वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले पांच भारतीय बल्लेबाज

भारत की तरफ से वनडे में तीन बल्लेबाजों ने 30 से ज्यादा शतक लगाया है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट को काफी दिग्गज बल्लेबाज दिए हैं और कई खिलाड़ियों के नाम बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। वनडे क्रिकेट में अगर सबसे ज्यादा रन की बात करें तो ये रिकॉर्ड महान सचिन तेंदुलकर के नाम है और अगर सबसे ज्यादा शतक की बात करें तो इसका विश्व रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। इसके अलावा भी काफी वनडे रिकॉर्ड ऐसे हैं जो भारतीय खिलाड़ियों के नाम है।
वनडे क्रिकेट में अभी तक 15 बल्लेबाजों ने 20 से ज्यादा शतक लगाया है और उसमें भारत के चार बल्लेबाज मौजूद हैं। वहीं 30 या उससे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विश्व के चार बल्लेबाजों में तीन बल्लेबाज भारत के हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में अगर टॉप तीन बल्लेबाजों को देखें तो वह सभी भारतीय बल्लेबाज ही हैं।
तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको उन टॉप पांच बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं।
5. शिखर धवन – 17 शतक

भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में शिखर धवन पांचवें स्थान पर हैं। शिखर धवन ने अपने वनडे करियर में 167 मैच खेले और उसमें उन्होंने 164 पारियों में 17 शतक की मदद से 6793 रन बनाये। धवन ने वनडे क्रिकेट का अपना पहला शतक 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था और 114 रन की पारी खेली थी। वनडे में अगर सर्वाधिक स्कोर की बात करें तो उन्होंने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 143 रन की पारी खेली थी।
4. सौरव गांगुली – 22 शतक

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का वनडे करियर काफी शानदार रहा था और भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वह चौथे स्थान पर हैं। गांगुली ने 308 वनडे मैचों की 297 पारियों में 22 शतक की मदद से 11221 रन बनाये। गांगुली ने वनडे का अपना पहला शतक 1997 में श्रीलंका के खिलाफ लगाया था और 113 रन की पारी खेली थी। वनडे में सौरव गांगुली का सर्वाधिक स्कोर भी श्रीलंका के ही खिलाफ आया था और 1999 वर्ल्ड कप में उन्होंने 183 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।
3. रोहित शर्मा – 32 शतक

भारतीय टीम के मौजूदा वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 32 शतक लगाया है और सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। रोहित ने अभी तक 267 वनडे की 259 पारियों में 10987 रन बनाये हैं और उसमें तीन दोहरे शतक भी शामिल हैं। रोहित ने अपना पहला वनडे शतक 2010 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ लगाया था और 114 रन की पारी खेली थी। वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के ही नाम है, जब उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।
2. सचिन तेंदुलकर – 49 शतक

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम काफी समय तक वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड रहा और सबसे ज्यादा रन का विश्व रिकॉर्ड अभी भी उनके ही नाम है। सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट के 463 मैचों की 452 पारियों में 49 शतक की मदद से 18426 रन बनाये और उसमें एक दोहरा शतक भी शामिल था। सचिन ने अपना पहला वनडे शतक 1994 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था और 110 रनों की पारी खेली थी।
वनडे क्रिकेट के इतिहास का पहला दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन के ही नाम है, जब उन्होंने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 200 रन बनाये थे और यह उनका वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर भी था।
1. विराट कोहली – 51 शतक

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने अपने वनडे करियर का 51वां शतक लगाया। विराट कोहली ने अभी तक 298 मैचों की 286 पारियों में 14,085 रन बनाए हैं। कोहली ने अपना पहला वनडे शतक 2009 में श्रीलंका के खिलाफ लगाया था और 107 रनों की पारी खेली थी।
वनडे में विराट कोहली का सर्वाधिक स्कोर 183 का है और यह उन्होंने 2012 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ लगाया था।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- DC vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 4, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप), सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप) तीसरे मैच के बाद, CSK vs MI
- CHE vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 3, IPL 2025
- IPL 2025: सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप), सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप) पहले मैच के बाद, KKR vs RCB
- CSK vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 3, IPL 2025