PBKS vs GT: Fantasy XI Tips, कप्तान किसे चुनें, प्लेइंग 11

इन खिलाड़ियों को ड्रीम 11 में चयनित करके बनाएँ एक मजबूत टीम
IPL 2023 का 18वाँ मैच 13 अप्रैल को Punjab Kings और Gujarat Titans के बीच शाम 7:30 बजे से मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हार कर आ रही है और वह इस मुकाबले में जीत हासिल करने की ओर देखेंगी।
Punjab Kings vs Gujarat Titans मैच विवरण:
पंजाब किंग्स को पिछले सीजन 14 में से 7 मुकाबलों में जीत मिली थी और वह प्लेऑफ में नहीं पहुंच सके थे। इसके अलावा, गुजरात टाइटंस अपने पहले ही सीजन में आईपीएल चैंपियन बनी थी। अब जहां एक और शिखर धवन की कप्तानी में पंजाब को इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद होगी तो वहीं दूसरी ओर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टाइटंस इस सीजन अपने खिताब को बचाना चाहेगी।
Punjab Kings (PBKS):
पंजाब किंग्स ने इस सीजन शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की थी जिसमें सलामी बल्लेबाज एवं कप्तान शिखर धवन ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। उनके अलावा प्रभ्सिमरन सिंह ने शुरुआती दोनों मैचों में सभी को प्रभावित किया था। हालांकि पिछले मैच में धवन के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सका।
पंजाब किंग्स की गेंदबाजी लाइन अप में अर्शदीप सिंह, नाथन इल्लिस और राहुल चाहर जैसे शानदार गेंदबाज शामिल है। इन तीनों गेंदबाजों ने पिछले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। इस मैच में उनसे और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी क्योंकि मोहाली का मैदान बल्लेबाजों के लिए अधिक मददगार होता है।
इसके अलावा पिछले मैच में मैथ्यू शॉर्ट ने आईपीएल डेब्यू किया था, लेकिन वह मात्र 1 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए थे। टीम मैनेजमेंट उन्हें एक और मौका देना चाहेगी और उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। उनके अलावा ऑलराउंडर सैम करन और सिकंदर रजा से भी यह उम्मीद रहेगी कि वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में अच्छा योगदान दें।
Gujarat Titans (GT):
गुजरात टाइटंस को पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अंतिम ओवर में अविश्वसनीय हार का सामना करना पड़ा था। अंतिम 5 गेंदों पर टाइटंस को 27 रन डिफेंड करने थे, लेकिन KKR के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने यश दयाल के खिलाफ 5 लगातार छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी थी। हालांकि, इस हार के बावजूद भी गुजरात टाइटंस के हौसले नहीं डगमगाए होंगे।
क्योंकि उस मैच में यश दयाल के अलावा अन्य सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था और उन्होंने महत्वपूर्ण समय पर विकेट भी लिया था। राशिद खान अपनी टीम के लिए हमेशा से ही गेमचेंजर रहे हैं, क्योंकि वह बल्लेबाजी और निचले क्रम में आकर गेंदबाजी में शानदार योगदान देते हैं।
बल्लेबाजी विभाग की बात करें तो उनके पास टॉप ऑर्डर में शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा जैसे बल्लेबाज हैं। इसके बाद मध्यक्रम में साईं सुदर्शन हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, राहुल तेवतिया और अभिनव मनोहर जैसे शानदार बल्लेबाज मौजूद हैं। इसके अलावा गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद शमी राशिद खान, अल्जारी जोसेफ और जोशुआ लिटिल जैसे बेहतरीन गेंदबाज उपलब्ध है।
मैच का विवरण:
टूर्नामेंट: इंडियन प्रीमियर लीग 2023
मैच: 18
टीमें: Punjab Kings vs Gujarat Titans
स्थान: पीसीए आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली
तारीख: 13 अप्रैल 2023
समय: भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे
IPL में PBKS vs GT हेड टू हेड रिकॉर्ड:
कुल मैच- 02
Punjab Kings (PBKS) जीता- 01
Gujarat Titans (GT) जीता- 01
PBKS vs GT मैच की भविष्यवाणी
मोहाली के मैदान पर पंजाब किंग्स इस मैच को जीतने की दावेदार रहेगी, क्योंकि उनके पास कई सारे लोकल खिलाड़ी भी हैं जिनके पास यहां पर खेलने का पर्याप्त अनुभव है। हालांकि, गुजरात टाइटंस को भी कम नहीं आंका जा सकता है।
PBKS vs GT मौसम और पिच रिपोर्ट:
मौसम की रिपोर्ट: मौसम विभाग के पूर्वानुमानों की मानें तो मैच के दौरान मोहाली का तापमान 23.9 ℃ होगा। हालांकि, उस दौरान 88% नमी रहेगी, जबकि बारिश की संभावना 13% है।
पिच रिपोर्ट: मोहाली का मैदान बल्लेबाजों के लिए अधिक मददगार रहता है, क्योंकि इसकी बाउंड्री छोटी है। आईपीएल में इस मैदान पर सीएसके टीम 240 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बना चुकी है। लेकिन फिर भी यहाँ पिछले कुछ मैचों में गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती दिख रही है। यहाँ पर आईपीएल में पहली पारी का औसत स्कोर 166 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 155 है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
Punjab Kings (PBKS) की संभावित प्लेइंग इलेवन: प्रभसिमरन सिंह (wk), शिखर धवन (c), मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, सैम करन, शाहरुख खान, नाथन इल्लिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
Gujarat Titans (GT) की संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, शिवम मावी।
Punjab Kings (PBKS) vs Gujarat Titans (GT) फैंटेसी टीम नंबर 1:
विकेटकीपर: प्रभसिमरन सिंह
बल्लेबाज: शिखर धवन, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, डेविड मिलर
ऑलराउंडर: सैम करन, हार्दिक पांड्या
गेंदबाज: राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह
फैंटेसी XI टीम के लिए कप्तान/उप कप्तान की पसंद:
कप्तान- शिखर धवन
उप-कप्तान- शुभमन गिल
Punjab Kings (PBKS) vs Gujarat Titans (GT) फैंटेसी टीम नंबर 2:
विकेटकीपर: प्रभसिमरन सिंह
बल्लेबाज: शिखर धवन, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन
ऑलराउंडर: सैम करन, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर
गेंदबाज: राशिद खान, मोहम्मद शमी, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह
फैंटेसी XI टीम के लिए कप्तान/उप कप्तान की पसंद:
कप्तान: साईं सुदर्शन
उप-कप्तान: शिखर धवन
- RR vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 36, IPL 2025 (Indian T20 League)
- GT vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 35, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में रिटायर्ड आउट हुए सभी बल्लेबाजों की लिस्ट
- RCB vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 34, IPL 2025 (Indian T20 League)
- MI vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 33, IPL 2025 (Indian T20 League)