Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट

Published at :September 13, 2024 at 8:45 PM
Modified at :September 13, 2024 at 8:45 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में अब तक 58 दोहरे शतक लगाए जा चुके हैं।

भारतीय टीम ने साल 1932 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था, तब से लेकर अब तक 25 अलग-अलग बल्लेबाज दोहरा शतक लगा चुके हैं। भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है, जिन्होंने अब तक 7 दोहरे शतक लगाए हैं और वह अब भी टेस्ट क्रिकेट में सक्रिय हैं।

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारत की ओर से दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज पॉली उमरीगर थे, जिन्होंने भारत के टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत करने के लगभग 22 सालों बाद यानी 1955 में यह कारनामा किया था। भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में अब तक 58 दोहरे शतक लगाए जा चुके हैं, जिसमें दो बल्लेबाजों ने मिलकर 3 तिहरे शतक भी लगाए हैं। यहां हम आपको टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची बताने जा रहे हैं।

1. पॉली उमरीगर

पॉली उमरीगर भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थे। उन्होंने 1955 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में 223 रनों की पारी खेली थी, जो उनके टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी के साथ-साथ एकमात्र दोहरा शतक भी था।

2. वीनू मांकड़ (2)

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर वीनू मांकड़ ने अपने टेस्ट करियर में दो दोहरे शतक लगाए थे। उन्होंने साल 1955 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बॉम्बे (अब मुंबई) में खेले गए टेस्ट मैच में 223 और 1956 में उसी टीम के खिलाफ मद्रास में खेले गए टेस्ट मैच में 231 रनों की पारी खेली थी।

3. मंसूर अली खान पटौदी

नवाब पटौदी के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान मंसूर अली खान पटौदी ने साल 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में 230* रनों की पारी खेली थी।

4. दिलीप सरदेसाई (2)

पूर्व भारतीय बल्लेबाज दिलीप सरदेसाई ने अपने टेस्ट करियर में दो दोहरे शतक जड़े थे। उन्होंने साल 1964 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बॉम्बे (अब मुंबई) में खेले गए एक टेस्ट मैच में 200* और 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका में इंग्लैंड के खिलाफ 212 रनों की पारी खेली थी।

5. सुनील गावस्कर (4)

पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 4 दोहरे शतक लगाए थे। उन्होंने साल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद में खेले गए टेस्ट मैच में 220, साल 1978 में बॉम्बे (अब मुंबई) में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 205 रन, साल 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ केनिंगटन में 221 रन और 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मद्रास में 236* रनों की पारी खेली थी।

6. गुंडप्पा विश्वनाथ

पूर्व भारतीय बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ ने साल 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ मद्रास में खेले गए टेस्ट मैच में 222 रनों की पारी खेली थी।

7. अंशुमान गायकवाड़

पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंशुमान गायकवाड़ ने साल 1983 में पाकिस्तान के खिलाफ जालंधर में खेले गए टेस्ट मैच में 201 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने उस मुकाबले में 652 मिनट और 426 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था, जो टेस्ट ही नहीं बल्कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास का सबसे धीमा दोहरा शतक भी है। गायकवाड़ ने उस मुकाबले में 671 मिनट तक क्रीज पर समय बिताया था।

8. संजय मांजरेकर

पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने साल 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में खेले गए टेस्ट मैच में 218 रनों की पारी खेली थी।

9. रवि शास्त्री

पूर्व भारतीय बल्लेबाज रवि शास्त्री ने साल 1992 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में 226 रनों की पारी खेली थी।

10. विनोद कांबली (2)

पूर्व भारतीय बल्लेबाज विनोद कांबली ने अपने टेस्ट करियर में कुल दो दोहरे शतक लगाए थे। उन्होंने साल 1992 में जिम्बाब्वे के खिलाफ दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में 227 और साल 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए टेस्ट मैच में 224 रनों की पारी खेली थी।

11. नवजोत सिद्धू

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज नवजोत सिद्धू ने साल 1997 में वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद में खेले गए टेस्ट मैच में 201 रनों की पारी खेली थी।

12. सचिन तेंदुलकर (6)

पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 6 शतक लगाए थे। उन्होंने साल 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए टेस्ट मैच में 217 रन, साल 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ नागपुर में खेले गए टेस्ट मैच में 201* रन, साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में 248* रन, साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में 203 रन और साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में 214 रनों की पारी खेली थी।

13. राहुल द्रविड़ (5)

पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में कुल 5 दोहरे शतक जड़े थे। उन्होंने साल 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में 200* रन, साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ लंदन में 217 रन, साल 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में 222 रन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में 233 रन और साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में 270 रनों की पारी खेली थी।

14. वीरेंद्र सहवाग (6)

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में कुल 6 दोहरे शतक लगाए थे, जिसमें दो बार 300+ रनों की पारी शामिल थी। उन्होंने साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में 309 रन, साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए टेस्ट मैच में 201 रन, साल 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में 254 रन, साल 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में 319 रन, श्रीलंका के खिलाफ गाल में 201* रन और साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में 239 रनों की पारी खेली थी।

15. वसीम जाफर (2)

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपने करियर में कुल 2 दोहरे शतक लगाए थे। उन्होंने साल 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा में खेले गए टेस्ट मैच में 212 रन और साल 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ कोलकाता में खेले गए टेस्ट मैच में 202 रनों की पारी खेली थी।

16. सौरव गांगुली

पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज एवं पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने साल 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए टेस्ट मैच में 239 रनों की पारी खेली थी।

17. गौतम गंभीर

पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में 206 रनों की पारी खेली थी।

18. वीवीएस लक्ष्मण

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में 200* रनों की पारी खेली थी।

19. चेतेश्वर पुजारा (3)

अनुभवी भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 3 दोहरे शतक लगाए हैं। उन्होंने साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए टेस्ट मैच में 206* रन, साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में 204 रन, साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में 202 रनों की पारी खेली थी।

20. एमएस धोनी

पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज एवं पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच में 224 रनों की पारी खेली थी।

21. विराट कोहली (7)

अनुभवी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली 7 दोहरे शतकों के साथ टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में 235 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में 211 रन, वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा में 200 रन, साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली में 243 रन और नागपुर में 213 रन, बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में 204 रन, साल 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे में खेले गए टेस्ट मैच में 254 रनों की पारी खेली थी।

22. करुण नायर

करुण नायर भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच में 303* रनों की शानदार पारी खेली थी।

23. मयंक अग्रवाल (2)

भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपने अब तक के टेस्ट करियर में दो दोहरे शतक लगाए हैं। उन्होंने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर में और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए टेस्ट मैच में 215 रनों की पारी खेली थी।

24. रोहित शर्मा

भारत के सलामी बल्लेबाज एवं वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले गए टेस्ट मैच में 212 रनों की पारी खेली थी।

25. यशस्वी जायसवाल (2)

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर में अब तक दो दोहरे शतक लगाए हैं। उन्होंने साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए टेस्ट मैच में 209 और राजकोट में खेले गए टेस्ट मैच में 214 रनों की पारी खेली थी।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement