (D2) यानी बांग्लादेश के साथ 22 जून को एंटीगा के नॉर्थ साउंड में खेलना है, जबकि तीसरा मैच ग्रुप B के अंक तालिका में टॉप पर मौजूद टीम (B1) यानी ऑस्ट्रेलिया के साथ 24 जून को सेंट लूसिया के ग्रॉस आइलेट में खेलना है। ये सभी मुकाबले भी भारतीय समयानुसार रात 08:00 बजे से खेले जाएंगे।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 स्टेज में भारत का शेड्यूल

20 जून – अफगानिस्तान बनाम भारत, ब्रिजटाउन, बारबाडोस

22 जून – भारत बनाम बांग्लादेश , नॉर्थ साउंड, एंटीगा

23 जून – ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, ग्रॉस आइलेट, सेंट लूसिया

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement
Advertisement