टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट
अब तक तीन भारतीय गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने का कारनामा किया है।
क्रिकेट का एक लंबा इतिहास है, जिसकी शुरुआत टेस्ट क्रिकेट के साथ ही हुई थी। साल 1877 में इतिहास का पहला टेस्ट मैच खेला गया, जिसके बाद ये सफर लगातार जारी है। अब तक के 147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की एक बहुत ही लंबी लिस्ट है। एक गेंदबाज के लिए लगातार 3 गेंद में 3 विकेट लेने का बहुत ही खास अहसास होता है। टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में ऐसा कारनामा अब तक 45 बार हो चुका है। जिसमें से 4 ही ऐसे गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने इस काम को 2-2 बार अंजाम दिया है।
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में कुछ भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजों के नाम भी शामिल हैं। भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 1932 में खेला, इसके बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत ने अब तक 92 साल का सफर पूरा कर लिया है। इस दौरान भारत की तरफ से सिर्फ 3 ही गेंदबाज ऐसे हैं जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में हैट्रिक लेने का कमाल किया है। तो चलिए आपको टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारत के हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों के बारे में बताते हैं।
1. हरभजन सिंह बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारतीय क्रिकेट इतिहास की पहली हैट्रिक साल 2001 में देखने को मिली। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने भारत के लिए हैट्रिक लेने का कारनामा कर इतिहास बनाया था। भारत के सबसे सफलतम ऑफ स्पिन गेंदबाजों में से एक हरभजन सिंह ने साल 2000-2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक लेने का कमाल किया था।
कोलकाता को ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान भज्जी ने 72वें ओवर में लगातार 3 गेंद में रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वॉर्न को चलता कर इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा दिया। इसके साथ ही हरभजन सिंह टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए हैट्रिक करने वाले पहले गेंदबाज बने।
2. इरफान पठान बनाम पाकिस्तान
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय फैंस को अपने गेंदबाज के द्वारा हैट्रिक का कमाल देखने के लिए ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा। क्योंकि ये पल 6 साल बाद ही आ गया, जब पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भारत के लिए दूसरी हैट्रिक करने के कीर्तिमान को अंजाम दिया। साल 2006 में कराची में खेले गए भारत-पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच के पहले ही दिन इरफान पठान ने पहले ही ओवर में पाकिस्तानी बल्लेबाजी को झकझोर दिया।
इरफान पठान ने पहले ही ओवर की अंतिम 3 गेंद में लगातार 3 विकेट झटके। उन्होंने सलमान बट्ट, यूनिस खान और मोहम्मद युसुफ को चलता कर हैट्रिक पूरी की। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज किया।
3. जसप्रीत बुमराह बनाम वेस्टइंडीज
टीम इंडिया के मौजूदा वक्त के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस लिस्ट में अपना नाम रखते हैं। भारतीय टीम के इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने इस वक्त तहलका मचाए रखा है। बुमराह ने भी टेस्ट में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बुमराह ने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंगस्टन में खेले गए टेस्ट मैच में लगातार 3 गेंदों पर 3 विकेट हासिल किए थे।
बता दें इस मैच वेस्टइंडीज की पहली पारी के 9वें ओवर में ही बुमराह ने विंडीज के बल्लेबाज डैरेन ब्रावो, शरामह ब्रूक्स और रोस्टन चेज को लगातार 3 गेंदों पर पैवेलियन भेजकर भारत के लिए टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने। इसके बाद से अब तक भारत के लिए ये कमाल कोई गेंदबाज नहीं कर सका है।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार