क्रिकेट न्यूज

IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 9वें मैच के बाद, GT vs MI

Published at :March 30, 2025 at 1:30 AM
Modified at :March 30, 2025 at 1:30 AM
Post Featured

आईपीएल 2025 के नौवें मैच में GT ने MI को 36 रनों से हराया।

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 9वां मुकाबला शनिवार को अहमदाबाद में खेला गया। गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटंस ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को 36 रन से मात देकर इस सीजन की पहली जीत हासिल की। गुजरात के लिए इस मैच में साई सुदर्शन (63 रन) और प्रसिद्ध कृष्णा (2 विकेट) ने शानदार प्रदर्शन किया।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने साई सुदर्शन (41 गेंद 63 रन), जोस बटलर 39 और शुभमन गिल के 38 रनों की मदद से 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन ही बना सकी।

IPL 2025 पॉइंट्स टेबल:

IPL 2025 Points Table

GT और MI के मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में फिर से बदलाव देखने को मिला है। जहां अब गुजरात टाइटंस ने जबरदस्त छलांग लगाई और 9वें नंबर से सीधे तीसरे नंबर पर आ गए। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम इस हार के बाद 8वें से 9वें नंबर पर खिसक गई है। टॉप चार टीमों की बात करें तो इसमें आरसीबी 2 मैच में 4 अंक के साथ पहले पायदान पर है। वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम है तो वहीं चौथे स्थान पर पंजाब किंग्स है।

IPL 2025: सबसे ज्याद रन (ऑरेंज कैप)

आईपीएल 2025 का 9वां मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच के खत्म होने के बाद सबसे ज्यादा रनों की लिस्ट में लखनऊ सुपरजायंट्स के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन सबसे आगे हैं। उनके नाम 2 मैच में 145 रन हैं। इसके बाद दूसरे स्थान पर अब गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन 2 मैच में 137 रन के साथ आ गए हैं।

तीसरे पर लखनऊ सुपरजायंट्स के बल्लेबाज मिचेल मार्श हैं उन्होंने 2 मैच में 124 रन बनाए हैं। इसके बाद ऑरेंज आर्मी के बल्लेबाज ट्रेविस हेड 114 रन के साथ चौथे और ईशान किशन 106 रन के साथ पांचवें स्थान पर हैं।  

आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज:

  • 1. निकोलस पूरन (LSG) – 145 रन
  • 2. साई सुदर्शन (GT) – 137 रन
  • 3. मिचेल मार्श (LSG) – 124 रन
  • 4. ट्रेविस हेड (SRH) – 114 रन
  • 5. ईशान किशन (SRH) – 106 रन

IPL 2025: सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप)

आईपीएल 2025 के 9वें मैच के बाद मोस्ट विकेट टेकर लिस्ट में ज्यादा कुछ बदलाव देखने को नहीं मिला। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो सीएसके के फिरकी गेंदबाज नूर अहमद 2 मैच में 7 विकेट के साथ टॉप पर कायम हैं। तो वहीं इसके बाद LSG के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर 2 मैच में 6 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं। इसके बाद लिस्ट में तीसरे पर आरसीबी के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का नाम है। उन्होंने 2 मैच में 4 विकेट झटके हैं।

चौथे पर चेन्नई सुपर किंग्स के खलील अहमद उन्होंने 2 मैच में 4 विकेट हासिल किए हैं। इसके बाद गुजरात टाइटंस के स्पिन गेंदबाज साई किशोर हैं उन्होंने 2 मैच में 4 विकेट लिए हैं।   

IPL 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज:

  • 1.  नूर अहमद (CSK) – 7 विकेट  
  • 2. शार्दुल ठाकुर (LSG) – 6 विकेट
  • 3. जोश हेजलवुड (RCB) – 5 विकेट
  • 4. खलील अहमद (CSK) – 4 विकेट
  • 5. साई किशोर (GT) – 4 विकेट

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Advertisement
Hi there! I'm Khel Snap! 🚀