पांच अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी जिनपर दलीप ट्रॉफी 2024 में रहेगी सबकी निगाहें
दलीप ट्रॉफी 2024 कई अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए बेहद अहम साबित होगा।
दलीप ट्रॉफी 2024 के साथ भारत में घरेलू सीजन की शुरूआत 05 सितंबर से होने वाली है। इस साल यह टूर्नामेंट बेहद ही खास होने वाला है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में जोनवाइज टीमों को बदलकर इंडिया A, इंडिया B, इंडिया C और इंडिया D चार टीमों को रखा गया है। इसके अलावा, पहली बार बीसीसीआई की वरिष्ठ चयन समिति ने इस टूर्नामेंट के लिए टीमों का चुनाव भी किया है।
देवधर ट्रॉफी के तर्ज पर लंबे प्रारूप में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी 2024 में कई सारे भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं कई चर्चित अनकैप्ड खिलाड़ी भी खेलते दिखेंगे, जिनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी। ये अनकैप्ड खिलाड़ी अपने अच्छे प्रदर्शन से आगामी घरेलू सीरीजों के लिए भारतीय टीम में भी शामिल हो सकते हैं। ऐसे में यहां हम आपको दलीप ट्रॉफी 2024 खेल रहे उन पांच अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी।
5. अभिमन्यु ईश्वरन
बंगाल के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन दिलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया B टीम की कप्तानी करेंगे। 28 वर्षीय घरेलू क्रिकेट के अनुभवी ने अब तक 94 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि, वह इससे पहले भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हो चुके हैं, लेकिन उन्हें अब तक अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका है।
भारतीय टीम को आगे घरेलू सरजमीं पर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमें ईश्वरन अपनी दावेदारी ठोक सकते हैं। इसीलिए, वह दिलीप ट्रॉफी 2024 के आगामी तीन मैचों में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे, ताकि बैकअप ओपनर के रूप में भारतीय टीम में अपनी जगह बना सकें।
4. मुशीर खान
भारतीय घरेलू क्रिकेट के डॉन ब्रैडमैन कहे जाने वाले सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने बड़े ही कम समय में भारतीय क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान कायम कर ली है। अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने अच्छे प्रदर्शन से अपनी छाप छोड़ने वाले मुशीर पिछले रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा के खिलाफ दोहरा शतक भी लगा चुके हैं।
उन्होंने अब तक 6 फर्स्ट क्लास मैचों में 529 रन बनाए हैं। दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया B से खेल रहे मुशीर के प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी होंगी, क्योंकि वह आने वाले समय में भारतीय टीम में अपनी जगह बना सकते हैं।
3. यश दयाल
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज यश दयाल दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया B टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने अब तक 23 फर्स्ट-क्लास मैचों में 72 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया था। यदि वह दलीप ट्रॉफी में भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखते हैं तो उन्हें आगामी टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में भी चुना जा सकता है।
2. हर्षित राणा
आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा दिलीप ट्रॉफी 2024 में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली इंडिया D टीम का हिस्सा हैं। राणा को आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के चलते ज़िम्बाब्वे टी20 सीरीज और श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका।
हालांकि, दलीप ट्रॉफी 2024 टूर्नामेंट उनके लिए बेहद ही अहम साबित होने वाला है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करके वह आगामी टेस्ट सीरीजों के लिए भारतीय टेस्ट टीम में भी जगह बना सकते हैं। 22 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज ने अब तक 7 फर्स्ट-क्लास मैचों में 28 विकेट लिए हैं।
1. नीतिश कुमार रेड्डी
आंध्र प्रदेश के युवा ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए सभी को काफी प्रभावित किया। उन्होंने पिछले सीजन इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड भी अपने नाम किया था। इसके बाद वह आंध्रा टी20 लीग 2024 में सबसे महँगे खिलाड़ी भी बने थे।
बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ-साथ प्रभावशाली तेज गेंदबाजी करने का दमखम रखने वाले रेड्डी को जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी चुना गया था, लेकिन फिटनेस समस्याओं के चलते उन्हें बाहर कर दिया गया था। हालांकि, फास्ट बॉलिंग आलराउंडर होने के चलते दलीप ट्रॉफी 2024 में उनके प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की नजरें विशेष रूप से उन पर टिकी रहेंगी।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11: जयपुर पिंक पैंथर्स vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: मैं बस खेलने का आनंद ले रहा हूं, तेलुगू टाइटंस के कप्तान पवन सहरावत ने दिया बड़ा बयान
- PKL 11: अजित चौहान भविष्य के सुपरस्टार हैं, यू मुम्बा के कोच ने युवा स्टार की तारीफों के बांधे पुल
- HAR vs GUJ Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 40, PKL 11
- BEN vs DEL Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 39, PKL 11
- PKL 11: जयपुर पिंक पैंथर्स vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: मैं बस खेलने का आनंद ले रहा हूं, तेलुगू टाइटंस के कप्तान पवन सहरावत ने दिया बड़ा बयान
- PKL 11: अजित चौहान भविष्य के सुपरस्टार हैं, यू मुम्बा के कोच ने युवा स्टार की तारीफों के बांधे पुल
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 38 तक
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs गुजरात जायंट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें